Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Heatwave: राजौरी में गर्मी ने तोड़े रिकॉर्ड, 40 डिग्री पार पहुंचा तापमान; लोगों का हाल बेहाल

    Updated: Sun, 08 Jun 2025 08:16 PM (IST)

    राजौरी में भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं। तेज धूप से बचने के लिए छाते का इस्तेमाल कर रहे हैं और शीतल पेयजल की दुकानों पर भीड़ लग रही है। कुछ दिनों पहले बारिश से राहत मिली थी लेकिन गर्मी फिर से बढ़ गई है। तापमान 40 डिग्री तक पहुंचने से लोग जूस और ठंडा पानी पीकर राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं।

    Hero Image
    राजौरी में गर्मी से बचने के लिए छाता लेकर गुजरते स्थानीय लोग। (फोटो- जागरण)

    जागरण संवाददाता, राजौरी। नगर में एक बार फिर से गर्मी अपना प्रचंड दिखा रही है। इस कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दिन के समय धूप से बचने के लिए लोग छाते का उपयोग कर रहे। वहीं शीतल पेयजल बेचने वालों के पास भी लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंद रोज पहले क्षेत्र में हुई बारिश से लोगों को एक दिन गर्मी से राहत मिली थी। लेकिन, उसके बाद फिर से सूर्य देव ने अपने तेवर कड़े कर लिए है। लोग फिर से बारिश की कामना करते हुए नजर आ रहे हैं।

    स्थानीय निवासी नरेश बाली, विजय कुमार, विनोद शर्मा आदि ने कहा की इससे पहले राजौरी में इस तरह की गर्मी नहीं होती थी, लेकिन इस बार पारा अधिक चढ़ रहा है। इससे हर कोई परेशान नजर आ रहा है। गर्मी के कारण बाजारों में कारोबार भी पूरी तरह से लगभग ठप सा हो चुका है। व्यापारी वर्ग भी खासा परेशान हो रहा है।

    स्थानीय लोगों के अनुसार इस बार गर्मी ने अपने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए है। पहली बार राजौरी का पारा चालीस डिग्री तक पहुंचा है। लोग जूस और गन्ने के रस के साथ- साथ ठंडा पानी पी रहे हैं, ताकि उन्हें किसी तरीके से ठंडक महसूस हो सके। लोग सुबह शाम इंद्र देव से फिर से जोरदार बारिश की प्रार्थना कर रहे हैं।