Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू के राजौरी में आवारा कुत्तों का आतंक, 20 से ज्यादा लोगों को काटा; अब प्रशासन ने लिया एक्शन

    Updated: Sun, 10 Aug 2025 06:36 PM (IST)

    राजौरी शहर में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ गया है। रविवार को कुत्तों ने बीस से अधिक लोगों को काट लिया जिससे शहर में दहशत फैल गई। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से कुत्तों को पकड़ने की मांग की है जिसके बाद जिला सचिवालय ने कुत्तों को पकड़ने के आदेश जारी किए हैं और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।

    Hero Image
    आवारा कुत्तों ने बीस से अधिक लोगों को काटा, प्रशासन ने दिए कुत्ताें को पकड़ने के आदेश (file photo)

    जागरण संवाददाता, राजौरी। राजौरी शहर में पिछले कुछ दिनों से पागल कुत्तों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हो चुकी है, लेकिन इन कुत्तों को पकड़ने के लिए कोई भी कार्रवाई नहीं हो रही थी जिसका परिणाम यह हुआ की रविवार को आवारा कुत्तों ने बस अड्डे के साथ साथ बेला क्षेत्र में बीस से अधिक लोगों को काट खाया है। जिसके बाद जिला प्रशासन ने इन कुत्तों को पकड़ने के लिए आदेश जारी कर दिया है और लोगाें से सावधान रहने की सलाह भी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थानीय निवासी मुहम्मद रहमान, अशोक कुमार, आजाद राहत, नसीब अहमद आदि ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से आवारा कुत्तों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है।

    बीस लोगों को बनाया अपना शिकार

    अब यह कुत्ते लोगों को काटने लगे है। उन्होंने बताया कि रविवार को पुराने बस अड्डे व बेला क्षेत्र में इन कुत्तों ने राह चलते लोगों के साथ साथ बाइक सवार लोगों को काटा है जिनकी संख्या में बीस से अधिक है। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज में लाया गया है और कुछ निजी क्लीनिक से उपचार करवा रहे है।

    हम लोग पिछले लंबे समय से इन कुत्तों को पकड़ कर शहर से बाहर करने की मांग कर रहे है, लेकिन हमारी एक ही नहीं सुनी जा रही है। अब तो लोगों की जान के लिए भी यह कुत्ते खतरा बन चुके है और मवेशियों के लिए भी। अगर इनमें से कोई कुत्ता पागल हुआ तो खतरा और अधिक हो जाएगा।

    जिला सचिवालय ने जारी किए आदेश

    वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला सचिवालय से आदेश जारी किया गया है जिसमें पशु चिकित्सालय की टीम के साथ साथ नगर परिषद व पुलिस को कहा गया है कि जल्द से जल्द कुत्तों को पकड़े ताकि लोग सुरक्षित रह सके। जिन लोगों को कुत्तों ने काटा है वह अपना बेहतर उपचार करवाए और उपचार के लिए मेडिकल कालेज में आए। इसके अलावा जिन क्षेत्रों में अधिक कुत्ते सड़कों, गलियों में घूम रहे है उन क्षेत्रों में सावधानी के साथ जाए।