राजौरी बस स्टैंड के बीच गाड़ी खड़ी कर आराम फरमाने निकल गए टैफिक पुलिस अधिकारी-जवान, वीडियो वायरल होने पर यह दी सफाई
राजौरी के सलानी बस स्टैंड पर ट्रैफिक पुलिस की गाड़ी गलत तरीके से खड़ी होने से लंबा जाम लग गया। वीडियो वायरल होने पर लोगों ने नाराजगी जताई। नागरिकों ने कहा कि पुलिस की लापरवाही से उन्हें परेशानी हुई। डीएसपी ट्रैफिक ने चेकिंग के दौरान गाड़ी खड़ी करने की बात कही पर लोगों ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।

जागरण संवाददाता, राजौरी। राजौरी शहर के सलानी बस स्टैंड क्षेत्र में बुधवार को एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जब ट्रैफिक पुलिस की ही गाड़ी गलत तरह से खड़ी पाई गई।
ट्रैफिक पुलिस की इस दबंगाई की वजह से वहां वाहनों का लंबा जाम लग गया और जब किसी चालक ने यह वीडियो इंटरनेट पर वायल कर दिया तो ट्रैफिक पुलिस अपनी सफाई देती नजर आ रही है।
दरअसल इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है है कि ट्राफिक पुलिस वाहन के कारण मुख्य मार्ग पर लंबा जाम लग गया। जिसकी वजह से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें- कश्मीर में कालीन बुनकर की हत्या करने वाले हिजबुल आतंकी को 32 वर्ष बाद सजा, मिला आजीवन कारावास
स्थानीय लोगों का कहना है कि करीब एक घंटे तक वाहन जाम में फंसे रहे। गाड़ियों के लगातार बजते हॉर्न से माहौल असहनीय हो गया, लेकिन इस दौरान एक भी ट्रैफिक कर्मी मौके पर गाड़ी हटाने नहीं पहुंचा।
ट्रैफिक पुलिस की यह कार्रवाई शर्मनाक
वीडियो बनाने वाले युवक ने नाराजगी जताते हुए कहा कि अगर ट्रैफिक पुलिस की गाड़ी ही लोगों के लिए मुसीबत बने तो आम आदमी किससे प्रशासन कानून पालन की उम्मीद रखती है, वह उनकी बात क्यों मांगे।
आम जनता की गाड़ी अगर गलत पार्किंग में मिल जाए तो तुरंत चालान किया जाता है, लेकिन पुलिस खुद नियम तोड़े तो कोई कार्रवाई क्यों नहीं होती। वहीं एक अन्य नागरिक पवन कुमार ने कहा हम रोजाना ट्रैफिक नियमों का पालन करते हैं, लेकिन यह शर्मनाक है कि ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही से पूरा बस स्टैंड जाम में फंस गया।
डीएसपी ट्रैफिक ने दी सफाई-चेकिंग के दौरान खड़ा किया गया था वाहन
इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए डीएसपी ट्रैफिक राजौरी शिव कुमार ने बताया कि जिले की पुलिस के साथ संयुक्त ट्रैफिक चेकिंग की जा रही थी, उसी दौरान वाहन वहां खड़ा किया गया था। पर जनाब अगर वाहन को खड़ा करना था तो उस जगह खड़ा किया जाता यहां से अन्य वाहन आसानी से गुजर सकते, लेकिन डीएसपी साहिब तो मात्र नाके लगाने तक ही सीमित है, इसके अलावा इन्हें कुछ भी लेना देना नहीं है। क्योंकि नाकों से मोटी कमाई जो होती है।
लोगों ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
वायरल वीडियो ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। बड़ा सवाल यह है कि जब नाका लगाया गया था तो एक घंटे तक किसी ट्रैफिक कर्मी ने गाड़ी साइड क्यों नहीं की और जब ट्रैफिक पुलिस की ही गाड़ी जाम की वजह बनी तो मौके पर मौजूद जिम्मेदार अधिकारी कार्रवाई करने में क्यों नाकाम रहे। इस घटना के बाद लोगों ने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
नागरिकों का कहना है कि अगर पुलिस खुद नियमों का उल्लंघन करेगी, तो आम जनता पर सख्ती करने का कोई औचित्य नहीं बचता। लोगों का साफ कहना है कि इस तरह की लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।