कश्मीर के पांपोर लित्रबल में पानी में पलटी नौंका, एक श्रमिक की मौत, झरने में नहाते युवक डूबा
कश्मीर में आज दो अलग-अलग हादसों में दो लोगों की दुखद मौत हो गई। पांपोर में झेलम नदी में नाव पलटने से एक रेत मजदूर डूब गया जिसकी पहचान खुर्शीद अहमद भट के रूप में हुई। वहीं उड़ी सेक्टर के नांबलान में एक युवक मोहम्मद इरफान राथर झरने में नहाते समय डूब गया।

जागरण संवाददाता, श्रीनगर। कश्मीर संभाग में आज बुधवार को हुए दो दर्दनाक हादसों में दो लोगों की जान चली गई। पहली घटना पांपोर लित्रबल की है, जहां नौंका में बैठ रेत भर रहे तीन श्रमिक अचानक नांव पलट जाने की वजह से डूब गए। स्थानीय लोगों की मदद से दो को तो बचाव लिया गया परंतु एक की मौत हो गई। दूसरी घटना उड़ी सेक्टर के नांबलान की है, जहां एक युवक झरने में नहाते हुए डूब गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुबह पांपोर के लित्राबल के पास झेलम नदी में रेत निकालने के काम के दौरान तीन रेत खोदने वालों से भरी एक नाव पलट गई। अधिकारियों के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब ये लोग नदी के बीचोंबीच रेत खोद रहे थे।
यह भी पढ़ें- राष्ट्रीय स्तर पर अमेरिकी कृषि उत्पादों के बहिष्कार पर हो रहा विचार, भारतीय किसान संघ ने दी यह चेतावनी
स्थानीय सूत्रों ने बताया कि दो मज़दूरों को स्थानीय लोगों और साथी मजदूरों ने तुरंत बचा लिया जबकि तीसरा मजदूर जिसकी पहचान कुलगाम के दमहाल के चेक रणबीर पोरा निवासी खुर्शीद अहमद भट के रूप में हुई है, नदी में डूब गया।
स्थानीय लोगों की मदद से बचाव दल ने उसके शव को निकालने के लिए अभियान शुरू कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब रेत के अधिक भार और पानी के तेज बहाव के कारण नाव अस्थिर हो गई। पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर मौजूद हैं और तलाशी अभियान जारी रखे हुए हैं। अभी तक शव का पता नहीं चल पाया है।
झरने में नहाते हुए युवक डूबा
इसी बीच उड़ी सेक्टर में नांबलान में बुधवार को ही श्रीनगर का एक युवक झरने में नहाते समय डूब गया। पुलिस ने सभी कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद दिवंगत का पार्थिव शरीर उसके परिजनों के हवाल कर दिया है।
यहां मिली जानकारी के अनुसार, श्रीनगर से कुछ लोग लोग नांबलान झरने पर पिकनिक मनाने आए थे। इनमें मोहम्मद इरफान राथर पुत्र मोहम्मद यूसुफ राथर भी था। पिकनिक मनाने अाए यह लोग झरने में नहाने लगे और इसी दौरान इरफान राथर झरने के नीचे उस जगह चला गया, जहां पानी बहुत गहरा था। देखते ही देखते वह डूबने लगा।
यह भी पढ़ें- जम्मू रेलवे स्टेशन पर नशा तस्कर गिरफ्तार, बिहार पुलिस को थी तलाश, कोर्ट में सुनवाई के दौरान हुआ था फरार
उसे तैरने का प्रयास करते देख, आसपास मौजूद लोग तुरंत उसकी मदद के लिए आगे बढ़े लेकिन वह पानी में डूब गया। जब उसे बाहर निकाला गया तो वह अचेत था। उसे तुरंत निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया, परंतु डाक्टरों ने उसे मृत लाया घोषित कर दिया। पुलिस ने इस संदर्भ में एक मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सभी कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद दिवंगत का पार्थिव शरीर उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।