मध्य कश्मीर में पिकनिक जा रही स्कूली बस गैस सिलेंडर से भरे ट्रक से भिड़ी, 6 छात्रों समेत सात घायल
मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में पिकनिक पर जा रही एक स्कूल बस गैस सिलेंडर से लदे ट्रक से टकरा गई। गनीमत रही कि हादसे में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ लेकिन छह छात्र और एक शिक्षक घायल हो गए। पुलिस के अनुसार ट्रक के ब्रेक फेल होने के कारण यह दुर्घटना हुई। घायल छात्रों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

जागरण संवाददाता, श्रीनगर। मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले के हरिपोरा इलाके में सोमवार को पिकनिक पर निकले स्कूली छात्र बड़े हादसे का शिकार होते बाल-बाल बच गए। बच्चों से भरी एक स्कूल बस सामने से तेजी गति से आ रही गैस सिलेंडर से लदे ट्रक से भिड़ गई।
गनिमत यह रही कि इस हादसे में किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है। अलबत्ता आमने-सामने की इस टक्कर में छह छात्र और एक शिक्षक घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार एसआरटीसी बस डीपीएस बडगाम के छात्रों को पिकनिक मनाने के लिए सोनमर्ग ले जा रही थी। तभी एचपी गैस सिलेंडरों से लदा एक ट्रक सामने से तेज गति से आ रहा था। ट्रक चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा और स्कूल बस से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस और ट्रक के अागे के हिस्से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए।
यह भी पढ़ें- पहलगाम में फिर लौटने लगी पर्यटकों की रौनक, पर देशी-विदेशी सैलानियों ने अभी भी इससे बना रखी है दूरी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक की ब्रेक फेल हो गई थी, इसी वजह से ट्रक चालक सामने आ रही स्कूल बस से टकराने से पहले नियंत्रण खो बैठा और दोनों में भीषण भिंड़ंत हो गई। टक्कर लगते ही ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। स्कूली बस में चीखो-पुकार मच गई। बच्चों के रोने की आवाज सुनकर आसपास रहने वाले लोग व मार्ग से गुजरने वाले दूसरे वाहन चालक मौके पर पहुंच गए।
इसी बीच सूचना मिलते ही पुलिस दल भी घटनास्थल पर पहुंच गया और बचाव कार्य शुरू कर दिया। पुलिस व स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। एक अधिकारी ने पुष्टि की कि घटना में घायल हुए छह छात्रों और एक शिक्षक को गंभीर चोटें नहीं आई हैं। सभी की हालत स्थिर है। सभी को प्राथमिक उपचार देने के बाद छुट्टी भी दे दी गई है। वहीं मामला दर्ज कर पुलिस ने फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्कूल बस चालक ने बताया कि उसने ट्रक को तेजी से आते हुए देख लिया था। उसने बस को रोक भी लिया परंतु ब्रेक फेल होने के कारण ट्रक सीधे उसके साथ आकर टकराया। बस रुके होने की वजह से ही बच्चों को कम चोटें आई। वहीं लोगों का कहना था कि बस में सवार बच्चों की चीखें सुनकर वे घबरा गए। हादसे में कुछ बच्चों को हल्की खरोचें आई हैं। दरअसल टक्कर से बच्चे डर गए और उन्होंने चिखना-चिल्लाना शुरू कर दिया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि अच्छी बात यह थी कि इस टक्कर में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। ट्रक में गैस सिलेंडर लदे हुए थे। अगर ट्रक में आग लग जाती तो हादसा बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस ने मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली है और फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी गई है।
गांदरबल पुलिस की प्राथमिक जांच में भी ट्रक के ब्रेक फेल होने की बात सामने आई है। हादसे की जानकारी पाकर डीपीएस बडगाम स्कूल प्रबंधन भी अस्पताल पहुंचा गया और बच्चों के छुट्टी होने तक वहां मौजूद रहा। बच्चों को सुरक्षित घर भेजने के बाद ही वह अस्पताल से लौटे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।