कश्मीर के पुलवामा में भालू का आतंक, हमले में तीन लोग घायल; ग्रामीणों में दहशत
श्रीनगर के पुलवामा जिले में एक जंगली भालू ने गाँव में घुसकर तीन लोगों को घायल कर दिया। घायलों को श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उनका इलाज चल रहा है। इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है और निवासियों ने वन्यजीव विभाग से सुरक्षा बढ़ाने की अपील की है।

जागरण संवाददाता, श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा ज़िले के ख्रेव इलाके के ज़ांत्राग गाँव में मंगलवार को एक जंगली भालू के हमले में तीन लोग घायल हो गए, जिससे स्थानीय निवासियों में दहशत फैल गई।
अधिकारियों ने बताया कि यह घटना तब हुई जब एक भालू गांव में घुस आया और स्थानीय लोगों पर हमला कर दिया।
घायलों की पहचान बाथेन निवासी गुलाम हसन लोन की पत्नी 35 वर्षीय अफरोज़ा बानो, ज़ांत्राग निवासी मुश्ताक अहमद भट की पत्नी 30 वर्षीय मैमूना बानो और ज़ांत्राग निवासी गुलाम मोहम्मद के बेटे 35 वर्षीय मुख्तार अहमद मीर के रूप में हुई है।
हमले के दौरान तीनों घायल हो गए और उन्हें तुरंत उन्नत उपचार के लिए एसएमएचएस अस्पताल श्रीनगर ले जाया गया। अस्पताल के सूत्रों ने पुष्टि की है कि तीनों का इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति पर कड़ी नज़र रखी जा रही है।
भालू के अचानक प्रकट होने से इलाके में दहशत फैल गई है और ग्रामीणों ने वन्यजीव विभाग से निगरानी बढ़ाने और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कदम उठाने का आग्रह किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।