Budgam Bypoll Result 2025: नेकां को बड़ा झटका, हाथ से फिसली बडगाम विधानसभा सीट; पीडीपी के आगा सैयद ने मारी बाजी
जम्मू-कश्मीर के बडगाम विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आज घोषित किए गए। बिहार चुनाव के साथ इस कश्मीरी सीट की स्थिति स्पष्ट होगी। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की सरकार को बड़ा झटका लगा है। यह चुनाव उमर अब्दुल्ला द्वारा गांदरबल सीट छोड़ने के कारण हुआ, जिसमें नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी और भाजपा के उम्मीदवार मैदान में हैं।

Budgam Bypoll result 2025: पीडीपी ने एनसी उम्मीदवार को हराया।
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर।जम्मू-कश्मीर में बडगाम विधानसभा उपचुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं। पीडीपी के आगा सैयद मुंतज़िर मेहदी ने बाजी मारी है। बिहार चुनाव के परिणाम के साथ कश्मीर की इस विधानसभा सीट पर भी स्थिति साफ हो गई।
इस उपचुनाव को मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की सरकार और उनकी पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के लिए एक लिटमस टेस्ट के रूप में देखा गया, जिसमें नेकां को बड़ा झटका लगा है। अपने पारिवारिक गढ़ गांदरबल से जीत के बाद अब्दुल्ला द्वारा बडगाम सीट खाली करने के बाद चुनाव आवश्यक हो गया था।
इस सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस के आगा सैयद मोहम्मद, पीडीपी के आगा मुंतज़िर और भारतीय जनता पार्टी के सैयद मोहसिन के बीच मुकाबला था।
LIVE UPDATE
- बडगाम विधानसभा उपचुनाव मतगणना: नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार आगा सैयद महमूद अल-मोसावी शुरुआती रुझानों में 624 वोटों से आगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।