Delhi Blast: NIA को बड़ी कामयाबी, कश्मीरी युवक गिरफ्तार; सुसाइड बॉम्बर आतंकी उमर के साथ रची थी खौफनाक साजिश
दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए बम धमाके की जांच में एनआईए को बड़ी सफलता मिली है। एनआईए ने एक कश्मीरी निवासी को गिरफ्तार किया है, जिसने आत्मघाती हमलावर के साथ मिलकर इस आतंकी हमले की साजिश रची थी।
-1763301472782.webp)
Delhi Blast: आतंकी उमर का सहयोगी गिरफ्तार, दिल्ली ब्लास्ट की फोटो
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए बम धमाके में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को बड़ी सफलता मिली है। एनआईए ने एक कश्मीरी निवासी को गिरफ्तार किया है, जिसने आत्मघाती हमलावर के साथ मिलकर इस आतंकी हमले की साजिश रची थी।
बता दें कि इस धमाके में 10 लोगें की मौत और 32 लोग घायल हुए थे। आमिर राशिद अली के नाम पर हमले में शामिल कार पंजीकृत थी। एनआईए ने सुसाइड बॉम्बर के सहयोगी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। एनआईए ने दिल्ली पुलिस से मामला अपने हाथ में लेने के बाद व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया था।
NIA Makes a Breakthrough in Red Fort Area Bombing Case with Arrest of Suicide Bomber’s Aide https://t.co/JFnHCZp1gz pic.twitter.com/d0tuPaoSFj
— ANI (@ANI) November 16, 2025
10 नवंबर की शाम को हुआ था धमाका
लाल किला के पास 10 नवंबर को सोमवार शाम करीब सात बजे धमाक हुआ था। धमाके के बाद पूरी दिल्ली सहम गई थी। कुछ ही देर में 10 लोगों की लाशें बिछ गईं। दुकान की शीशे तक टूट गए थे। सीसीटीवी फुटेज देखकर हर किसी की रूह कांप गई।
धमाके के बाद सुरक्षा कारणों से बंद किया गया घटनास्थल मार्ग अब आम लोगों के लिए खुल गया है। शनिवार सुबह से यहां से वाहन गुजरते दिखे, जिससे पुरानी दिल्ली और आसपास के इलाकों के लोगों को राहत मिली।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।