श्रीनगर एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, सभी 205 यात्री और 7 क्रू सदस्य सुरक्षित
दिल्ली से श्रीनगर आ रही स्पाइस जेट की उड़ान में तकनीकी खराबी के कारण उसे श्रीनगर हवाई अड्डे पर आपातकालीन स्थिति में उतारा गया। विमान में 205 यात्री और 7 क्रू सदस्य थे जो सभी सुरक्षित हैं। विमान में केबिन प्रेशर बढ़ने की वजह से यह निर्णय लिया गया। विमान की तकनीकी जाँच की जा रही है।

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। दिल्ली से श्रीनगर आ रहे स्पाइस जेट के एक विमान को शुक्रवार को श्रीनगर हवाई अड्डे पर आपात परिस्थितियों में सुरक्षित उतारना पड़ा।
विमान में चार बच्चों समेत 205 यात्री और सात क्रू सदस्य सवार थे। सभी सुरक्षित हैं। बताया जा रहा है कि विमान में केबिन प्रेशर बढ़ गया और उसमें तकनीकी खराबी आ गई थी।
जानकारी के अनुसार स्पाइसजेट की उड़ान संख्या एसजी385 दिल्ली से यात्रियों को लेकर श्रीनगर के लिए रवाना हुई।
श्रीनगर पहुंचने से कुछ समय पहले अचानक ही विमान में केबिन प्रेशर बढ़ गया। पायलट ने मानव संचालन प्रक्रियाओं के अनुसार, सभी जांच की और उसके बाद उसने एहतियात के तौर पर श्रीनगर हवाई अड्डे पर नियंत्रण कक्ष में प्राथमिक लैंडिंग का अनुरोध किया।
विमान को दोपहर 3:27 बजे श्रीनगर एयरपोर्ट पर सुरक्षित तरीके से उतारा गया। स्पाइस जेट के मुताबिक श्रीनगर में विमान की आपात लैंडिंग के दौरान विमान चालक दल व अन्य सदस्यों और यात्रियों को किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचा है।
अब इस विमान की जरूरी तकनीकी जांच की जाएगी ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि यह पूरी तरह सुरक्षित है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।