Kulgam Encounter: कुलगाम मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने मार गिराए दो आतंकी, 2 जवान भी बलिदान
कुलगाम (Kulgam Encounter) में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच आज सुबह मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़म में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया। इस दौरान दो जवान भी बलिदान हो गए। पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन जारी है। सर्च ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई थी।

डिजिटल डेस्क, कुलगाम। दक्षिण कश्मीर में जिला कुलगाम के अंतर्गत गडर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच आज सुबह मुठभेड़ हुई थी। सेना के जवानों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया। हालांकि, इस ऑपरेशन में दो जवान भी बलिदान हो गए।
सुरक्षाबलों को तीन आतंकियों के फंसे होने की सूचना मिला थी। इसके बाद जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी कर दी। जवाबी कार्रवाई में जवानों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया।
मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों और आंतकियों के बीच जमकर गोलीबारी हुई। जारी मुठभेड़ में दो सैनिक भी बलिदान हो गए। फिलहाल जम्मू-कश्मीर का विशेष अभियान समूह, सेना और सीआरपीएफ मौके पर मौजूद हैं।
एक्स पर शेयर किए गए ट्वीट में कश्मीर जोनल पुलिस ने कहा कि एक विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर मुठभेड़ शुरू हुई।
ट्वीट में कहा गया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया है कि विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर कुलगाम के गुड्डर जंगल में मुठभेड़ शुरू हो गई है। जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की विशेष अभियान समूह (एसओजी) काम पर हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।