Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कश्मीर घाटी के उड़ी सेक्टर में फिर बना बाढ़ का खतरा, झेलम का बढ़ने जलस्तर को देख अधिकारियों ने जारी की चेतावनी

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 12:31 PM (IST)

    कश्मीर घाटी में पहाड़ी इलाकों में बारिश के कारण झेलम नदी का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। बारामूला के उड़ी सेक्टर में अधिकारियों ने बाढ़ की चेतावनी जारी की है और लोगों को सतर्क रहने को कहा है। नदी के पास आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया है और निचले इलाकों में रहने वालों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है।

    Hero Image
    जिला प्रशासन ने सभी विभागों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं और हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।फाइल फोटो।

    डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। कश्मीर घाटी में एक बार फिर बाढ़ का खतरा पैदा होने लगा है। पहाड़ी इलाकों में हो रही बारिश की वजह से झेलम का जलस्तर बढ़ने लगा है। जिला बारामूला के उड़ी सेक्टर में अधिकारियों ने झेलम नदी के जलस्तर में उल्लेखनीय वृद्धि के बाद शनिवार को एक बार फिर बाढ़ की चेतावनी जारी करते हुए लोगों से सतर्क रहने का आग्रह किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारियों ने बताया कि नदी का जलस्तर वर्तमान में लगभग 630 क्यूमेक्स पर बह रहा है। आने वाले घंटों में इसके और बढ़ने की आशंका है। ऐसे में निचले इलाकों के लिए इससे खतरा पैदा हो सकता है।

    अधिकारियों ने झेलम और अन्य जल निकायों के पास किसी भी प्रकार की आवाजाही पर सख्त प्रतिबंध लगा दिया है। उन्होंने आसपास रहने वाले लोगों को भी सतर्क रहने के लिए कहा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जलस्तर बढ़ता है तो वे सुरक्षित इलाकों की ओर चले जाएं।

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के जिला सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दिखा संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन, सेना ने चलाया सर्च आपरेशन

    संवेदनशील और निचले इलाकों में रहने वाले निवासियों को हाई अलर्ट पर रहने के साथ अभी से एहतियाती उपाय अपनाने का आग्रह किया गया है। इसके अलावा लोगों को घर के अंदर ही रहने, आधिकारिक चेतावनियों पर ध्यान देने और आपात स्थिति में तुरंत 112 डायल करने की सलाह दी गई है।

    जिला प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों को पूरी तरह सतर्क रहने, जलस्तर की निगरानी करने और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया है।

    इस बीच, एसडीएम उड़ी ने तहसीलदार उड़ी/बोनियार को नदी के पास लोगों की आवाजाही प्रतिबंधित करने का निर्देश भी दे दिए हैं। इसके अलावा एनएचपीसी-I और II को बाढ़ संभावित क्षेत्रों में जनता को सतर्क करने के लिए लगातार घोषणाएं करने करने को कहा गया है।

    यह भी पढ़ें- सीएम उमर अब्दुल्ला के निर्देश, तटबंधों को तुरंत मजबूत बना लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाएं, चौबीस घंटे करें निगरानी

    जिला प्रशासन ने लोगों की मदद के लिए 24×7 उप-मंडल नियंत्रण कक्ष भी सक्रिय कर दिए हैं। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर: 7780940038 और 9103303428 जारी किए गए हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner