Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर में बाढ़ पीड़ितों के लिए स्वास्थ्य शिविर, स्वास्थ्य मंत्री इट्टू ने की 24 घंटे सेवा देने की अपील

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 01:41 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर में बारिश बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित लोगों के लिए सरकार ने विशेष चिकित्सा शिविर लगाने का फैसला किया है। स्वास्थ्य मंत्री सकीना इट्टू ने डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मचारियों से चौबीसों घंटे उपलब्ध रहने की अपील की है। बाढ़ से 12 जिले प्रभावित हैं और स्वास्थ्य सचिव सैयद आबिद रशीद शाह ने निर्बाध चिकित्सा सेवाएं सुनिश्चित करने की बात कही है।

    Hero Image
    स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सकीना इट्टू

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। बारिश, बाढ़ और भूस्खलन से उपजे हालात को देखते हुए प्रदेश सरकार ने प्रभावित इलाकों में लोगों को सभी आवश्यक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने के लिए विशेष चिकित्सा शिविर लगाने का फैसला किया है।

    स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सकीना इट्टू ने बुधवार को प्रदेश में डाक्टरों, पैरामेडिकल कर्मियों और अन्य चिकित्सा कर्मचारियों से मौजूदा परिस्थितियों में आम जनता की मदद के लिए चौबीस घंटे उपलब्ध रहने की अपील की है। मंत्री ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने के अलावा विभिन्न अस्पतालों में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधाओं का भी जायजा लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि जम्मू कश्मीर में 14 अगस्त से ही बारिश,बाढ़ और भूस्खलन का दौर जारी है। इसमें अभी तक करीब 140 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश के 12 जिले बाढ़ से पूरी तरह प्रभावित हैं, जबकि अन्य आंशिक रूप से प्रभावित हैं।

    सैकड़ों कनाल कृषि और बागाती भूमि प्रभावित हुई है। सैकड़ों लोग बेघर हुए हैं। मंत्री ने कहा कि मैं सभी डॉक्टरों, पैरामेडिक्स, अस्पताल कर्मचारियों और प्रशासन से चौबीसों घंटे उपलब्ध रहने की अपील करती हूं।

    लगातार बारिश एक गंभीर खतरा पैदा करती है और हमारा सबसे बड़ा कर्तव्य अपने लोगों के प्रति है। आइए हम निस्वार्थ भाव से सेवा करें, एकजुट रहें और एक-दूसरे का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि मोहल्ला और मस्जिद कमेटियों को समुदायों का मार्गदर्शन करना चाहिए। पुलिस और प्रशासन लोगों की सहायता के लिए पूरी तरह से उपलब्ध है।

    इसी बीच स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा सचिव सैयद आबिद रशीद शाह ने कहा कि खराब मौसम के बीच निर्बाध चिकित्सा सेवाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर उच्च स्तरीय स्वास्थ्य केंद्रों तक, सभी अस्पताल पूरी तरह से कार्यरत हैं और डॉक्टरों और कर्मचारियों को हाई अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है।

    आवश्यक चिकित्सा आपातकालीन तैयारियों की समीक्षा के लिए अस्पतालों का निरीक्षण किया जा रहा है। दवाओं और आवश्यक वस्तुओं की कमी को पूरा करने के प्रयास किए जा रहे हैं।" जम्मू के प्रभावित इलाकों में स्वास्थ्य शिविर शुरू कर दिए गए हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner