Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Photos: हिमाचल में पर्यटकों की मौज, कुल्लू और अटल टनल के पास स्नोफॉल से बदला मौसम

    Updated: Wed, 05 Nov 2025 02:52 PM (IST)

    हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी से पर्यटकों में खुशी की लहर है। लाहौल-स्पीति, किन्नौर और कुल्लू में बर्फ गिरी, जिससे तापमान घट गया। लाहौल घाटी और रोहतांग दर्रा बर्फ से ढके हैं। जनजातीय क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड है, तापमान हिमांक बिंदु से नीचे है। मौसम विभाग ने ताबो, कुकुमसेरी और केलांग में न्यूनतम तापमान दर्ज किया।

    Hero Image

    हिमाचल में बर्फबारी का दौर जारी (समाचार एजेंसी पीटीआई)

    डिजिटल डेस्क, शिमला। हिमाचल के ऊंचाई वाले इलाकों में बुधवार को ताजा बर्फबारी हुई, जिससे पर्यटकों के चेहरे खिल उठे। इस बीच कई स्थानों पर तापमान नीचे खिसक गया है। यही कारण है कि स्थानीय लोगों और पर्यटकों को कड़ाके की ठंड का भी सामना करना पड़ा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    snowfalls

    बुधवार को जनजातीय ज़िले लाहौल और स्पीति, किन्नौर, कुल्लू और पहाड़ी दर्रों के ऊँचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई, जिससे तापमान में गिरावट आई और आसपास की घाटियों में ठंड बढ़ गई। बर्फबारी के वीडियो और फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं।

    himachal_Snowfall

    मौसम बदलने से आसपास की घाटियों में मौसम सर्द हो गया है। मिली रिपोर्ट के मुताबिक, लाहौल घाटी, रोहतांग दर्रा और अन्य ऊंचाई वाले इलाके बेदाग सफेद बर्फ की एक पतली परत से लिपटे हुए हैं, जो एक मनमोहक नजारा पेश कर रहा है। जनजातीय क्षेत्रों में लोग कड़ाके की ठंड की चपेट में हैं और पारा हिमांक बिंदु से दो से सात डिग्री नीचे रहा, जबकि मध्य और निचले पहाड़ों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश हुई।

    snowfall_latest_news

    मौसम विभाग ने कहा कि ताबो में न्यूनतम तापमान शून्य से 2.2 डिग्री नीचे, कुकुमसेरी में शून्य से 1.8 डिग्री नीचे और केलांग में शून्य से 0.4 डिग्री नीचे दर्ज किया गया।

    manali_latest_news

    मनाली के पर्यटन स्थल अटल टनल रोहतांग के साउथ व नॉर्थ पोर्टल सहित कोकसर, सिस्सू, गुफा होटल में बर्फबारी हो रही है। मनाली से मात्र 25 किलोमीटर की दूरी पर ही पर्यटक बर्फ के दीदार कर रहे हैं। रोहतांग, शिंकुला व बारालाचा दर्रे में आधा फीट हिमपात हुआ है, जबकि कुंजम व चंद्रताल झील भी बर्फ से ढक गई है। लाहुल स्पीति सहित कुल्लू व मनाली के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ के फाहे गिर रहे हैं।