Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPS अब्दुल गनी मीर का हुआ तबादला, जम्मू-कश्मीर में वापसी ने दे दिया ये बड़ा हिंट

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 05:45 AM (IST)

    केंद्र सरकार ने आईपीएस अधिकारी अब्दुल गनी मीर को जम्मू-कश्मीर में तैनात किया है जिससे पुलिस संगठन में फेरबदल की संभावना है। वर्ष 1994 बैच के अधिकारी मीर जो वर्तमान में पुलिस महानिदेशक हैं पहले आइजीपी कश्मीर और एडीजीपी सीआईडी जैसे पदों पर रहे हैं। उन्होंने भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। गृह मंत्रालय ने उनके स्थानांतरण का आदेश जारी किया है।

    Hero Image
    आइपीएस अधिकारी अब्दुल गनी मीर अब जम्मू-कश्मीर में देंगे सेवाएं

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। केंद्र सरकार ने बुधवार को वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी अब्दुल गनी मीर को तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक संयुक्त एजीएमयूटी कैडर के जम्मू-कश्मीर खंड में तैनात किया है। मीर की जम्मू कश्मीर में वापसी के साथ ही प्रदेश पुलिस संगठन में निकट भविष्य में उच्चस्तरीय फेरबदल की संभावना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, गृहमंत्रालय ने मीर के जम्मू कश्मीर में स्थानांतरण का आदेश जारी किया है। वर्ष 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी अब्दुल गनी मीर को फरवरी 2025 में पुलिस महानिदेशक के पद पर पदोन्नत किया था और वर्तमान में वे इसी पद पर कार्यरत हैं।

    कुपवाड़ा के मूल निवासी मीर ने आइजीपी कश्मीर और एडीजीपी सीआईडी सहित कई प्रमुख पदों पर कार्य किया है। मीर ने अपनी नवीनतम पदोन्नति से पहले भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आइटीबीपी) में महानिरीक्षक (आईजी) और फिर अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) के रूप में भी अपनी योग्यता और नेतृत्व कुशलता का परिचय दिया है।