Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AAP MLA मेहराज मलिक की गिरफ्तारी पर मुख्यमंत्री उमर की टिप्पणी, लोकतंत्र के लिए खतरा बताया

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 11:41 AM (IST)

    जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आप विधायक मेहराज मलिक को जन सुरक्षा अधिनियम के तहत बंदी बनाने का विरोध किया है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि एक निर्वाचित विधायक को इस तरह बंदी बनाना लोकतंत्र के लिए घातक है और इससे प्रदेश की जनता का विश्वास कमजोर होगा।

    Hero Image
    विधायक के पिता शमसुदीन ने कहा कि उनके बेटे को फंसाया गया है, वह अदालत में न्याय के लिए जाएंगे।

    राज्य ब्यूरो, जागरण, श्रीनगर। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आप विधायक मेहराज मलिक को जन सुरक्षा अधिनियम के तहत बंदी बनाए जाने का विरोध करते हुए कहा कि यह अत्यंत घातक है।

    उन्होंने कहा कि एक निर्वाचित विधायक को इस तरह बंदी बनाना,जम्मू कश्मीर में लोकतंत्र को आघात पहुंचाएग और अगली बार शायद लोग वोट डालने के लिए घर से न निकलें। इस बीच, आप विधायक के पिता शमसुदीन मलिक ने कहा कि मैं अपने बेटे के हक के लिए अदालत में जाऊंगा, उसे फंसाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक न्यूज चैनल के साथ बातचीत मेंमुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मेहराज मलिक को जिस तरह से गिरफ्तार किया गया है, वह गलत है।उससे भी ज्यादा गलत, उन्हें जन सुरक्षा अधिनियम के तहत बंदी बनाया जाना है।

    यह भी पढ़ें- 'यह लोकतंत्र पर हमला है...', आप विधायक की गिरफ्तारी को तारिक हमीद करा ने बताया अनुचित

    एक निर्वाचित प्रतिनिधि की यूं गिरफ्तारी और उसे जेल भेजना लोकतंत्र के लिए घातक है। इससे जम्मू कश्मीर जैसे प्रदेश में लोगों का लोकतंत्र और उसके संस्थानों में विश्वास कमजोर होगा।

    उन्होंने कहा कि अभी कुछ समय पहले तक जम्मू कश्मीर में तमाम चुनौतियों के बावजूद लोगों ने पूरे जोश के साथ रिकार्ड संख्या में मतदान में भाग लिया। लेकिन जो अब हुआ है, उसे देखकर नहीं लगता कि लोग वोट डालने आएं।

    इस बीच, आप विधायक मेहराज मलिक के पिता शमसुदीन मलिक ने कहा कि मेरे बेटे पर पीएसए राजनीतिक दुराग्रह के कारण लगाया गया है। उसकी जिला उपायुक्त से नहीं बनती थी।

    उसके साथ उसका विवाद था, क्योंकि वह हमेशा लोगों के हक के लिए लड़ता था। डोडा में बहुत से सियासी और कुछ अन्य लोग मेरे बेटे की लोकप्रियता से नाखुश हैं औरउन्होंने ही उसे फंसाया है। लेकिन मुझेअदालत में यकीन है और हमें वहां जरुर न्याय मिलेगा। 

    यह भी पढ़ें- 37 साल से अवैध रूप से कश्मीर में रह रहा था पाकिस्तानी कपल, 14 दिन के वीजा पर आए थे भारत; ऐसे खुली पोल