Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कश्मीर के गांदरबल में गोली लगने से सैन्यकर्मी की मौत, दिवंगत जवान राष्ट्रीय राइफल्स का सदस्य था

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 05:47 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में शनिवार को सेना के एक जवान की दुर्घटनावश अपनी ही राइफल से गोली लगने से मौत हो गई। सिपाही छोटू कुमार श्रीनगर से बांडीपोर जा रहे थे जब मानसबल के पास यह हादसा हुआ। वाहन से उतरते समय राइफल का ट्रिगर दबने से गोली उनके जबड़े में लगी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस और सेना ने जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    कश्मीर के गांदरबल में गोली लगने से सैन्यकर्मी की मौत (जागरण फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। कश्मीर में तैनात सेना की 24 राष्ट्रीय राइफल्स के एक जवान की शनिवार को दुर्घटनावश अपनी ही राइफल से निकली गोली के लगने से मौत हो गई। दिवंगत जवान विशेष त्वरित कार्यदल क्यूएटी का सदस्य था।

    यह घटना गांदरबल के मानसबल स्थित सैन्य शिविर के पास हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, सेना के जवानों का एक दस्ता श्रीनगर से बांडीपोर की तरफ जा रहा था। मानसबल के पास जवानों का यह दस्ता कुछ समय के लिए रुका। सिपाही छोटू कुमार ,अपने वाहन से बाहर की तरफ कूदा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी दौरान उससे अपनी एसाल्ट राइफल का ट्रिगर दब गया और गोली चल गई। गोली उसके जबड़े में लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस और सैन्य प्रशासन ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है।