कश्मीर के गांदरबल में गोली लगने से सैन्यकर्मी की मौत, दिवंगत जवान राष्ट्रीय राइफल्स का सदस्य था
जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में शनिवार को सेना के एक जवान की दुर्घटनावश अपनी ही राइफल से गोली लगने से मौत हो गई। सिपाही छोटू कुमार श्रीनगर से बांडीपोर जा रहे थे जब मानसबल के पास यह हादसा हुआ। वाहन से उतरते समय राइफल का ट्रिगर दबने से गोली उनके जबड़े में लगी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस और सेना ने जांच शुरू कर दी है।

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। कश्मीर में तैनात सेना की 24 राष्ट्रीय राइफल्स के एक जवान की शनिवार को दुर्घटनावश अपनी ही राइफल से निकली गोली के लगने से मौत हो गई। दिवंगत जवान विशेष त्वरित कार्यदल क्यूएटी का सदस्य था।
यह घटना गांदरबल के मानसबल स्थित सैन्य शिविर के पास हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, सेना के जवानों का एक दस्ता श्रीनगर से बांडीपोर की तरफ जा रहा था। मानसबल के पास जवानों का यह दस्ता कुछ समय के लिए रुका। सिपाही छोटू कुमार ,अपने वाहन से बाहर की तरफ कूदा।
इसी दौरान उससे अपनी एसाल्ट राइफल का ट्रिगर दब गया और गोली चल गई। गोली उसके जबड़े में लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस और सैन्य प्रशासन ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।