Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीनगर-जम्मू हाईवे बंद होने से घाटी में सेब उद्योग को हो रहा नुकसान, इल्तिजा मुफ्ती ने LG Manoj Sinha से की मुलाकात

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 02:10 PM (IST)

    पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात कर श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद होने से सेब उद्योग को हो रहे नुकसान पर चिंता जताई। उन्होंने राजमार्ग पर ट्रकों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने का आग्रह किया। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस मामले में तेजी लाने का आश्वासन दिया।

    Hero Image
    भारी बारिश के कारण राजमार्ग बंद होने से फल मंडियां भी बंद रहीं, किसानों को भारी नुकसान हो रहा है।

    डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता इल्तिजा मुफ्ती ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने और उसके बाद कश्मीर घाटी में उत्पन्न संकट को लेकर श्रीनगर में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की।

    उन्होंने श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने के कारण सेब उद्योग के समक्ष उत्पन्न गंभीर संकट से उन्हें अवगत कराया। उन्होंने इस बातचीत को एक्स पर साझा भी किया।

    एक्स पर एक पोस्ट में, इल्तिजा ने लिखा, "श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने के कारण जम्मू-कश्मीर के सेब उद्योग के समक्ष उत्पन्न गंभीर संकट से उन्हें अवगत कराने के लिए माननीय उपराज्यपाल मनोज सिन्हा जी @manojsinha_ से मुलाकात की।

    यह भी पढ़ें- अखनूर दुष्कर्म मामले में हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला: दोषी की सजा 12 से घटाकर10 वर्ष, जुर्माना बढ़ाकर 1 लाख किया

    पोस्ट में लिखा है कि उपराज्यपाल ने सेब उत्पादकों को आगे और नुकसान से बचने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रकों की सुचारू आवाजाही में तेजी लाने का आश्वासन दिया।"

    भारी बारिश के कारण दो सप्ताह तक बंद रहने के बाद भी 290 किलोमीटर लंबे श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को फिर से खोलने में सरकार की विफलता के विरोध में गत सोमवार को कश्मीर घाटी में फल मंडियां बंद रहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनता के आक्रोश का सामना कर रहे जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने घाटी में सेब उद्योग को हो रहे नुकसान के लिए केंद्र को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा है कि यह हाईवे केंद्र सरकार के अधिकार क्षेत्र में आता है, और अगर वे इसे संभाल नहीं सकते, तो इसे राज्य सरकार को सौंप दें।

    यह भी पढ़ें- कश्मीर में फलों से लदे ट्रकों को निकालने की बनी नई रणनीति: Traffic पुलिस, BRO की मदद से अब तक 1200 ट्रक निकाले

    इस मुद्दे पर, कश्मीर वैली फ्रूट ग्रोअर्स एंड डीलर्स एसोसिएशन के चेयरमैन बशीर अहमद बशीर ने कहा है कि सभी मंडियों को बंद करने का फैसला हाईवे पर लगातार ट्रैफिक रुकने के विरोध में लिया गया था। वहीं किसानों का कहना है कि हर दिन उनकी कमाई पर भारी असर पड़ रहा है और सेब सड़क पर सड़ रहे हैं।