श्रीनगर-जम्मू हाईवे बंद होने से घाटी में सेब उद्योग को हो रहा नुकसान, इल्तिजा मुफ्ती ने LG Manoj Sinha से की मुलाकात
पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात कर श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद होने से सेब उद्योग को हो रहे नुकसान पर चिंता जताई। उन्होंने राजमार्ग पर ट्रकों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने का आग्रह किया। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस मामले में तेजी लाने का आश्वासन दिया।

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता इल्तिजा मुफ्ती ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने और उसके बाद कश्मीर घाटी में उत्पन्न संकट को लेकर श्रीनगर में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की।
उन्होंने श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने के कारण सेब उद्योग के समक्ष उत्पन्न गंभीर संकट से उन्हें अवगत कराया। उन्होंने इस बातचीत को एक्स पर साझा भी किया।
एक्स पर एक पोस्ट में, इल्तिजा ने लिखा, "श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने के कारण जम्मू-कश्मीर के सेब उद्योग के समक्ष उत्पन्न गंभीर संकट से उन्हें अवगत कराने के लिए माननीय उपराज्यपाल मनोज सिन्हा जी @manojsinha_ से मुलाकात की।
यह भी पढ़ें- अखनूर दुष्कर्म मामले में हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला: दोषी की सजा 12 से घटाकर10 वर्ष, जुर्माना बढ़ाकर 1 लाख किया
Called on Honble LG Manoj Sinha ji @manojsinha_ to apprise him of the severe crisis crippling J&Ks apple industry owing to the shutdown of the Srinagar - Jammu National highway. He kindly assured to expedite smooth movement of trucks on the National Highway to avoid further… pic.twitter.com/gfsVob0Hqj
— Iltija Mufti (@IltijaMufti_) September 16, 2025
पोस्ट में लिखा है कि उपराज्यपाल ने सेब उत्पादकों को आगे और नुकसान से बचने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रकों की सुचारू आवाजाही में तेजी लाने का आश्वासन दिया।"
भारी बारिश के कारण दो सप्ताह तक बंद रहने के बाद भी 290 किलोमीटर लंबे श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को फिर से खोलने में सरकार की विफलता के विरोध में गत सोमवार को कश्मीर घाटी में फल मंडियां बंद रहीं।
जनता के आक्रोश का सामना कर रहे जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने घाटी में सेब उद्योग को हो रहे नुकसान के लिए केंद्र को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा है कि यह हाईवे केंद्र सरकार के अधिकार क्षेत्र में आता है, और अगर वे इसे संभाल नहीं सकते, तो इसे राज्य सरकार को सौंप दें।
यह भी पढ़ें- कश्मीर में फलों से लदे ट्रकों को निकालने की बनी नई रणनीति: Traffic पुलिस, BRO की मदद से अब तक 1200 ट्रक निकाले
इस मुद्दे पर, कश्मीर वैली फ्रूट ग्रोअर्स एंड डीलर्स एसोसिएशन के चेयरमैन बशीर अहमद बशीर ने कहा है कि सभी मंडियों को बंद करने का फैसला हाईवे पर लगातार ट्रैफिक रुकने के विरोध में लिया गया था। वहीं किसानों का कहना है कि हर दिन उनकी कमाई पर भारी असर पड़ रहा है और सेब सड़क पर सड़ रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।