कश्मीर में महसूस हुए भूकंप के झटके, घबराकर घरों से बाहर आए लोग, कितनी थी तीव्रता?
कश्मीर घाटी में गुरुवार दोपहर भूकंप के झटकों से दहशत फैल गई। रिक्टर पैमाने पर 3.5 तीव्रता का भूकंप आया जिसका केंद्र कुपवाड़ा था। दोपहर करीब 1.40 बजे आए भूकंप से लोग भयभीत होकर घरों और दुकानों से बाहर निकल आए। भूकंप के झटके वादी के विभिन्न इलाकों में महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने भूकंप की पुष्टि की है।

राज्य ब्यूरो, जागरण, श्रीनगर। कश्मीर घाटी में गुरूवार की दोपहर को उस समय लोगों में डर फैल गया गया, जब भूकंप के झटकों से जमीन हिलने लगी। कुछ ही पल में भूकंप शांत हो गया। भूकंप में किसी प्रकार के जान माल के नुक्सान की सूचना नहीं है। भूकंप का केंद्र उत्तरी कश्मीर में जिला कुपवाड़ा में था।
भूकंप आज दोपहर लगभग 1.40 बजे के करीब आया। उस समय लोग अपनी दिनचर्या में व्यस्त थे। जैसे ही जमीन हिली,लोगों में भय फैल गया। कई लोग उसी समय अपन घर-दुकान और कार्यालय से बाहर खुले स्थान की तरफ भागे। सड़क पर कई जगह वाहन भी रुक गए। कुछ ही देर में झटके बंद हो गए। लेकिन लोगो के चेहरों पर काफी देर तक भयभीत रहे।
यह भी पढ़ें- एलजी कविन्द्र गुप्ता ने जगाई कारगिल में एयरपोर्ट बनने की उम्मीद, वर्ष 2024 से यहां उतर रहे हैं वायुसेना के बड़े विमान
इस बीच,राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने बताया कि गुरुवार दोपहर घाटी में रिक्टर पैमाने पर 3.5 तीव्रता का भूकंप आया। इसके झटके वादी के विभिन्न इलाकों में महसूस किए गए हैं। भूकंप का झटका 13:41:33 बजे दर्ज किया गया, जिसका अक्षांश 34.68 उत्तर, देशांतर 74.39 पूर्व और गहराई पांच किलोमीटर थी। भूकंप का केंद्र कुपवाड़ा था।
इससे पूर्व जिला डोडा में बुधवार को भूकंप के झटके बर्दाश्त किए गए थे। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि डोडा में आए भूकंप की भी तीव्रता 3.5 रही। हालांकि भूकंप के कारण किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की जानकारी नहीं है। भूकंपीय आंकड़ों के अनुसार, भूकंप का केंद्र डोडा क्षेत्र में सतह से 5 किलोमीटर नीचे स्थित था।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में फ्रोजन मीट विक्रेताओं को कड़ी चेतावनी, कहा- स्वास्थ से खिलवाड़ पड़ेगा महेंगा, सख्त नियम लागू
भूकंप के झटके महसूस होते ही स्थानीय लोग घबराकर अपने घरों से बाहर आ गए। आपको बता दें कि जिला डोडा पहले भी भूकंपीय गतिविधियों के लिए संवेदनशील माना जाता रहा है। ऐसे में प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।