VIDEO: 'कश्मीर का मसला लाल किले के सामने गूंज उठा', दिल्ली ब्लास्ट पर महबूबा मुफ्ती ने और क्या कहा?
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने दिल्ली ब्लास्ट पर विवादित बयान दिया है। श्रीनगर में उन्होंने कहा कि कश्मीर का मसला दिल्ली के लाल किले के सामने गूंज रहा है। उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकार जम्मू-कश्मीर को सुरक्षित करने में विफल रही है, जिसके कारण दिल्ली भी असुरक्षित है।
-1763365344102.webp)
दिल्ली ब्लास्ट पर महबूबा मुफ्ती का चौंकान वाला बयान। फाइल फोटो
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने दिल्ली ब्लास्ट को लेकर फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने श्रीनगर में अपनी बैठक में कहा कि कश्मीर का मसला दिल्ली के लाल किले के सामने गूंज उठा है।
उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि आपने जम्मू-कश्मीर को सुरक्षित बनाने का वादा किया था, लेकिन आपके कामों से आज दिल्ली भी सुरक्षित नहीं रही है। लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बयान दिया है। इसका वीडियो भी बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।
PDP President & Former J&K CM @MehboobaMufti’s address from the Working Gorup Meeting.
— J&K PDP (@jkpdp) November 16, 2025
2/2 pic.twitter.com/UkYdOazAbf
युवाओं ने खतरनाक रास्ता चुना इसके लिए सरकार जिम्मेदार
महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार पर 'जहरीला माहौल' बनाने का आरोप लगाकर राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि कश्मीर के युवाओं को खतरनाक रास्ता अपनाने के लिए सरकार ज़िम्मेदार है। उन्होंने कहा कि कश्मीर की समस्याओं की गूंज लाल किले के सामने सुनाई दी है।
महबूबा मुफ्ती ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वे जो कर रहे हैं, वो गलत है। इतनी शिक्षा पाकर ये काम करना गलत है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जांच के नाम पर सरकार ने कश्मीर में तबाही मचा रखी है। वे कश्मीर में अत्याचार कर रही है। सरकार को कश्मीर में आतंक का माहौल ख़त्म करना चाहिए। ये लोग कहते हैं कि कश्मीर में सब ठीक है, लेकिन कश्मीर की समस्याओं को दिल्ली के लाल किले के सामने व्यक्त किया गया।
आमिर को एनआईए ने किया गिरफ्तार
बता दें कि दिल्ली धमाके की जांच लगातार चल रही है। इस सिलसिले में आतंकी डॉक्टर उमर के सहयोग आमिर को गिरफ्तार किया गया है। जिस कार में ब्लास्ट हुआ, यह कार आमिर के नाम पर पंजीकृत थी। धमाके में 10 लोगों की मौत और 32 लोग घायल हुए थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।