'आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं लोग', टूरिज्म कॉन्फ्रेंस में बोले LG मनोज सिन्हा
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के खिलाफ आम लोगों का सड़कों पर उतरना कश्मीर घाटी में स्थायी शांति के लिए अच्छा संकेत है। श्रीनगर में पर्यटन सम्मेलन में कहा कि पर्यटन क्षेत्र का विकास शांति और सुरक्षा के माहौल में ही संभव है। सिन्हा ने जोर देकर कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों को यह सुनिश्चित करना होगा कि आतंकवादियों को समाज से कोई समर्थन न मिले।

पीटीआई, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंगलवार को कहा कि आम लोग सड़कों पर उतरकर पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं, जो कश्मीर घाटी में स्थायी शांति स्थापित करने के लिए एक अच्छा संकेत है। उन्होंने कहा कि पर्यटन क्षेत्र का विकास तभी संभव है, जब शांति और सुरक्षा का माहौल हो।
उन्होंने कहा कि इसके लिए जम्मू-कश्मीर के लोगों को यह सुनिश्चित करना होगा कि आतंकवादी समाज से कोई समर्थन न पा सकें। सिन्हा श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (SKICC) में आयोजित दो दिवसीय पर्यटन सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे, जिसमें केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी शामिल हुए।
मनोज सिन्हा ने अपने आधिकारिक X अकाउंट पर लिखा, "आम लोग आतंकवाद के खिलाफ खड़े हो रहे हैं। पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों के खिलाफ सड़क पर विरोध प्रदर्शन शांति स्थापित करने का सकारात्मक संकेत है। पूरे जम्मू-कश्मीर को एकजुट होकर यह सुनिश्चित करना होगा कि आतंकवादियों को इस खूबसूरत केंद्र शासित प्रदेश में कोई जगह न मिले।"
उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन आतंकवाद को करारा जवाब है और जम्मू-कश्मीर की शांति, प्रगति और समृद्धि की दिशा में एक कदम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर एक अजेय शक्ति बन चुका है और यह आगे भी फलता-फूलता रहेगा।
उपराज्यपाल ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में जम्मू-कश्मीर के पर्यटन क्षेत्र में जबरदस्त बदलाव आया है। पारंपरिक पर्यटन स्थलों को मजबूत किया गया है और नए क्षेत्रों को भी बढ़ावा दिया गया है, ताकि पर्यटन का लाभ जम्मू-कश्मीर के हर कोने तक पहुंचे और लोगों का जीवन बेहतर हो।
उन्होंने कहा, "पर्यटन का विकास शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में ही संभव है। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बल आतंकवाद को खत्म करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं, लेकिन समाज की भूमिका भी उतनी ही महत्वपूर्ण है। आतंकवादियों को समाज से समर्थन लेने से रोकना होगा।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।