Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर में दिनभर रुक-रुक कर होती रही वर्षा, झेलम का जलस्तर भी बढ़ा; तापमान गिरने से ठंड का अहसास

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 07:50 AM (IST)

    कश्मीर में सोमवार को दिनभर बारिश हुई जिससे झेलम सहित कई जलस्रोतों का जलस्तर बढ़ गया। जम्मू में शाम को फुहारें पड़ीं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में बारिश की संभावना जताई है जिससे तापमान में गिरावट आई है और ठंड बढ़ गई है। ऊधमपुर के थरड़ में हाईवे बहाली का काम जारी है लेकिन बारिश बाधा डाल रही है। राजमार्ग खुलने की संभावना है।

    Hero Image
    बारिश से बढ़ा झेलम का जलस्तर, तापमान गिरने से ठंड का अहसास। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, जम्मू/श्रीनगर। कश्मीर में सोमवार को कई हिस्सों में दिनभर रुक-रुक कर बारिश होती रही। झेलम और अन्य जलस्रोतों का जलस्तर बढ़ गया है। जम्मू में दिन में धूप खिलने के बाद शाम को फुहारें पड़ीं। मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों में प्रदेश के कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले 24 घंटों में श्रीनगर में 6.1, काजीगुंड में 2.2, पहलगाम में 5.6 मिमी, कुपवाड़ा में 0.7 मिमी, कोकरनाग में 18.6 और गुलमर्ग में 4.4 मिमी बारिश हुई। इस बीच तापमान में गिरावट आई है, जिससे ठंड का अहसास बढ़ गया है।

    जम्मू का अधिकतम तापमान 32.2, न्यूनतम 23.5 और श्रीनगर का अधिकतम 21.5 व न्यूनतम 17 डिग्री रहा। ऊधमपुर के थरड़ इलाके में हाईवे बहाली का काम युद्ध स्तर पर जारी है। बारिश बार-बार काम में बाधा डाल रही है। संभावना है कि मंगलवार सुबह तक राजमार्ग को खोल दोनों तरफ रोके गए वाहनों को रवाना कर दिया जाए।

    नेशनल हाईवे अथॉरिटी की मानें तो काम अंतिम चरण में है। अगर रात को बारिश नहीं होती है तो राजमार्ग को खोलने में कामयाबी मिल जाएगी। थरड़ में राजमार्ग का 200 मीटर हिस्से पर 26 अगस्त को भूस्खलन हुआ था। अस्थायी बहाली के बाद दो सितंबर को फिर भूस्खलन ने सड़क को ढहा दिया।