स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा लहराकर लद्दाख ने दिखाया जोश, पोलो ग्राउंड में LG कविंद्र गुप्ता ने विजेताओं को किया सम्मानित
स्वतंत्रता दिवस पर लद्दाख के लेह और कारगिल में लोगों ने उत्साहपूर्वक तिरंगा फहराया। मुख्य कार्यक्रम लेह के पोलो ग्राउंड में आयोजित किया गया जहाँ उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता ने ध्वजारोहण किया और लोगों को देश की बेहतरी के लिए समर्पित रहने का संदेश दिया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए और मार्च पास्ट में भाग लेने वाली टुकड़ियों को सम्मानित किया गया।

राज्य ब्यूरो, जम्मू। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के लेह व कारगिल में लोगों ने शान से तिरंगे लहराकर स्वतंत्रता दिवस पर जोश दिखाया। लद्दाख में 79वें स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रग लेह के पोलो ग्राउंड में हुआ।
उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता ने तिरंगा फहराकर लद्दाख के लोगों को देश की बेहतरी के लिए समर्पण भाव से काम करने का संदेश दिया। इस मौके पर उनके साथ लद्दाख पुलिस के महानिदेशक एसडी सिंह जम्वाल, प्रदेश प्रशासन के अधिकारी व क्षेत्र के कई गणमान्य लोग भी मौजूद थे।
लेह के ऐतिहासिक पोलो ग्राउंड में ध्वजारोहण के साथ लद्दाख की समृद्ध विरासत को प्रदर्शित करने वाली सांस्कृतिक प्रस्तुतियाां भी पेश की गईं।
स्वतंत्रता दिवस के इस कार्यक्रम के दौरान उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता ने ले मार्च पास्ट में हिस्सा लेने व्राली टुकड़ियों व सांस्कृतिक कार्यक्रम के विजेताओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया।
स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान लद्दाख पुलिस, आईटीबीपी, सीआईएसएफ, लद्दाख स्काउट्स के जवानों, एनसीसी कैडेटों के साथ लेह व कारगिल के विभिन्न स्कूलों के बच्चें ने मार्च पास्ट में हिस्सा लिया।
पोलो ग्राउंड के साथ लद्दाख में अन्य जगहों पर भी कार्यक्रम हुए। लद्दाख के मुख्य सचिव डा पवन कोतवाल ने लेह स्थित केंद्र शासित प्रदेश सचिवालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया व परेड की सलामी ली।
वहीं लेह व कारगिल में हुए अन्य कार्यक्रमों के दौररान लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद के मुख्य कार्यकारी पार्षदों ने भी स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में तिरंगे फहराए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।