Pakistani Drone Attack Live: भारत का पाकिस्तान को करारा जवाब, सीजफायर के बाद आया रक्षा मंत्री का पहला रिएक्शन
Pakistani Drone Attack Live: पाकिस्तान ने गुरुवार रात जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात में ड्रोन और मिसाइल से हमले किए। भारती सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए डिफेंस सिस्टम S-400 से ड्रोन और मिसाइलों को हवा में मार गिराया। इसके साथ ही पाकिस्तान का एफ-16 और दो JF-17 को गिरा दिया। जवाबी हमला करते हुए भारत ने लाहौर में पाकिस्तान के अवाक्स विमान को गिरा दिया। पाकिस्तान के नौ शहरों में जबरदस्त हमला किया। दो पाकिस्तानी पायलट भारत की गिरफ्त में हैं। दूसरी ओर अमेरिका ने पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ को फोन कर तनाव कम करने के लिए कहा है।

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। पाकिस्तान ने गुरुवार रात जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात में ड्रोन और मिसाइल से हमले किए। भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए डिफेंस सिस्टम S-400 से ड्रोन और मिसाइलों को हवा में मार गिराया। इसके साथ ही पाकिस्तान का एफ-16 और दो JF-17 को गिरा दिया। दूसरी ओर अमेरिका ने पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ को फोन कर तनाव कम करने के लिए कहा है।
शाम को पाकिस्तान के हमले के बाद धर्मशाला में हो रहा आईपीएल का मैच सुरक्षा के लिहाज से रोक दिया गया। सीमावर्ती शहरों में पूरी तरह ब्लैकआउट कर दिया गया और लोगों को बंकरों में भेज दिया गया। भारत ने चेतावनी दी है कि पाकिस्तान ने अगर टकराव बढ़ाने की कोशिश की तो उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
पल-पल का अपडेट आप यहां पढ़ सकते हैं।
अमृतसर डीपीआरओ ने बयान में कहा कि सभी नागरिकों से अनुरोध है कि वे घर के अंदर रहें और खिड़कियों से दूर रहें तथा लाइटें बंद रखें और खिड़कियों के पर्दे खींचे रखें। घबराने की कोई जरूरत नहीं है, अभी सायरन बजेगा और जब मौसम साफ हो जाएगा तो हम फिर से संदेश देंगे। हमारे सशस्त्र बल काम पर हैं और हमें घर के अंदर रहकर उनका समर्थन करना चाहिए। घबराने की कोई जरूरत नहीं है।
भारत और पाकिस्तान के सीजफायर के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पहली बार ऑपरेशन सिंदूर पर बयान दिया है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लखनऊ में ब्रह्मोस एयरोस्पेस इंटीग्रेशन एंड टेस्टिंग फैसिलिटी का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि, "ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं थी बल्कि भारत की राजनीतिक, सामाजिक और रणनीतिक ताकत का प्रतिबिंब था। इसने आतंकवाद के खिलाफ भारत की मंशा साफ कर दी है।"
भाजपा नेता मनोज तिवारी ने कहा, "हमने ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान नहीं आतंकवाद के खिलाफ किया है। आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलता रहेगा।"
जम्मू-कश्मीर: RS पुरा सेक्टर में सीमा पार से गोलीबारी में वीरगति को प्राप्त हुए राइफलमैन सुनील कुमार के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए लाया गया।
पाकिस्तान के भारत पर हमलों को देखते हुए एचबीएल पीएसएल एक्स के शेष मैच यूएई में स्थानांतरित किए गए हैं।
जम्मू और कश्मीर के राजौरी, पुंछ, में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास विस्फोट की आवाज सुनी गई।
पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर में एलएसी पर भारी हो रही है। कश्मीर के राजौरी, पुंछ शहर, चंदक, कृष्णाघाटी, कलाई गोलीबारी हो रही है।
पाकिस्तान की ओर से लगातार गोलीबारी की जा रही है। सीमा पार से कवर फायरिंग कर सांबा सेक्टर में आतंकवादियों के एक समूह ने घुसपैठ की कोशिश की, जिसे बीएसएफ के जवानों ने नाकाम कर दिया।
पाकिस्तान की ओर से एलएसी पर लगातार गोलीबारी की जा रही है। पाकिस्तान की गोलीबारी में उत्तरी कश्मीर के बारामुल्ला जिले के उरी इलाके में गुरुवार रात एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गई। मृतक महिला की पहचान रजरवानी निवासी बशीर खान की पत्नी नरगिस बेगम की मौत हो गई। जबकि रजीक अहमद खान की पत्नी हफीजा घायल हो गई। उसे तुरंत जीएमसी बारामुल्ला ले जाया गया।

देश के मशहूर उद्योगपति अडानी समूह के चेयरपर्सन गौतम अडानी ने एक्स पर लिखा, ऐसे समय में ही दुनिया भारत की असली ताकत और एकता को देखती है, जो उसकी उसकी समानता के साथ-साथ उसकी विविधता में भी गढ़ी गई है। अपनी मातृभूमि की आत्मा और अपने आदर्शों की भावना की रक्षा करने वाले अपने सशस्त्र बलों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। #इंडियाफस्ट जय हिन्द!
जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात में ड्रोन और मिसाइल से हमले के चलते एहतियात बरतते हुए रात के 11 बजे इंडिया गेट खाली करवा दिया गया था। दूसरी ओर यमुना एक्सप्रेस की लाइटें बंद करवा दी गईं।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। साथ ही प्रत्येक सीमावर्ती जिले को 5 करोड़ रुपये जारी करने का निर्देश दिया।

अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने बताया कि अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से बात की। इस दौरान विदेश मंत्री रुबियो ने तनाव कम करने और हिंसा को समाप्त करने का आह्वान किया।
भारतीय एयर डिफेंस ने पाकिस्तान के तीन फाइटर प्लेन को मार गिराए हैं। एक फाइटर प्लेन पठानकोट में ध्वस्त किया। दो लड़ाकू विमान जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में मार गिराए।
भारतीय नौसेना के कराची में हमला करने की खबर आई है।
पाकिस्तान की ओर से किए गए ड्रोन और मिसाइल हमले के बाद सरकार ने जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को सभी स्कूल बंद कर दिए हैं।
बारामुला में पाकिसतान का ड्रोन हमला, जलविद्युत परियोजना को निशाना बनाने का प्रयास किया।
भारतीय सेना ने जवाबी हमले में पाकिस्तान के अवाक्स विमान को मार गिराया है। अवाक्स (एडब्ल्यूसीएस) का अर्थ है एयरबोर्न वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम। यह एक ऐसा विमान है, जो रडार और अन्य सेंसर से लैस होता है। अवाक्स विमान, मिसाइल, जहाज और व्हीकल को ट्रैक करके कमांड सेंटर को इसकी जानकारी देता है।

विमानन कंपनी एअर इंडिया ने एक्स पर लिखा- ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (Bureau of Civil Aviation Security) ने देशभर के हवाई अड्डों पर सुरक्षा उपायों को बढ़ाने के आदेश दिए हैं। इसके मद्देनजर सभी यात्रियों को सलाह दी जाती है कि सभी पैसेंजर्स अपनेडिपार्चर टाइम से करीब 3 घंटे पहले एयरपोर्ट पर पहुंचें ताकि चेक-इन और बोर्डिंग समय से हो जाए। डिपार्चर के 75 मिनट पहले चेक-इन बंद कर दिया जाएगा।
पाकिस्तान की ओर लगातार हो रहे ड्रोन और मिसाइल हमले को देखते हुए बॉर्डर के पास रह रहे लोगों को बंकर में शिफ्ट किया जा रहा है। साथ ही सरकार की एसओपी फॉलो करने के लिए कहा जा रहा है।
जम्मू-कश्मीर: जम्मू, उधमपुर, किश्तवाड़, अखनूर, सांबा, श्रीनगर और अनंतनाग।
राजस्थान: बाड़मेर, बीकानेर और श्रीगंगानगर।
पंजाब: चड़ीगढ़, मोहाली, जालंधर, अमृतसर, होशियारपुर, तरन तारन, गुरदासपुर और पठानकोट।
गुजरात: भुज और कच्छ।

रक्षा मंत्रालय ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास जम्मू, पठानकोट और उधमपुर स्थित सैन्य ठिकानों को पाकिस्तानी मूल के ड्रोन और मिसाइलों से निशाना बनाया गया। मंत्रालय ने जानकारी दी कि भारत ने इस हमले को नाकाम कर दिया है। इसमें किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।
गृह मंत्री अमित शाह ने सभी बीएसएफ, सीएसआईएफ समेत सभी अर्धसैनिक बलों के डीजीपी से बात की। बॉर्डर पर हाई अलर्ट का आदेश दिया।

भारतीय सेना के हेडक्वार्टर इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ ने एक्स पर लिखकर बताया कि पाकिस्तान की ओर से जम्मू, पठानकोट और उधमपुर के सैन्य स्टेशनों पर मिसाइड और ड्रोन से निशाना बनाया गया। भारतीय सेना ने पाकिस्तान की तरफ से किए गए ड्रोन हमलों को नाकाम कर दिया।
पाकिस्तान की ओर से किए गए नाकाम हमलों का जवाब देते हुए भारतीय सेना ने लाहौर पर बड़ा हमला बोल दिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और NSA अजित डोभाल के बीच बैठक हो रही है।
पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार रात जम्मू में एकसाथ कई ड्रोन हमले किए। बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी सेना ने जम्मू में एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह करने के लिए मिसाइलों से यह हमला किया। पहले से ही पूरी तरह सतर्क भारत ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना के आठ ड्रोन मार गिराए।
गुजरात के कच्छ के भुज में पूर्ण ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है। वहीं भारत ने पाकिस्तान के तीन फाइटर जेट मार गिराए हैं।
भारतीय सेना ने दो पाकिस्तानी JF-17 विमानों को मार गिराया। पाकिस्तानी सेना ने स्वीकार किया
रक्षा सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान ने सतवारी, सांबा, आरएस पुरा और अरनिया सेक्टर में हमास जैसी शैली में 8 मिसाइलें दागीं हैं। सभी को एयर डिफेंस यूनिट्स ने इंटरसेप्ट किया। जम्मू में दिखे दृश्य हमास के रॉकेट हमलों जैसे हैं।पाक आर्मी का बर्ताव अब आतंक संगठन हमास जैसा हो गया। बता दें कि पिछले महीने PoK में ISI और हमास की मुलाकात हुई थी।
जैसलमेर, श्रीगंगानर और चंडीगढ़ में भी ब्लैकआउट। साथ ही श्रीगंगानर के अनूपनगर में भी ब्लैकआउट कर दिया गया है। चंडीगढ़ में भी ब्लैकआउट किया गया है।
जालंधर में सूरानस्सी इलाके में एक ड्रोन मार गिराने की सूचना है। रात करीब नौ बजे दो से तीन धमाकों की आवाज सुनी गई। बताया जा रहा है कि ड्रोन को हवा में भी मार गिराया गया है।
जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के कई इलाकों में ब्लैक आउट के आदेश जारी हुए है। पंजाब के फाजिल्का, फिरोजपुर ,जालंधर, होशियारपुर समेत कई जिलों में ब्लैकआउट है।
ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान बौखला उठा है। पाकिस्तान ने गुरुवार देर रात जैसलमेर पर हमला किया गया। पठानकोट एयरबेस को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। वहीं, ऐसी खबरें सामने आ रही है कि एयर डिफेंस सिस्टम ने F-16 को मार गिराया है।
पाकिस्तान के भीतर खलबली मच गई है और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इसको लेकर सैन्य व सुरक्षा से जुड़ी एक आपात उच्चस्तरीय बैठक भी बुलाई। पाकिस्तानी सेना ने भी कबूल किया कि उसके आठ शहरों समेत लाहौर के एयर डिफेंस सिस्टम पर भारत ने हमला किया जिसमें चार पाकिस्तानी सैनिक घायल भी हुए हैं। इस बौखलाहट में पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में एलओसी और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पर फायरिंग तेज कर दी है जिस पर भारत ने चेतावनी दी कि उसने टकराव बढ़ाने की कोशिश की तो उसका मुंहतोड़ जवाब देगा।
पाकिस्तान हवाई अड्डा प्राधिकरण (PPA) ने एक बयान में कहा कि कराची के जिन्ना अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान परिचालन गुरुवार मध्यरात्रि तक निलंबित रहेगा।
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि पाकिस्तान में यह भी अजीब है कि आतंकियों के अंतिम संस्कार उनके राष्ट्रीय ध्वज में लिपटे ताबूतों में किए जा रहे हैं और राजकीय सम्मान दिया जा रहा है। विदेश सचिव ने कहा कि पाकिस्तान के हर रवैये का जवाब देगा और इसके लिए खुद पाकिस्तान जिम्मेदार होगा।
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि पाकिस्तान ने सिख गुरुद्वारे पर हमला किया। इस हमले में तीन लोगों की मौत हुई है। विदेश सचिव ने बताया कि पाकिस्तान सिख समुदाय को निशाना बना रहा है।
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, "जब यूएनएससी में पहलगाम के बारे में बातचीत चल रही थी, तो पाकिस्तान ने टीआरएफ की भूमिका का विरोध किया था। यह तब हुआ जब टीआरएफ ने एक बार नहीं, बल्कि दो बार हमले की जिम्मेदारी ली। कर्नल कुरैशी और विंग कमांडर सिंह ने कल और आज भी स्पष्ट रूप से कहा कि भारत की प्रतिक्रिया गैर-बढ़ाने वाली, सटीक और नपी-तुली है। हमारा इरादा मामले को बढ़ाने का नहीं है और हम केवल बढ़ोतरी का जवाब दे रहे हैं। किसी भी सैन्य लक्ष्य को निशाना नहीं बनाया गया है। सिर्फ पाकिस्तान में आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाया गया है।
पाकिस्तान की तरफ से भारी गोलीबारी की गई। जिसमें अबतक 16 भारतीय नागरिकों की जान गई है। साथ ही भारत के 15 सैन्य ठिकानों पर भी पाकिस्तान ने हमले की कोशिश की। हमने लाहौर का एयर डिफेंस सिस्टम भारत ने नष्ट कर दिया है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सोफिया ने बताया कि भारत ने पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाया। पाकिस्तान को पहले ही चेतावनी दी गई थी और पाकिस्तान ने कई शहरों पर हमले की कोशिश की थी, जिसे भारत ने नाकाम कर दिया। सोफिया ने यह भी बताया कि ड्रोन और मिसाइल से हमले की कोशिशें की गई थीं, लेकिन उन्हें नाकाम कर दिया गया। इन हमलों के मलबे अब कई स्थानों से बरामद किए जा रहे हैं जो पाकिस्तानी हमलों को साबित करते हैं।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता सराहनीय है. हमारी आर्म्ड फोर्सेस ने कल जो कार्रवाई की है, जो शौर्य और पराक्रम दिखाया है, उसके लिए उन्हें बधाई देता हूं।
उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान और PoK में जिस तरह से हमारी सेनाओं ने आतंकी कैंप्स को नेस्तनाबूद किया है, वह हम सबके लिए गर्व का विषय है। रक्षामंत्री ने कहा कि क्वालिटी की क्या भूमिका होती है, यह क्या रोल अदा करती है, इसका एक नमूना हमने कल देखा. जिस सटीकता के साथ,ऑपरेशन सिंदूर किया गया, वह अविश्वसनीय रहा।
लाहौर और उसके आस-पास ड्रोन विस्फोटों, गिराए गए ड्रोनों और संभावित हवाई क्षेत्र में घुसपैठ की खबरों के कारण, लाहौर में अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास ने सभी वाणिज्य दूतावास कर्मियों को सुरक्षित स्थानों पर रहने का निर्देश दिया है। वाणिज्य दूतावास को शुरुआती रिपोर्ट भी मिली है कि अधिकारी लाहौर के मुख्य हवाई अड्डे से सटे कुछ इलाकों को खाली करा सकते हैं।
रक्षा मंत्रालय की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि आज सुबह भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में कई स्थानों पर वायु रक्षा रडार और प्रणालियों को निशाना बनाया। भारतीय प्रतिक्रिया पाकिस्तान की तरह ही उसी क्षेत्र में और उसी तीव्रता से रही है।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। जहां पहले पाकिस्तानी सेना नियंत्रण रेखा पर ही प्रहार किया था। वहीं, गुरुवार को पाकिस्तानी सेना ने ड्रोन और मिसाइलों के जरिए श्रीनगर, जम्मू और पंजाब के अमृतसर, जालंधर और लुधियाना में सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की।
आज सुबह भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में कई स्थानों पर एयर डिफेंस रडार और सिस्टम को निशाना बनाया। भारत की प्रतिक्रिया भी पाकिस्तान की ही तरह उसी तीव्रता से हुई है। विश्वसनीय जानकारी के अनुसार लाहौर में एक एयर डिफेंस सिस्टम को निष्क्रिय कर दिया गया है।
पाकिस्तान की वायु रक्षा इकाइयों के मुख्यालय-9 वायु रक्षा मिसाइल लांचरों को भारी क्षति पहुंची है।
सर्वदलीय बैठक के बाद AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैंने ऑपरेशन सिंदूर के लिए हमारे सशस्त्र बलों और सरकार की सराहना की है। मैंने यह भी सुझाव दिया कि हमें रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) के खिलाफ एक वैश्विक अभियान चलाना चाहिए। मैंने यह भी सुझाव दिया कि सरकार को अमेरिका से इसे (TRF) आतंकवादी संगठन के रूप में नामित करने का अनुरोध करना चाहिए। हमें FATF में पाकिस्तान को ग्रे-लिस्ट करने के लिए भी प्रयास करना चाहिए।
सर्वदलीय बैठक के बाद केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की, जिन्होंने सभी को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी और सभी नेताओं ने अपने सुझाव दिए। सभी नेताओं ने ऐसे समय में परिपक्वता दिखाई है, जब हम सब मिलकर काम कर रहे हैं। सभी ने ऑपरेशन सिंदूर के लिए सशस्त्र बलों की सराहना और बधाई दी है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सर्वदलीय बैठक में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय हमलों में कम से कम 100 आतंकवादी मारे गए।
सर्वदलीय बैठक के बाद कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि हमने सरकार को अपना पूरा समर्थन दिया है।
सर्वदलीय बैठक के बाद लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, "हमने सरकार को अपना पूरा समर्थन दिया है। जैसा कि मल्लिकार्जुन खरगे जी ने कहा, कि उन्होंने (सरकार ने) कहा कि कुछ चीजें ऐसी हैं जिन पर हम चर्चा नहीं करना चाहते...सबने सपोर्ट किया है... "। वहीं ओवैसी ने कहा कि सवर्दलीय बैठक में मैंने यह सुझाव दिया कि टीआरएफ के खिलाफ एक वैश्विक अभियान चलाना चाहिए। साथ ही हमें FATF में पाकिस्तान को ग्रे-लिस्ट करने के लिए भी प्रयास करना चाहिए।
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर संसद में हुई सर्वदलीय बैठक खत्म हो चुकी है। इस मीटिंग में सभी दलों को सैन्य अभियान से जुड़ी जानकारी दी गई।
ऑपरेशन सिंदूर पर बीजद अध्यक्ष नवीन पटनायक ने कहा कि मैं पाकिस्तान में आतंकवादियों के इलाकों पर हुई सफल कार्रवाई को लेकर भारतीय सशस्त्र बलों को बधाई देता हूं। मैं उन्हें पूरे दिल से बधाई देता हूं।
पाकिस्तान द्वारा नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम उल्लंघन में पुंछ में 13 नागरिकों की जान चली गई। वहीं 59 लोग घायल हुए हैं।
केंद्र सरकार द्वारा ऑपरेशन सिंदूर पर सर्वदलीय बैठक पर आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि बैठक में भारतीय सेना द्वारा की गई कार्रवाई के बारे में हमें जानकारी दी जाएगी। कल जिस तरह से सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया वह पाकिस्तान को एक बड़ा सबक है।
#WATCH | Delhi | On Centre holding all-party meeting on #OperationSindoor, AAP MP Sanjay Singh says, "... We will be informed about the action taken by the Indian Army in the meeting... The way they attacked nine terrorist hideouts under Operation Sindoor yesterday, after which… pic.twitter.com/FSFPwEAaPl
— ANI (@ANI) May 8, 2025
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने सर्वदलीय बैठक पर कहा, हमारे देश और सेना ने ऑपरेशन सिंदूर को जो अंजाम दिया है और उस पर सर्वदलीय बैठक बुलाई है। सभी राजनीतिक पार्टी को स्थिति के बारे में बताना ये सरकार का दायित्व है। पीएम मोदी ने निर्देश दिया है कि सभी पार्टी को हालात के बारे में ब्रीफ करें क्योंकि ये लड़ाई पूरे देश की है इसलिए इसके बारे में जानकारी देना आवश्यक है।
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में शामिल होने के लिए गृहमंत्री अमित शाह और राहुल गांधी समेत कई नेता पहुंच चुके हैं। कुछ ही देर में सर्वदलीय बैठक शुरू हो जाएगी।
जम्मू और कश्मीर के राजौरी में सीमावर्ती गांवों के निवासी गुरुवार सुबह अपने घरों को लौट रहे हैं, क्योंकि बुधवार को पाकिस्तान की ओर से की गई भारी गोलाबारी के बाद वे दहशत में अपने घरों से भागने को मजबूर हो गए थे।
पूर्व सैनिक और पूर्व सैनिक लीग डोडा के जिला अध्यक्ष राज सिंह चरक ने कहा कि 22 अप्रैल के आतंकवादी हमले के बाद सभी भारतीयों का खून खौल रहा था। मोदी सरकार ने फैसला लिया और 14 दिनों के भीतर हमारे सशस्त्र बलों ने बदला ले लिया। पूर्व सैनिक फिर से अपनी वर्दी पहनकर अग्रिम मोर्चे पर देश की सेवा करने के लिए तैयार हैं।
पंजाब पुलिस ने अपने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद कर दी हैं।
चंडीगढ़ में ए.ए.एम. और यू.ए.ए.एम. में तैनात सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों और कर्मचारियों की अगले आदेश तक छुट्टी तत्काल प्रभाव से रद कर दी गई है। चिकित्सा अधिकारियों और कर्मचारियों को आपातकालीन ड्यूटी के लिए 24/7 तैयार रहने के लिए भी कहा गया है। अगर कहीं भी और कभी भी ड्यूटी के लिए बुलाया जाता है, तो उन्हें तुरंत ड्यूटी पर रिपोर्ट करना होगा। उन्हें 24/7 उपलब्ध रहने और कॉल का तुरंत जवाब देने का भी निर्देश दिया गया है। निर्देशों की अवहेलना करने वालों पर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी गई है।
भारत के पाकिस्तान पर हमले के बाद पाकिस्तान में डर का माहौल है। पाकिस्तान के लाहौर शहर में एक के बाद एक कई धमाके सुनाई दिए। रॉयटर्स समाचार एजेंसी ने जियो रिपोर्टिंग और मौके पर मौजूद गवाहों के हवाले से बताया है कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के लाहौर शहर में धमाके हुए हैं।
पाकिस्तानी सैनिकों ने गुरुवार को लगातार दूसरे दिन जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सीमा पार से गोलाबारी की। भारतीय सैनिकों ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया।
बयान में कहा गया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच स्थिति के बढ़ने की पृष्ठभूमि में, हम दोनों पक्षों से संयम बनाए रखने और सार्थक कूटनीतिक भागीदारी करने का आह्वान करते हैं। ऐसे कार्यों से बचना महत्वपूर्ण है जो दक्षिण एशियाई क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति को और खराब कर सकते हैं, और इसके बजाय सभी विवादास्पद मुद्दों के कूटनीतिक समाधान को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार (स्थानीय समय) को भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते हालात पर चिंता जताई और कहा कि वह भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव कम करने के लिए हर संभव मदद की पेशकश करेंगे।
पहलगाम में हुए आतंकी हमले का भारत ने ऑपरेशन सिंदूर करके करारा जवाब दिया है। भारत द्वारा आतंकियों के ठिकानों पर की गई कार्रवाई में 31 आतंकियों के मारे जाने की खबर है, जबकि 46 घायल हुए हैं।
Toll rises to 31 dead, 46 injured in Indian strikes on Pakistan, reports Reuters, citing Pakistan Army Spokesman.
— ANI (@ANI) May 7, 2025
जम्मू और कश्मीर के पुंछ में जिला गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष नरिंदर सिंह ने बताया कि पाकिस्तानी गोला गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के एक कोने पर लगा, जिससे एक दरवाजा क्षतिग्रस्त हो गया और कुछ शीशे टूट गए।
#WATCH | Poonch, J&K | Pakistan shell hit one corner of Gurudwara Shri Guru Singh Sabha, causing damage to one door and shattering a few glasses, says Narinder Singh, President of District Gurudwara Prabandhak Committee. pic.twitter.com/58VUVbcyjR
— ANI (@ANI) May 7, 2025
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय सेना की वीरता का जश्न मनाने के लिए लोगों ने नागपुर में भव्य मशाल रैली निकाली।
#WATCH | Maharashtra | People take out grand torch rally in Nagpur to celebrate the valor of Indian Army after #OperationSindoor
— ANI (@ANI) May 7, 2025
A man says, "The Indian government had promised the countrymen. The Indian Army first attacked by entering, then attacked a second time through air… pic.twitter.com/XspAXjXCFr
पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में पाकिस्तानी गोलाबारी के कारण सेना का एक जवान बलिदान हो गया। हरियाणा के पलवल के रहने वाले दिनेश कुमार नियंत्रण रेखा पर बलिदान हुए।
भारतीय सेना पाकिस्तान सेना द्वारा किए जा रहे संघर्ष विराम उल्लंघन पर कड़ी नजर रख रही है। भारतीय सेना प्रमुख लगातार स्थानीय संरचनाओं के संपर्क में हैं और पाकिस्तानी सेना की कार्रवाइयों पर नजर रख रहे हैं। नियंत्रण रेखा पर भारतीय नागरिकों को निशाना बनाने के लिए पाकिस्तानी सेना द्वारा तोपों के इस्तेमाल का उचित जवाब देने के लिए संरचनाओं को परिचालन स्वतंत्रता है।
कल रात भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में पांच आतंकी शिविरों पर सटीक निर्देशित विशेष हथियारों का इस्तेमाल करने के बाद पाकिस्तान ने नागरिक ठिकानों पर तोपखाने से गोलाबारी की है। तीनों सेनाओं के संयुक्त अभियान में कुल नौ ठिकानों को निशाना बनाया गया।
Indian Army closely monitoring the ceasefire violations by Pakistan Army. Indian Army chief is constantly in touch with local formations on Pakistan Army actions there. Formations have operational freedom to give appropriate reply to the Pakistan Army’s use of artillery guns to… pic.twitter.com/QKlUMz0xEV
— ANI (@ANI) May 7, 2025
जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास के इलाकों में लोगों ने भारतीय सेना के समर्थन में नारे लगाए।
#WATCH | J&K: Residents in areas near LoC raise slogans in support of Indian Army pic.twitter.com/gI2hsFu4K2
— ANI (@ANI) May 7, 2025
ऑपरेशन सिंदूर के बाद जम्मू जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट के बाद जम्मू पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है। पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद कर दी गई हैं। थाना प्रभारियों को क्षेत्र नहीं छोड़ने का सख्त निर्देश जारी किया गया है।
सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने भारतीय सशस्त्र बलों की प्रशंसा करते हुए कहा कि नागरिकों के रूप में हमें उनके समर्पण और बहादुरी पर गर्व होना चाहिए। उन्होंने भारत के खिलाफ गतिविधियों में शामिल एक बेस को बंद करने में उनके साहस की सराहना की और देश को सुरक्षित रखने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला।
#OperationSindoor | Supreme Court Judge Justice Suryakant praised the Indian Armed Forces, saying that as citizens, we should feel proud of their dedication and bravery. He appreciated their courage in shutting down a base involved in activities against India, highlighting their…
— ANI (@ANI) May 7, 2025
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद से श्रीनगर में 100 से अधिक संदिग्धों के घरों की तलाशी ली गई।
STORY | Over 100 suspects' houses searched in Srinagar since Pahalgam terror attack: J-K Police
— Press Trust of India (@PTI_News) May 7, 2025
READ: https://t.co/QtvjMMrggS pic.twitter.com/KxygBCJSyx
ऑपरेशन सिंदूर पर भाजपा नेता सतीश पूनिया ने कहा कि दुनिया जानती है कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद भारत के लिए चुनौती था। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार और सेना ने समय-समय पर इसका समाधान करने का प्रयास किया है। भारतीय सेना ने आतंकवादियों के ठिकानों को नष्ट करके पूरे देश को गौरवान्वित किया और वैश्विक मंच पर साबित कर दिया कि पाकिस्तान आतंकवाद को पोषित करता है। भारतीय सेना के साथ पूरे समर्थन के साथ खड़े हैं।
#WATCH | #OperationSindoor | Pali, Rajasthan | BJP leader Satish Poonia says, "The world knows that Pakistan sponsored terror was a challenge for India. Indian government and army have time and again tried to resolve it under the leadership of PM Modi... The Indian Army made the… pic.twitter.com/dyEWvT91SA
— ANI (@ANI) May 7, 2025
देशव्यापी मॉक ड्रिल पर बागेश्वर धाम सरकार आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि सावधानी ही सुरक्षा है। युद्ध जैसी विशेष परिस्थिति में भारत के नागरिकों को क्या करना चाहिए, इसकी तैयारी की जा रही है।
#WATCH | Chhatarpur, MP | #OperationSindoor | On the nationwide mock drill, Bageshwar Dham Sarkar Acharya Dhirendra Krishna Shastri says, "Caution is safety. Preparations are being made as to what the citizens of India should do in case of special circumstances like war." pic.twitter.com/kjrlbRyKZj
— ANI (@ANI) May 7, 2025
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मैं पाकिस्तान में घुसकर खूंखार आतंकवादियों के ठिकानों पर नौ सटीक निशाने लगाने के लिए अपनी सेना को धन्यवाद और बधाई देना चाहता हूं। मैं खास तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं। उन्होंने अपने वादे पूरे किए हैं। जिस सटीकता से लक्ष्यों पर हमला किया गया, उससे कोई नागरिक हताहत नहीं हुआ और केवल आतंकवादी ही मारे गए। वैश्विक समुदाय भारत के साथ खड़ा है और यह हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है। हमने पहलगाम में अपने भाइयों की लक्षित हत्याओं का बदला लिया है। ऑपरेशन सिंदूर नाम इस बात पर प्रकाश डालता है कि भारत ने हमारी विधवा बहनों के दुख का बदला लिया है।
#WATCH | #OperationSindoor | Maharashtra CM Devendra Fadnavis says, "I want to thank and congratulate our forces for entering Pakistan and hitting nine precise targets, the establishments of dreaded terrorists. I want to especially thank PM Narendra Modi. He has stood up to his… pic.twitter.com/zh7faFmfrR
— ANI (@ANI) May 7, 2025
जम्मू के डीसी कार्यालय में 24x7 आपातकालीन परिचालन केंद्र स्थापित किया गया है।
हेल्पलाइन नंबर: 0191-2571912, 0191-2571616
यूनाइटेड किंगडम के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने ऑपरेशन सिंदूर पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि किसी भी देश को किसी दूसरे देश द्वारा नियंत्रित भूमि से अपने विरुद्ध किए जाने वाले आतंकवादी हमलों को स्वीकार नहीं करना चाहिए। भारत द्वारा आतंकवादी बुनियादी ढांचे पर हमला करना उचित है। आतंकवादियों को किसी भी तरह की छूट नहीं दी जा सकती।
#OperationSindoor | Former Prime Minister of the United Kingdom Rishi Sunak posts on 'X', "No nation should have to accept terrorist attacks being launched against it from a land controlled by another country. India is justified in striking terrorist infrastructure. There can be… pic.twitter.com/Fm8g4aEoFk
— ANI (@ANI) May 7, 2025
6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में 50 बीआरओ (सीमा सड़क संगठन) बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के उद्घाटन के अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमने उन्हीं को मारा जिन्होंने मासूमों को मारा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हमारे भारतीय सशस्त्र बलों ने हम सभी को गौरवान्वित किया है।
विदेश मंत्रालय द्वारा UNSC (संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद) के स्थायी और अस्थायी सदस्यों को जानकारी दी गई। विदेश मंत्रालय के बाहर से दृश्य।
#WATCH | #OperationSindoor | Delhi: Permanent and non-permanent members of the UNSC (United Nations Security Council) briefed by the MEA (Ministry of External Affairs). Visuals from outside the MEA. pic.twitter.com/QG8H17z2Co
— ANI (@ANI) May 7, 2025
कल होने वाली सर्वदलीय बैठक पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हम इसमें शामिल हो रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि यह देश का मामला है। हम शुरू से कह रहे हैं कि हमें एकजुट होना होगा। देशहित में कोई भी बैठक बुलाएं, हमारे लोग उसमें शामिल होंगे और अपनी बात रखेंगे।
#WATCH | #OperationSindoor | Delhi: On the all-party meeting tomorrow, Congress chief Mallikarjun Kharge says, "We are attending it. Rahul ji has clearly said that, we are attending it."
— ANI (@ANI) May 7, 2025
He further says, "This is a matter of the country. We have been saying from the beginning,… pic.twitter.com/4wJCSDnWdv
जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के निकट स्थित क्षेत्रों से निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया जा रहा है।
#WATCH | Residents being shifted from areas located near the LoC in J&K to safer locations. pic.twitter.com/Aeo58oE691
— ANI (@ANI) May 7, 2025
एनसीपी (एससीपी) प्रमुख शरद पवार ने ऑपरेशन सिंदूर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि पीएमओ और रक्षा मंत्री से बात की। भारतीय सशस्त्र बलों के प्रयासों की सराहना की और उनकी कार्रवाई की सराहना की। हमने इस चुनौतीपूर्ण समय में सरकार को अपना समर्थन दोहराया।
NCP-SCP Chief Sharad Pawar tweets, "Spoke with PMO and Raksha Mantri … congratulated the efforts of the Indian armed forces and commended them for the action taken. We reiterated our support to the govt during this challenging time." pic.twitter.com/AN6vdqH9jt
— ANI (@ANI) May 7, 2025
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, महासचिव केसी वेणुगोपाल और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूदा सुरक्षा स्थिति पर चर्चा करने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की आपातकालीन अनौपचारिक बैठक में शामिल हुए।
#WATCH | Delhi: Congress chief Mallikarjun Kharge, Lok Sabha LoP Rahul Gandhi, general secretary KC Venugopal and other senior leaders of the party attend the emergency informal meeting of senior leaders of the party, to discuss the current security situation. pic.twitter.com/qYUEnzwxP7
— ANI (@ANI) May 7, 2025
ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के तहत 7 मई 2025 को पाकिस्तान और PoK में 9 जगहों पर आतंकवादियों और आतंकवादी ढांचे पर लक्षित हमलों के तुरंत बाद, एनएसए अजीत डोभाल ने कई देशों के एनएसए से बात की। जिनमें यूएस एनएसए और विदेश मंत्री मार्को रुबियो, यूके एनएसए जोनाथन पॉवेल, सऊदी एनएसए मुसैद अल ऐबन, यूएई एनएसए एचएच शेख तहनून, यूएई के एनएससी के महासचिव अली अल शम्सी और जापान के एनएसए मसाटाका ओकानो शामिल थे। रूसी एनएसए सर्गेई शोइगु, सीपीसी केंद्रीय समिति के राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य और पीआरसी के विदेश मामलों के मंत्री वांग यी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल बोने के राजनयिक सलाहकार के साथ भी संपर्क स्थापित किया गया।
#OperationSindoor | Soon after the focused strikes on terrorists and terrorist infrastructure at 9 sites in Pakistan and PoJK on 7 May 2025 as part of Operation Sindoor, NSA Ajit Doval, spoke with NSAs of several countries including US NSA & Secretary of State Marco Rubio, UK NSA… pic.twitter.com/zkB9JTizHc
— ANI (@ANI) May 7, 2025
भारतीय सेना ने पाकिस्तानी आतंकी शिविरों पर भारतीय हमलों के वीडियो जारी किए हैं। नौ आतंकी शिविरों को निशाना बनाया गया और उन्हें सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया गया।
#OperationSindoor | Indian Army releases videos of Indian strikes on Pakistani terror camps. Nine terrorist camps were targeted and successfully destroyed.
— ANI (@ANI) May 7, 2025
(Videos Source: Indian Army) pic.twitter.com/qqzCG5ae1S
पाकिस्तान ने 26 आतंकियों की मौत और 46 घायल होने की पुष्टि की है।
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में इमरजेंसी लागू कर दी गई है। सीएम मरियम नवाज ने एलान किया है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पाकिस्तान और नेपाल की सीमा से सटे राज्यों के मुख्यमंत्रियों, पुलिस महानिदेशकों और मुख्य सचिवों के साथ तत्काल बैठक बुलाई है। बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए होगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने पहुंचे हैं। वह कुछ ही देर में उन्हें ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी जानकारी साझा करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय कैबिनेट की बैठक की अध्यक्षता की। कल सुबह 11:00 बजे संसद भवन में सर्वदलीय बैठक होनी है।
जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को कहा कि पड़ोसी देश में आतंकवादी ढांचे पर भारत के मिसाइल हमलों के बाद पाकिस्तान ने केंद्र शासित प्रदेश में नागरिक आबादी को निशाना बनाने के लिए अपनी हदें पार कर दी हैं।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर कहा, जय हिंद! जय भारत!
भारत के एक्शन से पाकिस्तान सहम गया है। पड़ोसी मुल्क ने युद्ध शुरू होने से पहले ही युद्धविराम का एलान कर दिया है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि अगर भारत और कोई कार्रवाई नहीं करता है तो हम भी कुछ नहीं करेंगे।
जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि फिलहाल घबराने की कोई जरूरत नहीं है। आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी नहीं है, अस्पतालों के ब्लड बैंकों में आपूर्ति की कोई कमी नहीं है... राजमार्ग यातायात के लिए खुला है।
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर कहा, मैं हमारी रक्षा सेनाओं द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर किए गए लक्षित हमलों का स्वागत करता हूं। पाकिस्तानी डीप स्टेट को ऐसी सख्त सीख दी जानी चाहिए कि फिर कभी दूसरा पहलगाम न हो। पाकिस्तान के आतंक ढांचे को पूरी तरह नष्ट कर देना चाहिए। जय हिन्द!
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बुधवार को ऑपरेशन सिंदूर के लिए भारतीय सेना की प्रशंसा की। एक्स पर एक पोस्ट में मायावती ने कहा, पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट करने वाली भारतीय सेना की ऑपरेशन सिंदूर कार्रवाई गौरवशाली और प्रशंसनीय है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला से बात की। गृह मंत्री लगातार जम्मू-कश्मीर के एलजी और बीएसएफ के डीजी से संपर्क में हैं। उन्होंने डीजी बीएसएफ को सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए सभी सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
जम्मू-कश्मीर में आज के लिए निर्धारित मॉक ड्रिल रद्द कर दी गई है। आज जम्मू-कश्मीर में कोई मॉक ड्रिल नहीं होगी।
गृह मंत्री अमित शाह ने अर्धसैनिक बलों के प्रमुखों को छुट्टी पर गए अपने कर्मियों को वापस बुलाने का आदेश दिया: सूत्र पीटीआई
ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर कहा भारत, भारतीय और भारतीय सेना ने अपने देश में किसी भी प्रकार के आतंकवाद और अलगाववाद को कभी बर्दाश्त नहीं किया है और न ही कभी बर्दाश्त करेगी। भारतीय सेना ने हर बार माताओं की कोख, बहनों की कलाई और उनके माथे के सिंदूर की रक्षा की है।
Operation Sindoor: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को कहा कि सरकार पाकिस्तान द्वारा सीमा पार से की जा रही भारी गोलाबारी से उत्पन्न होने वाली किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।
जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने सीमा/एलओसी क्षेत्रों में सुरक्षा और तैयारियों का आकलन करने के लिए एक बैठक की। सीएमओ ने कहा कि नागरिक जीवन की सुरक्षा, बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और किसी भी उभरती चुनौतियों का त्वरित जवाब सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।
Jammu & Kashmir CM Omar Abdullah holds a meeting to assess the security and preparedness along the border/LoC areas.
— ANI (@ANI) May 7, 2025
CMO says, "Emphasis laid on safeguarding civilian lives, strengthening infrastructure, and ensuring swift response to any emerging challenges." pic.twitter.com/KB4zVX9KxN
Operation Sindoor Live Update: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने केंद्र शासित प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में स्थिति का जायजा लिया। उपराज्यपाल ने कहा कि मैं स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा हूं और सरकार किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। मैंने डीसी को संवेदनशील क्षेत्रों से ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करने और उनके लिए भोजन, आवास, भोजन, चिकित्सा और परिवहन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। हम हर नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।
आम जनता को निम्नलिखित निर्देशों का पालन करने के लिए एडवाइजरी जारी की गई है।
- घबराएं नहीं।
- घर के अंदर रहें।
- धार्मिक स्थलों पर भीड़-भाड़ से बचें।
- LOC के पास रहने वाले निवासियों को बंकरों में रहना चाहिए।
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए सैयद आदिल हुसैन शाह के पिता हैदर शाह ने कहा कि हमें खुशी है कि मेरे बेटे समेत पहलगाम के उन 26 लोगों की हत्या का बदला लिया गया है। मैं सरकार को धन्यवाद देता हूं। सुरक्षाबलों और सरकार ने बदला लिया है। हमें पीएम मोदी पर भरोसा था। हमें आज न्याय मिला।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 10 बजकर 30 मिनट पर ऑपरेशन सिंदूर पर मीडिया ब्रीफिंग करेंगे। वह ब्रीफिंग के लिए निकल चुके हैं।
Defence Minister Rajnath Singh is likely to brief PM Modi, shortly: Sources https://t.co/pkN4D7U3vl
— ANI (@ANI) May 7, 2025
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बोला कि ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम में हमारे निर्दोष भाइयों की क्रूर हत्या के प्रति भारत की प्रतिक्रिया है। मोदी सरकार भारत और उसके लोगों पर किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए प्रतिबद्ध है। भारत आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
जम्मू-कश्मीर के पुंछ, उरी समेत कई सेक्टरों में पाकिस्तान और भारत के बीच गोलीबारी जारी है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाए पाकिस्तान की गोलीबारी में 7 निर्दोषों की जान चली गई है। वहीं, 35 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय सशस्त्र बलों के प्रति अपना अटूट समर्थन व्यक्त किया। उन्होंने एक्स पर लिखा, हमें भारतीय सेना और हमारे बहादुर सैनिकों पर गर्व है। आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में 140 करोड़ भारतीय भारतीय सेना के साथ खड़े हैं। भारतीय सेना का साहस हर नागरिक का विश्वास है। हम सब एक साथ हैं। आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हैं। जय हिंद।
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के पिता राजेश नरवाल ने ऑपरेशन सिंदूर पर कहा कि भारत सरकार ने जो कदम उठाया है, वो बिल्कुल सही है। उनके 9 ठिकानों पर कड़ा प्रहार किया गया है, यह सदैव उनके जहन में गूंजता रहेगा... ऑपरेशन सिंदूर इसका एकदम सटीक नाम रखा गया है।
पाकिस्तान पर हवाई हमले के बाद जामनगर हवाई अड्डे को बंद करने का फैसला किया गया है। जामनगर के लिए सभी उड़ान सेवाएं फिलहाल रद कर दी गई हैं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नियंत्रण रेखा के पार आतंकी ढांचे पर एक उच्च-सटीक सैन्य हमले ऑपरेशन सिंदूर के सफल निष्पादन के बाद भारतीय सशस्त्र बलों की उनकी सटीकता और बहादुरी के लिए सराहना की। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने लिखा, हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है। जय हिंद!
Operation Sindoor Update: ऑपरेशन सिंदूर के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का बयान आया है। उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले के बाद से कांग्रेस सशस्त्र बलों के साथ खड़ी है। सरकार सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करेगी।
Operation Sindoor Update: ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है। जय हिंद!। इसी के साथ विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि दुनिया को आतंकवाद के प्रति शून्य सहिष्णुता दिखानी चाहिए।
Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या द्विवेदी ने कहा कि मैं अपने पति की मौत का बदला लेने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहती हूं। मेरे पूरे परिवार को उन पर भरोसा था और जिस तरह से उन्होंने (पाकिस्तान को) जवाब दिया। उन्होंने हमारे भरोसे को जिंदा रखा है। यही मेरे पति के लिए सच्ची श्रद्धांजलि है। मेरे पति जहां भी होंगे आज उन्हें शांति मिलेगी।
जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट से आने-जाने वाली सभी उड़ानें 7 मई दोपहर 12 बजे तक रद कर दी गई हैं।
भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान पीओके में ऑपरेशन सिंदूर के तहत इन ठिकानों को निशाना बनाया गया है।
- मरकज़ सुभान अल्लाह बहावलपुर
- मरकज़ तैयबा, मुरीदके
- सरजाल/तेहरा कलां
- महमूना जोया सुविधा, सियालकोट,
- मरकज़ अहले हदीस बरनाला, भिम्बर,
- मरकज़ अब्बास, कोटली,
- मस्कर राहील शाहिद, कोटली जिले में स्थित है।
- मुजफ्फराबाद में शावई नाला कैम
- मरकज़ सैयदना बिलाल
अखनूर से भाजपा विधायक मोहन लाल ने कहा कि यह कार्रवाई आतंकवाद और आतंकवादियों के प्रति भारत की शून्य सहनशीलता की नीति के अनुरूप है...हमारी सरकार ने केवल आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया है...अखनूर के लोगों का जोश बहुत ऊंचा है, हम पूरी तरह तैयार हैं।
भारत के हमले से पाकिस्तान बौखला गया है। पाक ने पुंछ में भारी गोलाबारी की है। तीन निर्दोश लोगों की मौत हो गई। पुंछ वन विभाग का कार्यालय भी नष्ट हो गया। मृतकों की पहचान मोहम्मद आदिल पुत्र शाहीन नूर, सलीम हुसैन पुत्र अल्ताफ हुसैन और रूबी कौर पत्नी शालू सिंह के रूप में हुई है।
एयर स्ट्राइक के बाद भारत के सभी सैनिक सुरक्षित वापस लौटे। ऑपरेशन सिंदूर में शामिल सभी पायलट अपनी मातृभूमि वापस लौट आए हैं।
पाकिस्तान पर हमले के बाद जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है। कश्मीर के संभागीय आयुक्त ने बुधवार को कहा कि कश्मीर के तीन जिलों में सभी शैक्षणिक संस्थान आज बंद रहेंगे। बारामुल्ला, कुपवाड़ा और गुरेज में शैक्षणिक संस्थान, स्कूल, कॉलेज आज बंद रहेंगे।
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने ट्वीट किया कि मैं भारत और पाकिस्तान के बीच स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा हूं। मैं आज राष्ट्रपति की टिप्पणियों से सहमत हूं कि उम्मीद है कि यह मामला जल्द ही खत्म हो जाएगा और हम शांतिपूर्ण समाधान के लिए भारतीय और पाकिस्तानी नेतृत्व के साथ बातचीत जारी रखेंगे।
भारतीय सेना द्वारा सफलतापूर्वक ध्वस्त किए नौ ठिकानों में से चार पाकिस्तान में और पांच पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में हैं। पाकिस्तान में स्थित ठिकानों में बहावलपुर, मुरीदके और सियालकोट शामिल है। आतंकी शिविरों को निशाना बनाने के लिए विशेष सटीक हथियारों का इस्तेमाल किया गया। तीनों सेनाओं ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन को अंजाम दिया।
पाकिस्तान का आधिकारिक बयान सामने आ गया है। भारत ने 6 ठिकानों पर हमले किए। 8 आतंकियों की मौत और 35 घायल।
भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा नियंत्रण रेखा के निकट पाकिस्तानी ठिकानों पर सटीक निशाना साधा गया।
#WATCH | Pinpoint precision targeting by Indian armed forces on Pakistani positions near LoC (exact location not being disclosed)#OperationSindoor pic.twitter.com/eLWGnSluEY
— ANI (@ANI) May 6, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रात भर ऑपरेशन सिंदूर पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। सभी नौ ठिकानों पर हमला सफल रहा।
क्षेत्र में हवाई क्षेत्र की बदलती परिस्थितियों के कारण श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़ और धर्मशाला से आने-जाने वाली हमारी उड़ानें प्रभावित हुई हैं। बीकानेर से आने-जाने वाली उड़ानें भी मौजूदा हवाई क्षेत्र प्रतिबंधों से प्रभावित हैं।
अग्निशमन सेवा ने पुष्टि की पंपोर में स्कूल पर विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद श्रीनगर एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है। भारतीय वायुसेना ने इसकी पुष्टि की है। आज श्रीनगर हवाई अड्डे से कोई भी नागरिक उड़ान संचालित नहीं होगी।
मेंढर सेक्टर में पाकिस्तान द्वारा भारत के खिलाफ भारी गोलाबारी की गई। मेंढर उपमंडल के मनकोट सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी में एक नागरिक महिला रूबी कौर पत्नी शालू सिंह की मौत हो गई।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक्स पर लिखा कि पाकिस्तान में पांच स्थानों पर हमले किए हैं। भारत द्वारा किए गए इस युद्ध के कृत्य का पाकिस्तान को जोरदार तरीके से जवाब देने का पूरा अधिकार है और जोरदार जवाब दिया जा रहा है। पूरा देश पाकिस्तानी सशस्त्र बलों के साथ खड़ा है और पूरे पाकिस्तानी राष्ट्र का मनोबल और भावना उच्च है। पाकिस्तानी राष्ट्र और पाकिस्तानी सशस्त्र बल जानते हैं कि दुश्मन से कैसे निपटना है। हम दुश्मन को उनके नापाक इरादों में कभी सफल नहीं होने देंगे।
#OperationSindoor | Pakistan Prime Minister Shehbaz Sharif tweets "The cunning enemy has carried out cowardly attacks on five locations in Pakistan. Pakistan has every right to respond forcefully to this act of war imposed by India, and a forceful response is being given. The… pic.twitter.com/SAfeNvusbN
— ANI (@ANI) May 6, 2025
भारत द्वारा पाकिस्तान पर किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद लाहौर और सियालकोट एयरपोर्ट बंद कर दिए गए हैं।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर भारी गोलाबारी जारी है। अभी सटीक स्थान का खुलासा नहीं किया जा रहा है।
#WATCH | #OperationSindoor | Heavy exchange of artillery fire at LoC in J&K (exact location not being disclosed). pic.twitter.com/5vN092wVMZ
— ANI (@ANI) May 6, 2025
भारत द्वारा पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की गई। इसे ऑपरेशन सिंदूर का नाम दिया गया है। इस एयर स्ट्राइक में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया गया है। इस पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा कि भारत माता की जय।
भारत माता की जय 🇮🇳 #OperationSindoor pic.twitter.com/IYo60tbXO2
— Office of LG J&K (@OfficeOfLGJandK) May 6, 2025
ऑपरेशन सिंदूर में समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, 3 लोगों की मौत हुई है, 12 घायल हुए हैं।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिखा कि "जय हिंद! जय हिंद की सेना!"
UP CM Yogi Adityanath tweets, "जय हिंद! जय हिंद की सेना!"#OperationSindoor pic.twitter.com/Em7SGpQ4cH
— ANI (@ANI) May 6, 2025
भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर (PoK) में आतंकवादी बुनियादी ढांचे पर हमला किया गया। इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रतिक्रिया दिया है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि भारत माता की जय।
भारत माता की जय!
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) May 6, 2025