Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंद्राबी के खिलाफ FIR दर्ज कराएगी PDP, महबूबा ने जानबूझकर मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का लगाया आरोप

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 04:43 PM (IST)

    पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने वक्फ बोर्ड की अध्यक्ष द्रख्शां अंद्राबी पर मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने का आरोप लगाया है। उन्होंने अंद्राबी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए पुलिस से संपर्क करने की बात कही। महबूबा ने पुलिस से आग्रह किया है कि वह इस मामले में तुरंत एफआईआर दर्ज करे।

    Hero Image
    हजरतबल दरगाह में पट्टिका तोड़े जाने के बाद अंद्राबी ने प्रदर्शनकारियों को आतंकवादी बताया, जिसके बाद यह विवाद शुरू हुआ।

    डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने आज कहा कि उनकी पार्टी जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड की अध्यक्ष द्रख्शां अंद्राबी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए पुलिस से संपर्क करेगी। उन्होंने उन पर जानबूझकर मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पार्टी को निगीन पुलिस स्टेशन में वक्फ बोर्ड अध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की अनुमति नहीं दी गई और अब वह फिर से पुलिस से संपर्क करेंगी।

    महबूबा ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "मैं पुलिस से आग्रह करती हूं कि जानबूझकर मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और उन्हें भड़काने के अपराध की गंभीरता को देखते हुए तुरंत एफआईआर दर्ज की जाए।

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के इतिहास में पहली बार विधायक पर लगा पीएसए, AAP MLA मेहराज मलिक के खिलाफ दर्ज हैं 18 एफआईआर

    आपको बता दें कि गत शुक्रवार को कुछ मुस्लिम लोगों ने हजरतबल दरगाह परिसर में एक उद्घाटन पट्टिका पर उत्कीर्ण राष्ट्रीय प्रतीक को नष्ट कर दिया। हजरतबल दरगाह घाटी का सबसे प्रतिष्ठित दरगाह है, जहां पैगंबर मोहम्मद की निशानी रखी गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि इससे उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है।

    इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए वक्फ बोर्ड की अध्यक्ष द्रखशां अंद्राबी ने प्रदर्शनकारियों को "आतंकवादी" बताया और जन सुरक्षा अधिनियम (PSA) के तहत उनकी गिरफ़्तारी की मांग भी की।

    जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हज़रतबल दरगाह में एक पट्टिका को तोड़े जाने के संबंध में पहले ही मामला दर्ज कर लिया है। वहीं श्रीनगर के सांसद आगा रूहुल्लाह ने लगभग 30 लोगों को हिरासत में लिए जाने का दावा किया है।

    इस मुद्दे पर आधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं दिया गया है। हजरतबल विवाद ने राजनीतिक तूफान का रूप ले लिया है, विपक्षी दलों ने वक्फ बोर्ड की अध्यक्ष पर असंवेदनशीलता का आरोप लगाया है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

    यह भी पढ़ें- ट्रंप के टैरिफ का कश्मीर के कालीन पर असर: फैसले ने बढ़ाई बुनकरों की चिंता, बोले- हस्तशिल्प को लगेगा जोरदार झटका

    महबूबा ने इस कार्रवाई के बाद गत शनिवार को यह भी मांग की थी कि अंद्राबी पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाए।