Srinagar News: पेयजल के सही उपयोग व संरक्षण के लिए पीएचई ने जारी किए दिशा-निर्देश, उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
घाटी में गर्मी बढ़ने से गांदरबल प्रशासन ने पानी के सही इस्तेमाल की सलाह दी है। जल शक्ति विभाग ने पानी बचाने पर जोर दिया है पीने के पानी से लॉन सींचने और कंस्ट्रक्शन पर रोक लगाई है। उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। विभाग ने लोगों से पानी बर्बाद न करने और गैर-पंजीकृत उपभोक्ताओं से पंजीकरण कराने को कहा है। मदद के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है।

जागरण संवाददाता, श्रीनगर। घाटी में भीषण गर्मी और तापमान में और अधिक बढ़ोतरी की भविष्यवाणी के मद्देनजर गांदरबल प्रशासन ने जिले तथा श्रीनगर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को पेयजल का जिम्मेदारी से उपयोग करते हुए एक तत्काल सलाह जारी की है।
जल शक्ति विभाग ने इस महत्वपूर्ण अवधि के दौरान सभी नागरिकों के लिए पर्याप्त आपुर्ति सुनिशिच्त करने के लिए जल संरक्षण के महत्व पर जोर दिया है। इसके तहत पीने योग्य पानी का उपयोग-जिसमें लॉन और बगीचों में पानी देना, निर्माण गतिविधियों और ऑनलाइन वॉटर बूसटिंग मोटरों का संचालन शामिल है पर सख्त प्रतिबंध लगा दिया गया है।अधिकारियों ने चेताया है कि इस तरह की प्रथाएं न केवल जल संकट के दौरान अनैतिक और बेकार है बल्कि जम्मू एंड कस्मीर जलसंसाधन अधिनियम 2010 के तहत दंडनीय है।
जल शक्ति पीएचई ग्रामीण जल आपूर्ति विभाग गांदरबल के एक प्रवक्ता ने कहा, पानी का संरक्षण करना सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा, पीने के पानी का दुर्उपयोग समुदाय के लिए इस आवश्यक संसाधन की उपलब्धता को खतरे में डालता है। विभाग ने सभी निवासियों विशेषकर गांदरबल और ग्रामीण श्रीनगर के वासियों से आग्रह किया है कि वह पीना के पानी का हरगिज दुरुपयोग ना करें।
इधर इस बीच गैर पंजीकृत उपभोक्ताओं से भी जम्मू कश्मीर सरकार के सिंगल विंडो सिस्टम पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण का आग्रह किया गया है। शिकायतों के समाधान और निर्बंध जलापूर्ति सुनिषिचित करने के लिए जल शक्ति पीएचई ग्रामीण जलापूर्ति प्रभाग गांदरबल के कार्यकारी अभिंता कार्यालय में 24-7 नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। जरूरत पड़ने पर नागरिक इस कक्ष से सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
लॉन और बगीचे में पानी देने, ऑनलाइन वॉटर बूसटिंग, निर्माण गतिविधियां तथा गैर आवश्यक उद्देश्यों के लिए पीने योग्य पानी का उपयोग सख्त वर्जित किया गया है। लोग सहायता के लिए डिविजिनल कंट्रोल रूम 0194-2416292 सुहैल अहमद भट(गांदरब सब डिविजन), 9797093722 उजैर अहमद पठान (गांदरबल सब डिव) 6005 260117,9070523100 जीत राज (श्रीनगर सब डिविजन) से संपर्क कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।