Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चिकित्सा शिक्षा मंत्री सकीना इट्टू ने 'जनता दरबार' में सुनी लोगों की समस्याएं, उनके समाधान का दिया आश्वासन

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 04:15 PM (IST)

    स्वास्थ्य मंत्री सकीना इट्टू ने कुलगाम के केबीपोरा में जनता दरबार का आयोजन किया जहां उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना और उनके समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने राबता जनपहुंच कार्यालय की स्थापना पर जोर दिया जिसका उद्देश्य नागरिकों की शिकायतों का निवारण करना है। मंत्री ने बेहतर बुनियादी ढांचे रोजगार के अवसरों और कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर ध्यान केंद्रित करने की बात कही।

    Hero Image
    चिकित्सा शिक्षा मंत्री सकीना इट्टू ने 'जनता दरबार' में सुनी लोगों की समस्याएं

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, समाज कल्याण और शिक्षा मंत्री सकीना इट्टू ने कुलगाम के केबीपोरा में आयोजित जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने उत्तरदायी प्रशासन के महत्व पर जोर दिया।

    मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री ने लोगों की समस्याओं और शिकायतों के समाधान के लिए ‘राबता जनपहुंच कार्यालय’ स्थापित किया है। मंत्री ने कहा कि हमारी प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि प्रत्येक नागरिक, चाहे वह कहीं भी रहता हो, उसे गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं और अन्य बुनियादी आवश्यकताएं उपलब्ध हों।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा, “आज का जनता दरबार पारदर्शी शासन, जवाबदेही और जनता की चिंताओं पर त्वरित प्रतिक्रिया के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है।” उन्होंने यह भी कहा कि सरकार का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी कोने से कोई भी आवाज अनसुनी न रहे। केबी पोरा और इसके आस-पास के सभी क्षेत्र समान ध्यान और विकास के हकदार हैं।

    सकीना इट्टू ने कहा कि सरकार बेहतर बुनियादी ढांचे, स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर और कल्याणकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन पर ध्यान केंद्रित कर रही है।, मंत्री ने स्थानीय निवासियों से बातचीत की और उनकी ज्वलंत समस्याओं और मांगों का जायजा लिया।

    स्थानीय लोगों ने केबी पोरा-हॉकवास सड़क के उन्नयन, जेके बैंक की शाखा और एटीएम की स्थापना, गल्र्स मिडिल स्कूल के उन्नयन, स्वास्थ्य केंद्रों और शैक्षणिक संस्थानों में कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने, पुस्तकालय, विवाह भवन, सार्वजनिक पार्क और खेल के मैदान जैसे विभिन्न मुद्दे उठाए। मंत्री ने जन प्रतिनिधिमंडलों से बातचीत करते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी वास्तविक समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा।