जम्मू-कश्मीर के लिए गेमचेंजर होगी सलमान खान की ये फिल्म, पहलगाम हमले के बाद तबाह होने की कगार पर पर्यटन
अनुच्छेद 370 हटने के बाद कश्मीर घाटी में बॉलीवुड की वापसी हो रही है। सलमान खान अपनी नई फिल्म बैटल ऑफ गलवान की शूटिंग कश्मीर में करने वाले हैं। गलवान घाटी की घटना पर आधारित इस फिल्म की शूटिंग लद्दाख कश्मीर और मुंबई में होगी। कश्मीर में शूटिंग की खबर से स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है क्योंकि इससे पर्यटन और फिल्म उद्योग को बढ़ावा मिलेगा।

रजिया नूर, श्रीनगर। कश्मीर घाटी से बालीवुड का नाता जो 90 के दशक में आतंकवाद के चलते टूट गया था, अनुच्छेद 370 हटने के बाद से न अब यह दूरिया कम हो रही हैं बल्कि बीतते समय के साथ रिश्ते मजबूत भी हो रहे हैं।
हालांकि हाल ही में पहलगाम के बैसारन की आतंकी घटना जिसमें 26 निर्दोष पर्यटकों का नरसंहार किया था, के बाद फिर इन रिश्तों पर खतरा मंडराने लगा था परंतु प्रशासन द्वारा स्थिति को समय पर संभालने तथा पर्यटन के साथ-साथ फिल्म व अन्य उद्योगों को फिर से पटरी पर लाने के कड़े प्रयासों की ही सफलता का नतीजा है कि फिल्म इंडस्ट्री के महा नायक भी अपनी बड़े बजट की फिल्मों की शूटिंग यहां करने की तैयारी कर रहे हैं।
जी हां, आपको बता दें कि इस बार बालीवुड़ के महानायक सल्लू भाई यानी सलमान खान अपनी फिल्म बैटल ऑफ गलवान की शूटिंग की तैयारी कर रहे हैं। बजरंगी भाईजान के बाद सलमान खान की यह दूसरी बड़ी फिल्म होगी जिसके कई मुख्य दृष्य कश्मीर घाटी के हसीन नजारों के बीच फिल्माएं जाएंगे। सलमान खान ने इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है। यही नहीं इसका धमाकेदार फर्स्ट-लुक इंटरनेट पर धूम मचा रहा है।
अपूर्व लाखिया द्वारा निर्देशित यह फिल्म जून 2020 में गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई वास्तविक झड़प पर आधारित है। समुद्र तल से 15,000 फीट ऊपर बिना एक भी गोली चलाए हुई एक क्रूर आमने-सामने की झड़प थी। खान द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए मोशन पोस्टर में वह खून से लथपथ और युद्ध में घायल अवस्था में, कांटेदार तारों में लिपटे एक लकड़ी के डंडे को पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं।
उनकी मूंछें, लुक और उग्र भाव-भंगिमाओं को उनके करियर के सबसे ज़बरदस्त बदलावों में से एक माना जा रहा है। उद्योग सूत्रों के अनुसार, फिल्म का पहला शेड्यूल अगस्त 2025 में लद्दाख में शुरू होगा, उसके बाद कश्मीर और अंत में मुंबई में शूटिंग होगी।
फिल्म का निर्माण नवंबर 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य है, और रिलीज़ की संभावना 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में है। सूत्रों के अनुसार फिल्म के मुख्य अंश सोनमर्ग,पहलगाम तथा यूसमर्ग की वादियों में फिल्माएं जाने की संभावना है। बकौल उनकेउक्त स्थल फिल्म में दरकार टोपोग्राफी के लिहाज से उचित हैं।
फिल्म संबंधित पोस्टर पर टैगलाइन है
खान कथित तौर पर 16 बिहार रेजिमेंट के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल बी संतोष बाबू की भूमिका निभा रहे हैं, जो 15 जून, 2020 को गलवान घाटी में हुई झड़प में शहीद हुए 20 भारतीय सैनिकों में शामिल थे। बैटल ऑफ़ गलवान एक युद्ध फिल्म से गुमनाम नायकों के लिए एक सिनेमाई श्रद्धांजलि, हिंसा रहित वीरता की कहानी और उन भारतीय सैनिकों के साहस को एक दृश्यात्मक श्रद्धांजलि के रूप में आकार ले रही है, जिन्होंने आक्रमण के खिलाफ अपनी मातृभूमि की रक्षा नंगे हाथों से की।
उद्योग सूत्रों के अनुसार, फिल्म का पहला शेड्यूल अगस्त 2025 में लद्दाख में शुरू होगा, उसके बाद मुंबई और कश्मीर में शूटिंग होगी। फिल्म का निर्माण नवंबर 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य है, और रिलीज़ की संभावना 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में है।
इधर खान द्वारा फिल्म की शूटिंग कश्मीर में करने की घोषणा से स्थानीय लोगों विशेषकर फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। उन्होंने इसका स्वागत करते हुुए कहा कि इससे न केवल स्थानीय फिल्म उद्योग बल्कि पर्यटन व अन्य औद्योगिक क्षेत्रों को भी लाभ मिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।