जम्मू-कश्मीर के तीन राजनीतिक दलों को कारण बताओ नोटिस, रद हो सकता है पंजीकरण; आखिर क्या है वजह?
जम्मू-कश्मीर में तीन पंजीकृत राजनीतिक दलों का पंजीकरण रद्द हो सकता है क्योंकि वे निष्क्रिय पाए गए हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने ऑल जम्मू एंड कश्मीर रिपब्लिकन पार्टी इंडियन पीपुल्स कॉन्फ्रेंस और सोशलिस्ट डेमोक्रेटिक पार्टी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इन दलों को 7 जुलाई 2025 तक अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया है जिसके बाद कार्रवाई की जा सकती है।

राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर में तीन पंजीकृत राजनीतिक दलों का पंजीकरण रद हो सकता है। यह तीनों ही राजनीतिक रूप से निष्क्रिय हैं और उनकी निष्क्रियता का संज्ञान लेते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सोमवार को तीनों राजनीतिक दल ऑल जम्मू एंड कश्मीर रिपब्लिकन पार्टी, इंडियन पीपुल्स कॉन्फ्रेंस और सोशलिस्ट डेमोक्रेटिक पार्टी के नाम कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है।
जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में विभिन्न राजनीतिक दलों की गतिविधियों का आकलन किया जा रहा है। इसी दौरान पाया गया कि तीन पंजीकृत राजनीतिक दल वर्ष 2019 से पूरी तरह से निष्क्रिय हैं। इन्होंने जम्मू-कश्मीर वर्ष 2019 से लेकर अब तक किसी भी चुनावी प्रक्रिया में भाग नहीं लिया है। इसके अलावा, इन दलों का मौजूदा पता भी किसी को मालूम नहीं है, इसलिए इनके अस्तित्व को लेकर भी सवाल पैदा होते हैं।
इसलिए इन दलों को कारण बताओ नोटिस जारी कर, अपना पक्ष रखने को कहा गया है कि उन्हें क्यों नहीं पंजीकृत दलों की सूची से बाहर किया जाए। इन दलों को एक लिखित में अपना पक्ष हल्फनामे व अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ सात जुलाई 2025 तक जमा कराने को कहा गया है। इस विषय में सुनवाई 11 जुलाई 2025 को होगी।
निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय के एक अधिकारी के अनुसार, अगर संबधित दल निर्धारित समयावधि में अपना पक्ष रखने में असमर्थ रहते हैं तो मुख्य निर्वाचन अधिकारी यथोचित्त कार्रवाई कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर में चुनावी राजनीति को पूरी तरह से सुचारू बनाने और पंजीकृत राजनीतिक दलों की सक्रियता को सुनिश्चित बनाने की प्रक्रिया का एक हिस्सा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।