Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीनगर में कुपवाड़ा पुलिस ने चोरी का मामला सुलझाया, सोने के जेवर और नकदी कर दी थी गायब; दो गिरफ्तार

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 04:36 PM (IST)

    कुपवाड़ा पुलिस ने चोरी के एक मामले को सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। रंग वारनो लोलाब निवासी अबुल रशीद मुगल ने शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात चोरों ने उनके घर से नकदी और सोने के आभूषण चुरा लिए। पुलिस ने जाँच के दौरान दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया।

    Hero Image
    कुपवाड़ा पुलिस ने दो चोरों को दबोच उनके कब्जे से बरामद की नकदी

    जागरण संवाददाता, श्रीनगर। कुपवाड़ा पुलिस ने चोरी के एक मामले को सुलझाते हुए इस अपराध में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से नकदी और चोरी की संपत्ति भी बरामद की गई है।

    पुलिस अधिकारियों के अनुसार 21/08/2025 को, रंग वारनो लोलाब निवासी अबुल रशीद मुगल पुत्र मोहम्मद सलीमान मुगल से एक लिखित शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसमें कहा गया था कि 16/17 जुलाई 2025 की बीच रात अज्ञात चोरों ने उनके घर में घुसकर नकदी और सोने के आभूषण चुरा लिए थे, जब वह श्रीनगर में थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लालपोरा पुलिस थाने में संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर न्मबर 47/2025 के तहत मामला दर्ज किया गया और जाँच शुरू की गई।

    जांच के दौरान, कई संदिग्धों को बुलाया गया और उनसे गहन पूछताछ की गई। निरंतर प्रयासों और पेशेवर जांच के बाद, दो संदिग्धों की पहचान अबुल रशीद हजाम पुत्र मोहम्मद यूनिस हजाम और मोहम्मद असलम चेची पुत्र बागू चेची के रूप निवासी लोलोब में हुई, ने अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार की।

    उनके खुलासे के बाद,उनके कब्जे से 95,000 रुपये नकद और एक सोने की अंगूठी सहित चोरी की संपत्ति बरामद की गई।दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है।