Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कठुआ में पुलिस के हत्थे चढ़ा लश्कर का नार्को टेरर सरगना, आतंकियों को नशा और हथियार सप्लाई करता था जाफरान

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 05:58 PM (IST)

    जम्मू कश्मीर पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा के नार्को टेरर मॉड्यूल के सरगना जाफरान खान को कठुआ से गिरफ्तार किया। वह उड़ी का रहने वाला है और एलओसी के पास से नशीले पदार्थ व हथियार आतंकियों तक पहुंचाता था। 2022 में मॉड्यूल का खुलासा हुआ था जिसके बाद से वह फरार था। एसआईए ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिए उसे पकड़ा।

    Hero Image
    उड़ी से पकड़ा गया तीन वर्ष से फरार नार्काे आतंंकी जाफरान (प्रतीकात्मक फोटो)

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। प्रदेश जांच एजेंसी एसआइए ने बुधवार को लश्कर ए तैयबा के एक नार्काे टेरर माडयूल के फरार सरगना जाफरान खान को गिरफ्तार कर लिया है। वह उत्तरी कश्मीर में जिला बारामुला में उड़ी का रहने वाला है और उसे जिला कठुआ में उसके एक ठिकाने से पकड़ा गया हे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस प्रवकता ने बताया कि जाफरान खान का घर उत्तरी कश्मीर में उड़ी सेक्टर के अंतर्गत एक अग्रिम गांव में है जो एलओसी केपास है। वह गुलाम जम्मू कश्मीर से लश्कर ए तैयबा द्वारा कश्मीर में आतंकियो के लिए भेजे गए अवैध नशीले पदार्थ व हथियार प्राप्त कर, उन्हें आगे पहुंचाने का काम करता था। अवैध नशीले पदार्थाें की कमाई का एक बड़ा हिस्सा कश्ीमर में सक्रिय आतंकियों व उनके ओवरग्राउंड वर्करों के बीच बांटा जाता था।

    प्रवक्ता नेबताया कि जाफरान खान के माडयूल का खुलासा वर्ष 2022 में उस उससमय हुआ था जब उसके तीन साथियों को पुलिस एक किलो हेरोईन, सात किलो अफीम चूरा और चार किलो अफीम बीज पकड़े गएथे। इसे बाद पुलिस ने उसकेदो साथी और पकड़े थे जबकि जाफरान खान फरार हो गया।

    वह हाथ नही आया। उसके ठिकानों की लगातार निगरानी की जा रही थी,लेकिन वह हर बार बच निकलता था। एसआइए ने उसे पकड़ने के लिए इलैक्ट्रानिक सर्वेलांस के साथ साथ अपने ग्राउंड नेटवर्क का पूरा इस्तेमाल किया।

    उसके कठुआ में एक जगह विशेष पर छिपे होने की सूचना मिलते ही एसआइए ने वहां दबिश दी औरउसे पकड़ लिया। यहां यह बताना असंगत नहीं होगा कि एसआइए ने गत सप्ताह क अन्य नार्काे आतंकी अब्दुल रशीद बट को पुलवामा में पकड़ा थाद्ध वह दो वर्ष से फरार था।