J&K News: श्रीनगर के हब्बाकदल इलाके में लगी भीषण आग, रिहायशी मकान जलकर राख
शनिवार सुबह श्रीनगर के हब्बाकदल इलाके में आग लगने से एक रिहायशी मकान क्षतिग्रस्त हो गया। मकान गुलाम जीलानी का था और आग लगने के तुरंत बाद उनका परिवार सुरक्षित बाहर निकल गया। दमकल कर्मियों के पहुंचने से पहले आग ने मकान को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। आग लगने के कारणों की जांच जारी है।

जागरण संवाददाता, श्रीनगर। श्रीनगर के हब्बाकदल इलाके में शनिवार तड़के आग की एक घटना में एक रिहायशी मकान क्षतिग्रस्त हो गया। अलबत्ता इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार आग सुबह तड़के गुलाम जीलानी नामक एक स्थानीय नागरिक के दो मंजिला मकान में लगी। मकान आग की चपेट में आने के तुरंत बाद जीलानी का परिवार तो सुरक्षित मकान से बाहर निकलने में कामयाब हो गया।
इस बीच दमकलकर्मियों को सूचित किया गया। अलबत्ता उनके वहां तक पहुंचने से पहले ही आग ने मकान को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया था। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नही चल पाया है। पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। सनद रहे कि शहर श्रीनगर में बीते दिनों भी डाउनटाउन के नवाकल व अपटाउन के लालबाजार इलाकों में आग की दो भयंकर घटनाओं में कई रिहायशी मकान क्षतिग्रस्त हो गए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।