श्रीनगर के हैदरपोरा में कार ने स्कूटर में मारी टक्कर, हादसे में चार लोग घायल
श्रीनगर के हैदरपोरा इलाके में जमकश के पास एक सड़क दुर्घटना में चार लोग घायल हो गए। घायलों को जेवीसी अस्पताल बेमिना में भर्ती कराया गया है जहाँ उनका इलाज चल रहा है। घायलों में एक 17 वर्षीय युवक भी शामिल है जिसके सिर में गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, श्रीनगर। मध्य कश्मीर के श्रीनगर जिले के हैदरपोरा इलाके में जमकश के पास सड़क दुर्घटना में चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए जेवीसी अस्पताल बेमिना में स्थानांतरित कर दिया गया है।
घायलों की पहचान हाउसिंग कॉलोनी बेमिना के 17 वर्षीय युवक के रूप में हुई है, जिसके सिर में चोट लगी है और उसकी हालत गंभीर है, जबकि हैदरपोरा की 45 वर्षीय महिला को पेट में चोटें आई हैं और उसकी हालत भी गंभीर है। उन्होंने कहा कि अन्य दो घायलों की पहचान बेमिना के 18 वर्षीय युवक के रूप में हुई है, जिसे चेहरे और बाएं हाथ में चोटें आई हैं और उसकी हालत स्थिर बताई गई है।
बेमिना के ही 17 वर्षीय एक अन्य युवक को भी कई चोटें आई हैं और उसकी हालत भी स्थिर है। घायलों में से एक 17 वर्षीय युवक स्कूटी चला रहा था, जब जमकश हैदरपोरा के पास उसे एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे यह दुर्घटना हुई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।