ऑपरेशन सिंदूर में हिस्सा लेने वाले योद्धाओं ने भी किया वंदे भारत में सफर, पाकिस्तानी हमले को किया था विफल
जम्मू-कश्मीर में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी ड्रोन हमलों को नाकाम करने वाले वायु योद्धाओं ने वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रा की। प्रधानमंत्री मोदी की उधमपुर यात्रा से वायुसेना कर्मियों का मनोबल बढ़ा। वायु योद्धाओं ने आधुनिक उपकरणों का उपयोग करके हवाई सुरक्षा सुनिश्चित की और पाकिस्तान के ड्रोन हमलों को विफल कर दिया। कमान मुख्यालय में प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर उच्च सतर्कता बरती गई।

राज्य ब्यूरो, जम्मू। सशस्त्र बलों के ऑपरेशन सिंदूर से हताश होकर ड्रोन हमले करने वाले पाकिस्तान को सबक सिखाने वाली भारतीय वायुसेना के कई हवाई योद्धाओं ने भी शुक्रवार को वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर किया।
सूत्रों के अनुसार वंदे भारत के अंतिम कोच में सवार हवाई योद्धाओं में से भी कुछ ऐसे वीर भी थे जिन्होंने आपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के हमलों को नाकाम बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।
ये हवाई योद्धा प्रधानमंत्री द्वारा रवाना की गई वंदे भारत में सवार होकर रामबन के संगलदान रेलवे स्टेशन तक पहुंचे। वहां से वे कश्मीर से कटड़ा की ओर आने वाली वंदे भारत में वापस लौटे।
शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से उत्तरी कमान मुख्यालय उधमपुर में हवाई योद्धाओं का हौसला सातवें आसमान पर था। प्रधानमंत्री सुबह दस बजे के करीब दिल्ली से सीधे उधमपुर एयरफोर्स स्टेशन में वायुसेना के कर्मियों के बीच पहुंचे। इस दौरान वहां पर सशस्त्र बलों के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।
वहीं, प्रधानमंत्री वापसी में तीन बजे के करीब फिर से उधमपुर एयरफोर्स स्टेशन पर थे। वहां पर उनकी मौजूदगी से ही देश सेवा के लिए हर समय तैयार रहने वाले से वायु सैनिक खासे उत्साहित थे। प्रधानमंत्री की मौजूदगी को लेकर कमान मुख्यालय में उच्चतम स्तर की सतर्कता बरती गई।
उधमपुर एयरफोर्स स्टेशन के हवाई योद्धा सेना की उत्तरी कमान में हवाई सुरक्षा चुनौतियों का सामना करने के लिए सदैव तैयार रहते हैं। ऐसे में जब पाकिस्तान ने ड्रोन से स्वार्म अटैक किए थे तो हवाई योद्धाओं ने उन्हें हवा में तबाह करने के लिए आधुनिक उपकरणों, हथियारों का इस्तेमाल किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।