Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mata Vaishno Devi Yatra लगातार तीसरे दिन भी स्थगित, मलबा हटाने का काम युद्धस्तर पर जारी, जानें कम शुरू होगी यात्रा

    Updated: Thu, 28 Aug 2025 08:05 PM (IST)

    माँ वैष्णो देवी भवन मार्ग पर हादसे के बाद यात्रा तीसरे दिन भी स्थगित रही। कटड़ा में 5000-7000 श्रद्धालु यात्रा शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। अधकुंवारी मार्ग पर मलबा हटाने का कार्य जारी है जिसमें एक-दो दिन लग सकते हैं। श्रद्धालु दर्शनों के लिए व्याकुल हैं और सूचना केंद्रों पर अपडेट ले रहे हैं।

    Hero Image
    होटल और रेस्तरां संघ श्रद्धालुओं की सहायता कर रहे हैं।

    राकेश शर्मा, जागरण, कटड़ा। मां वैष्णो देवी भवन मार्ग पर अर्धक्वारी मंदिर क्षेत्र में बीते मंगलवार को हुए भीषण हादसे में 34 श्रद्धालुओं की जान चली गई थी जबकि दो दर्जन के करीब श्रद्धालु घायल हो गए थे। जिनका इलाज श्राइन बोर्ड के नारायण अस्पताल में जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस भीषण हादसे के उपरांत मां वैष्णो देवी की यात्रा वीरवार को भी लगातार तीसरे दिन स्थगित रही। मां वैष्णो देवी की यात्रा एक बार फिर से सुचारू हो जिसको लेकर वर्तमान में भी आधार शिविर कटड़ा में 5000 से 7000 के बीच श्रद्धालु रूके हुए हैं। वे यात्रा शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

    वहीं दूसरी ओर अधकुंवारी मार्ग पर फैले मलबा तथा पत्थर चट्टाने आदि हटाने का कार्य वीरवार को भी युद्ध स्तर पर जारी रहा। सूत्रों का कहना है कि मार्ग पर गिरे पत्थर तथा चट्टाने इतने भारी व अधिक हैं कि उन्हें साफ करने में अभी भी एक से दो दिन का समय लग सकता है। हालांकि जल्द से जल्द यह मार्ग सुचारू हो इसके लिए मशीनों के साथ आपदा प्रबंधन दल व श्राईन बोर्ड के अधिकारी व कर्मचारी जुटे हुए हैं।

    यह भी पढ़ें- Mata Vaishno Devi Landslide: मारे गए 15 लोगों के शव घरों को भेजे; स्वजन बोले- किसी ने नहीं रोका यात्रा में आगे जाने से

    मां वैष्णो देवी के दिव्य दर्शन पाने के लिए श्रद्धालु इतने अधिक व्याकुल है कि वे दिनभर श्राईन बोर्ड के पंजीकरण केंद्र व सूचना केंद्रों पर जाकर लगातार अपडेट ले रहे हैं। इतना ही नहीं कई श्रद्धालु तो दिनभर प्रवेश द्वार दर्शनी डियोडी पर भी बैठ जाते हैं ताकि यात्रा सुचारू हो और वे तुरंत भवन की ओर प्रस्थान कर सकें।

    मां वैष्णो देवी के दर्शन कर ही लौटेंगे

    गांव काजीपुरा, थाना नरहट, नवादा, बिहार से अपने साथियों के साथ मां वैष्णो के दर्शन के लिए बीते बुधवार को कटड़ा पहुंचे शशि राज, प्रिंस कुमार, विकास कुमार, सचिन कुमार आदि ने बताया कि वह अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के दर्शन करने के बाद मां वैष्णो देवी के दिव्य दर्शन को लेकर आधार शिविर कटड़ा पहुंचे हैं। भीषण हादसे की सूचना पहले से ही पता थी वावजूद इसके वे मां वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए यहां आए हैं। उन्होंने कहा कि वे मां भगवती के दर्शन कर ही वापस लौटेंगे।

    यह भी पढ़ें- कश्मीर में बिना जरूरत के काट दिए एक हजार पेड़, मंजूरी भी नहीं ली; अब एनजीटी ने लिया कड़ा नोटिस

    यात्रा शुरू होने का करेंगे इंतजार

    इसी तरह मध्य प्रदेश के जिला भोपाल से आए श्रद्धालु रंजीत कुमार, संजय, प्रवीण आदि ने बताया कि वह अपने अन्य साथियों के साथ आधार शिविर कटड़ा में मां वैष्णो की यात्रा सुचारू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के जिला बरेली की सुमन लता, दिवेश यादव, अंशुल सिंह राजस्थान के जिला भीलवाड़ा के सचिन सिंह, अर्जुन कुमार, सोनिया सिंह आदि का कहना है कि जब तक मां वैष्णो देवी की यात्रा शुरू नहीं हो जाती तब तक वे कटड़ा में ही इंतजार करेंगे। इसी तरह कई श्रद्धालु अभी भी कटड़ा में मां वैष्णो की यात्रा सुचारू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

    यात्रा मार्ग पर छाई है सुनसानी

    मां वैष्णो की यात्रा स्थगित होने से प्रवेश द्वार दर्शनी डियोडी की बात हो, प्रसिद्ध अधकुंवारी मंदिर क्षेत्र या फिर मां वैष्णो देवी भवन परिसर यहां तक की पूरा यात्रा मार्ग सुनसान पड़े हुए हैं। मां वैष्णो देवी की यात्रा को लेकर इंतजार कर रहे श्रद्धालु कटड़ा से ही मां वैष्णो देवी को नमन कर जल्द दर्शन देने की प्रार्थना कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- Mata Vaishno Devi Landslide: आंखों के सामने ही पहाड़ में समा गया परिवार, हादसे ने छीन लिए तीन अपने

    मलबा हटाने में लग सकते हैं एक से दो दिन

    श्रद्धालु की सुरक्षा के लिए अधकुंवारी मार्ग पर बने टीन शेड को भी काफी नुकसान पहुंचा है। जगह-जगह टीन शेड के साथ लोहे के एंगल आदि बिखरे हुए हैं। उन्हें भी हटाया जा रहा है। राहत कार्य की निगरानी श्राईन बोर्ड के अधिकारियों द्वारा लगातार की जा रही है। जब तक इस महत्वपूर्ण मार्ग से चट्टानों के साथ पत्थर व मलबा आदि नहीं हटाया जाता। यात्रा को शुरू नहीं किया जा सकता। अधिकारिक सूत्रों का कहना है कि इस सबमें एक से दो दिन लग सकते हैं। घटनास्थल के साथ लगती पहाड़ी से भी ऐसी चट्टानों तथा पत्थरों को लगातार हटाया जा रहा है जो पूरी तरह से हिल चुकी हैं।

    श्रद्धालु की सहायता के लिए होटल व रेस्तरां संघ आया आगे

    वर्तमान में मां वैष्णो देवी की यात्रा स्थगित होने के कारण आधार शिविर कटड़ा में रुके श्रद्धालुओं की सहायता के लिए होटल व रेस्तरां संघ के साथ ही कटड़ा चैंबर व अन्य व्यापारिक संगठन आगे आए हैं। होटल व रेस्तरा संघ के प्रधान राकेश वजीर ने कहा कि जिन श्रद्धालुओं को कटड़ा में रहने की अगर किसी भी प्रकार की परेशानी आ रही है या फिर जम्मू की ओर जाने को लेकर किसी भी तरह की परेशानी है तो वे होटल व रेस्तरां संघ के प्रधान के साथ संपर्क कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- In Pics: हर तरफ तबाही का मंजर छोड़ गई बारिश-बाढ़, अब कहर थमते ही सामान इकट्ठा करने में जुटे हैं लोग

    वजीर ने बताया कि ऐसे जरूरतमंद श्रद्धालुओं के लिए कटड़ा में होटल के साथ ही गेस्ट हाउस, धर्मशाला में ठहरने को लेकर निशुल्क इंतजाम किए जा रहे हैं। जम्मू की ओर रवाना करने को लेकर भी श्रद्धालुओं की हर संभव सहायता की जा रही है।

    इसी तरह कटड़ा चेंबर के अध्यक्ष राजकुमार पादा ने भी श्रद्धालु की हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया है। वही श्रद्धालुओं की सेवा के लिए कटड़ा के रेलवे स्टेशन परिसर के साथ ही अन्य स्थानों पर नगर वासियों द्वारा जगह-जगह लंगर का आयोजन किया गया है।