Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vaishno Devi News: पत्नी संग वैष्णो देवी धाम पहुंचे हिमेश रेशमिया, सिंगर ने दर्शन के बाद कही ये बात

    Updated: Wed, 05 Nov 2025 04:36 PM (IST)

    बॉलीवुड संगीतकार और गायक हिमेश रेशमिया ने अपनी पत्नी के साथ माँ वैष्णो देवी के दर्शन किए। सुबह कटड़ा पहुंचकर वे हेलीकॉप्टर से भवन गए और माँ के चरणों में हाजिरी लगाई। रेशमिया ने कहा कि माँ वैष्णो देवी की कृपा से ही उन्हें सफलता मिली है और जब भी माँ का बुलावा आता है, वे दर्शन के लिए पहुँच जाते हैं।

    Hero Image

    गायक वा संगीतकार हिमेश रेशमिया ने लगाई मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजरी |

     संवाद सहयोगी, कटड़ा।  बॉलीवुड संगीतकार तथा गायक हिमेश रेशमिया ने अपनी धर्मपत्नी के साथ बुधवार को मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगाई।

    इससे पहले गायक वा संगीतकार हिमेश रेशमिया अपने धर्मपत्नी के साथ कटड़ा सुबह करीब 7:30 बजे पहुंचे और वहां से हेलीकॉप्टर में सवार होकर भवन के लिए रवाना हो गए अपनी पत्नी के साथ मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगाकर सफलता की कामना की और दोपहर करीब 1:00 हेलीकॉप्टर से ही आधार शिवि कटड़ा वापस आकर जम्मू के लिए रवाना हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि संगीतकार व गायक हिमेश रेशमिया बीते कई वर्षों से मां वैष्णो देवी के चरणों में हाज़री लगाने आ रहे हैं। हिमेश रेशमिया ने कहा कि आज वह जिस मुकाम पर है वह मां वैष्णो देवी की अपार कृपा है जब माँ का बुलावा आता है तो वह तुरंत मां के चरणों में हाजिरी लगाने पहुंच जाते हैं।