Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला ऊधमपुर में एक दिन में सबसे अधिक तीन डेंगू के मामले आए सामने, कुल आंकडा 11 पहुंचा

    Updated: Mon, 25 Aug 2025 07:45 PM (IST)

    ऊधमपुर जिले में डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है। सोमवार को एक ही दिन में तीन नए मामले सामने आए जिससे स्वास्थ्य विभाग चिंतित है। मलेरिया टीमों ने सर्वे और जागरूकता अभियान तेज कर दिए हैं। अगस्त में तापमान में गिरावट के साथ मामलों में वृद्धि देखी जा रही है।

    Hero Image
    अगर कोई बीमार होता है तो वह तुरंत अस्पताल पहुंच कर जांच करवाए।

    जागरण संवाददाता, ऊधमपुर। पिछले कुछ दिनों से लगातार बदल रहे मौसम के मिजाज के बीच ही जिले में डेंगू ने अपना कहर बरसाना शुरू कर दिया है। सोमवार को एक दिन के अंदर ही जिले में 3 नए डेंगू के मामले सामने आ गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वर्ष एक दिन में सबसे अधिक मामले सोमवार को ही सामने आए है और मामले बढ़ने की सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ने लगी है। स्वास्थ्य विभाग की मलेरिया टीमों ने सर्वे और जागरूकता अभियान तेज कर दिए हैं।

    यह भी पढ़ें- जिला ऊधमपुर में दो दिनों में बारिश ने 6 तहसीलों में ढाया सबसे अधिक कहर, एक दर्जन से अधिक मकानों को पहुंचा नुकसान

    बार बार बारिश होने के बाद डेंगू के मच्छर को पनपने के लिए सही माहौल मिल रहा है और इसी के साथ डेंगू के मामलों में एक बढ़ोतरी होना शुरू हो गई है। जीएमसी ऊधमपुर और सभी पीएचसी और सीएचसी में लोग तेज बुखार, शरीर में तेज दर्द व अन्य कई तरह की शिकायतें लेकर पहुंच रहे हैं। जिनमें डाक्टरों को डेंगू के लक्षण नजर आ रहे है तो उनके डेंगू के टेस्ट करवा रहे हैं और अब इनमें से ही लोग डेंगू का शिकार पाए जाने लगे हैं।

    इस बार अगस्त महीने में ही तापमान में गिरावट होने पर मामले बढ़ने लगे हैं। जबकि इससे पहले यही हालात सितंबर में बनते थे। दो दिन पहले ही शहर के सुभाष नगर मोहल्ले में डेंगू का एक मामला सामने आया था और सोमवार को एक साथ तीन लोगों को डेंगू का डंक लगने की पुष्टी हुई है। इसके साथ ही जिले में डेंगू के मामलों की कुल संख्या 11 हो गई है। इनमें से 9 मामले सिर्फ अगस्त में ही सामने आए हैं।

    यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर सरकार का नया फरमान, सरकारी कार्यालयों में इस्तेमाल नहीं होंगी यूएसबी-पेन ड्राइव, जानिए क्या है वजह

    स्वास्थ्य विभाग की मलेरिया टीमों ने सर्वे करने के साथ दवा का छिड़काव शुरू कर दिया है। मलेरिया टीम में शामिल सुभाष चंद्र, रमेश कुमार, काली दास, राकेश कुमार ने बताया कि जिन इलाकों में डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं, हम वहां जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। इसके साथ घरों में दवा का छिड़काव भी कर रहे हैं।

    हम लोगों को बता रहे हैं कि डेंगू से बचाव जागरूकता से ही संभव है। अपने घरों के अंदर व बाहर साफ पानी को ज्यादा दिनों तक जमा नहीं होने दें। गमले, पानी के कूलर व अन्य चीजों की लगातार जांच करते रहें। अगर कोई बीमार होता है तो वह तुरंत अस्पताल पहुंच कर जांच करवाए।

    यह भी पढ़ें- जिला कठुआ में भूस्खलन के चपेट में आकर महिला की मौत, बारिश-भूस्खलन से जनजीवन अस्त-व्यस्त, कई गांवों का संपर्क कटा