Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Udhampur Accident: उधमपुर में बड़ा हादसा, राहगीर को टक्कर मार नदी में जा गिरी कार; एक की मौत-दो घायल

    By Jagran NewsEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Sat, 17 Jun 2023 08:50 PM (IST)

    उधमपुर में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को एक सड़क दुर्घटना हो गई। इस दुर्घटना में एक 34 वर्षीय व्यक्ति संजय कुमार की मौत हो गई और 2 घायल हो गए। यहां एक कार ने एक राहगीर को टक्कर मार दी और उसके बाद पुल से नदी में जा गिरी।

    Hero Image
    उधमपुर में बड़ा हादसा, राहगीर को टक्कर मार नदी में जा गिरी कार; एक की मौत-दो घायल

    उधमपुर, जागरण संवाददाता। उधमपुर से सात किलोमीटर दूर मलाड़ इलाके में बिरमा पुल के पास एक अनियंत्रित स्कार्पियो कार एक राहगीर को चपेट में लेते हुए पुल से नीचे जा गिरी। इस हादसे में स्थानीय युवक की मौत हो गई। जबकि स्कार्पियो सवार दो भाई घायल हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के मुताबिक, स्कार्पियो कार जम्मू की तरफ जा रही थी। शाम सवा सात बजे के करीब स्कार्पियो वाहन चालक ने बिरम पुल इलाके में वाहन पर से अपना नियंत्रण घो दिया। जिसके चलते बिरमा पुल के पास बने मलाड़ रिजार्ट के नजदीक अनियंत्रित कार सड़क किनारे चल रहे एक राहगीर को अपनी चपेट में लेते हुए पुल से नीचे जा गिरी।

    राहगीर ने अस्पताल में तोड़ा दम

    कार की चपेट में आने से राहगीर भी पुल से नीचे गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के फौरन बाद स्थानीय लोगों राहत और बचाव कार्य में जुट गए। कुछ ही देर में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। स्थानीय लोगों और पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चला कर हादसे में गंभीर रूप से घायल राहगीर व वाहन में सवार दोनों घायलों को उधमपुर जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर स्थानीय युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

    वहीं, स्कार्पियो चालक सहित दोनों सवारों को प्राथमिक उपचार के बाद सरकारी मेडिकल कॉलेज जम्मू रेफर कर दिया गया। मृतक की पहचान संजय कुमार (34) पुत्र देवी राम निवासी बट्टलबालियां बताई गई है। जबकि घायलों की पहचान मोहम्मद गफूर पुत्र आजम और उसके भाई याकूब अली पुत्र आजम दोनों निवासी नजदीक बत्रा अस्पताल जम्मू बताई है।

    पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव गृह में रखवा दिया है। हादसे की वजह वाहन की तेज रफ्तार बताई जा रही है।

    ये भी पढ़ें- अमरनाथ यात्रा को सुरक्षित बनाने में अहम भूमिका निभाएगी वायुसेना, पवित्र गुफा के पास रेकी करेंगे हेलीकॉप्टर