Vaishno Devi News: माता वैष्णे के भत्तों के लिए आई बड़ी खबर, श्राइन बोर्ड ने बता दिया किस दिन से शुरू होगी यात्रा
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के अनुसार यदि मौसम अनुकूल रहा तो बुधवार से वैष्णो देवी यात्रा फिर शुरू हो सकती है। कटड़ा में रुके श्रद्धालुओं में खुशी की लहर है क्योंकि वे 22 दिनों से यात्रा शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। इससे पहले खराब मौसम के कारण यात्रा शुरू करने का निर्णय वापस लेना पड़ा था पर श्रद्धालुओं की मांग जारी है।

राकेश शर्मा, कटड़ा। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने अपने एक्स हैंडल पर रात्रि 08:30 बजे जानकारी दी कि बुधवार को मां वैष्णो देवी की यात्रा सुचारु की जा सकती है अगर मौसम ने साथ दिया तो। जिसको लेकर कटड़ा में रुके श्रद्धालुओं में खुशी की लहर दौड़ आई है।
पर बुधवार यानी कि आज यह देखना जरूरी होगा की मौसम किस तरह से साथ देता है अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो मां वैष्णो देवी की यात्रा 22 दिन के उपरांत बुधवार यानी कि आज शुरू हो सकती है।
बता दें कि इससे पहले बीते शुक्रवार को श्री माता वैष्णो देवी साइन बोर्ड ने अपने एक्स हैंडल पर जानकारी दी थी कि बीते रविवार को मां वैष्णो की यात्रा शुरू की जाएगी परंतु अचानक मौसम में करवट बदली और लगातार बारिश शुरू हो गई।
जय माता दी वैष्णो देवी यात्रा अनुकूल मौसम की स्थिति में 17 सितंबर, 2025 (बुधवार) से पुनः शुरू होगी। भक्तों से अनुरोध है कि वे आधिकारिक संचार माध्यमों के माध्यम से अपडेट रहें। बुकिंग के लिए कृपया https://t.co/gFa2a0hbUM @OfficeOfLGJandK @diprjk पर जाएँ।@LabhuGarg
— Ma Shri Vaishno Devi 🙏 (@LabhuGarg) September 16, 2025
जिसके चलते श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड को यात्रा शुरू करने का फैसला वापस लेना पड़ा । हालांकि आधार शिवीर कटड़ा में रुके श्रद्धालु लगातार मांग कर रहे हैं कि उन्हें मां वैष्णो देवी की ओर प्रस्थान करने की इजाजत दी जाए।
पर मौसम पल-पल अपने रंग बदल रहा है जिसके कारण मां वैष्णो देवी की यात्रा सुचारू नहीं हो पा रही है। हालांकि अभी भी मौसम के कुछ तेवर बदले हुए हैं जिसके कारण बीच-बीच में हल्की बुटाबंदी हो रही है। पर बुधवार यानी कि आज अगर मौसम ने साथ दिया तो मां वैष्णो देवी की यात्रा 22 दिन के उपरांत शुरू हो सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।