Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vaishno Devi News: माता वैष्णे के भत्तों के लिए आई बड़ी खबर, श्राइन बोर्ड ने बता दिया किस दिन से शुरू होगी यात्रा

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 10:29 PM (IST)

    श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के अनुसार यदि मौसम अनुकूल रहा तो बुधवार से वैष्णो देवी यात्रा फिर शुरू हो सकती है। कटड़ा में रुके श्रद्धालुओं में खुशी की लहर है क्योंकि वे 22 दिनों से यात्रा शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। इससे पहले खराब मौसम के कारण यात्रा शुरू करने का निर्णय वापस लेना पड़ा था पर श्रद्धालुओं की मांग जारी है।

    Hero Image
    मां वैष्णो देवी की यात्राबुधवार से हो सकती है शुरू। फाइल फोटो

    राकेश शर्मा, कटड़ा। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने अपने एक्स हैंडल पर रात्रि 08:30 बजे जानकारी दी कि बुधवार को मां वैष्णो देवी की यात्रा सुचारु की जा सकती है अगर मौसम ने साथ दिया तो। जिसको लेकर कटड़ा में रुके श्रद्धालुओं में खुशी की लहर दौड़ आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर बुधवार यानी कि आज यह देखना जरूरी होगा की मौसम किस तरह से साथ देता है अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो मां वैष्णो देवी की यात्रा 22 दिन के उपरांत बुधवार यानी कि आज शुरू हो सकती है।

    बता दें कि इससे पहले बीते शुक्रवार को श्री माता वैष्णो देवी साइन बोर्ड ने अपने एक्स हैंडल पर जानकारी दी थी कि बीते रविवार को मां वैष्णो की यात्रा शुरू की जाएगी परंतु अचानक मौसम में करवट बदली और लगातार बारिश शुरू हो गई।

    जिसके चलते श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड को यात्रा शुरू करने का फैसला वापस लेना पड़ा । हालांकि आधार शिवीर कटड़ा में रुके श्रद्धालु लगातार मांग कर रहे हैं कि उन्हें मां वैष्णो देवी की ओर प्रस्थान करने की इजाजत दी जाए।

    पर मौसम पल-पल अपने रंग बदल रहा है जिसके कारण मां वैष्णो देवी की यात्रा सुचारू नहीं हो पा रही है। हालांकि अभी भी मौसम के कुछ तेवर बदले हुए हैं जिसके कारण बीच-बीच में हल्की बुटाबंदी हो रही है। पर बुधवार यानी कि आज अगर मौसम ने साथ दिया तो मां वैष्णो देवी की यात्रा 22 दिन के उपरांत शुरू हो सकती है।