बिना किसी परेशानी के वैष्णो देवी की यात्रा जारी, श्रद्धालुओं के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध; ट्रेन के चलते भक्त परेशान
कटड़ा में माता वैष्णो देवी की यात्रा में ट्रेनों के रद्द होने से अपेक्षित वृद्धि नहीं हो रही है। श्रद्धालुओं को पंजीकरण और दर्शन में कोई परेशानी नहीं हो रही है। हेलीकॉप्टर, रोपवे और अन्य सेवाएं सुचारू रूप से चल रही हैं, जिससे श्रद्धालु उत्साहित हैं।
-1762188799430.webp)
बिना किसी परेशानी के वैष्णो देवी की यात्रा जारी। फाइल फोटो
संवाद सहयोगी, कटड़ा। फिलहाल मां वैष्णो की यात्रा में कोई खास बढ़ोतरी देखने को नहीं मिल रही है, जिसकी मुख्य वजह कटड़ा में पहुंचने वाली अधिकांश ट्रेनों का स्थगित होना जिसको लेकर तमाम कोशिशें के बावजूद मां वैष्णो देवी की यात्रा में कोई खास बढ़ोतरी देखने को कम ही मिल रही है।
हालांकि, वर्तमान में जो भी श्रद्धालु मां वैष्णो देवी की यात्रा कर रहे हैं किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है। पंजीकरण की बात हो या मां वैष्णो देवी के दिव्य दर्शनों की बात श्रद्धालुओं को कोई खास इंतजार नहीं करना पड़ रहा है। तो दूसरी ओर हेलीकॉप्टर सेवा के साथ ही रोपवे केवल कार सेवा, बैटरी कार सेवा तथा घोड़ा, पिट्टू, पालकी आदि की सेवाएं बिना किसी परेशानी के श्रद्धालुओं को उपलब्ध हो रही हैं।
श्रद्धालु परिवार के साथ सेवाओं का लाभ उठाते हुए उत्साह के साथ अपनी मां वैष्णो देवी की यात्रा कर रहे हैं। हालांकि श्रद्धालु मां वैष्णो देवी की यात्रा पूरी करने के बाद कटड़ा में प्रसाद के रूप में खरीदारी कर रहे हैं परंतु यात्रा में कमी के कारण बाजारों में काम ही चहल-पहल श्रद्धालुओं की देखने को मिल रही है। जिसको लेकर व्यापारी वर्ग भी लगातार चिंतित नजर आ रहा है।
फिलहाल मौसम सुहावना लगातार बना हुआ है, हालांकि आम दिनों की तरह सोमवार को भी दिन भर धूप खिली रही पर उसके साथ ही लगातार ठंडी हवाएं चलती रही श्रद्धालु सुहावने मौसम का आनंद लेते हुए श्रद्धा के साथ अपनी मां वैष्णो देवी की यात्रा जारी रखे हुए हैं।
बीते 2 नवंबर को 17200 श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगाई थी तो वहीं 3 नवंबर यानी की सोमवार बाद दोपहर 3:00 तक करीब 10000 श्रद्धालु पंजीकरण करवा कर भवन की ओर रवाना हो चुके थे और श्रद्धालुओं का आना लगातार जारी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।