21वें दिन भी वैष्णो देवी की यात्रा स्थगित, श्रद्धालुओं ने किया प्रदर्शन; घोड़ा-पिट्ठू वाले को सताने लगी अब ये चिंता
मां वैष्णो देवी की यात्रा लगातार 21वें दिन भी स्थगित रही जिससे कटड़ा में श्रद्धालुओं ने प्रदर्शन किया और यात्रा शुरू करने की मांग की। श्राइन बोर्ड के बाहर मजदूरों ने भी प्रदर्शन किया क्योंकि यात्रा बंद होने से उनके परिवार का भरण-पोषण मुश्किल हो गया है। प्रशासन ने बताया कि मौसम खराब होने और मार्गों की मरम्मत के कारण यात्रा स्थगित है।

राकेश शर्मा, कटड़ा। मां वैष्णो देवी की यात्रा लगातार 21वें दिन यानी सोमवार को भी स्थगित रही। जो श्रद्धालु आधार शिविर कटड़ा पहुंचे हैं, वह लगातार मां वैष्णो देवी की यात्रा शुरू करने की मांग कर रहे हैं। इस संदर्भ में श्रद्धालुओं ने सोमवार दोपहर को कटड़ा के मुख्य बस अड्डे पर यात्रा शुरू करने को लेकर प्रदर्शन किया।
उन्होंने श्राइन बोर्ड तथा प्रशासन से आग्रह किया कि उन्हें मां वैष्णो देवी की यात्रा करने की अनुमति दी जाए। देश भर के कोने-कोने से श्रद्धालुओं ने लगभग एक घंटे तक प्रदर्शन कर रोष जताया। इस दौरान एसडीएम कटड़ा और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने श्रद्धालुओं को समझाया कि मौसम की स्थिति अभी अनुकूल नहीं है।
सभी मार्गों की मरम्मत का कार्य चल रहा है। जैसे ही मौसम में सुधार होगा और सभी मार्ग दुरुस्त होंगे, तब ही मां वैष्णो देवी की यात्रा को सुचारू किया जाएगा।
दूसरी ओर मां वैष्णो देवी की यात्रा जल्द शुरू करने की मांग को लेकर श्राइन बोर्ड के केंद्रीय कार्यालय के बाहर घोड़ा, पिट्टू और पालकी आदि के रूप में कार्य करने वाले मजदूरों ने नेता भूपेंद्र सिंह जमवाल के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। मजदूरों का कहना है कि यात्रा बंद होने से उनके परिवार का पोषण करना कठिन हो गया है।
इसलिए वे जल्द से जल्द मां वैष्णो देवी की यात्रा शुरू करने की मांग कर रहे हैं। कटड़ा के एसडीएम पियूष दोत्रा ने प्रदर्शन कर रहे मजदूरों से बात की और उन्हें समझाया कि परिस्थिति अनुकूल होने पर ही यात्रा शुरू की जा सकती है।
इसके बाद मजदूरों और श्रद्धालुओं को समझाकर शांत किया गया। एसडीएम दोत्रा ने कहा कि मां वैष्णो देवी की यात्रा शुरू करने को लेकर आकलन किया जा रहा है। जैसे ही मौसम साफ होगा तो श्रद्धालुओं को भवन की ओर रवाना किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि 26 अगस्त को मां वैष्णो देवी मार्ग पर अद्कुंवारी मंदिर क्षेत्र में भूस्खलन हुआ था, जिसमें 34 श्रद्धालुओं ने अपनी जान गंवाई थी। कई श्रद्धालु घायल हुए थे। तब से मां वैष्णो देवी की यात्रा पूरी तरह से स्थगित है।
22 सितंबर से यात्रा शुरू होने की संभावना
मौसम की बेरुखी के कारण श्रद्धालुओं का इंतजार बढ़ता जा रहा है। हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण मां वैष्णो देवी के पारंपरिक मार्ग पर सांझी छत क्षेत्र में भूस्खलन हुआ। हालांकि मार्ग को साफ कर दिया गया है, लेकिन अभी भी फिसलन बनी हुई है।
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिन और मौसम की बेरुखी जारी रह सकती है। इस स्थिति को देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि मां वैष्णो देवी की यात्रा संभवतः आगामी 22 सितंबर को शुरू होने वाले शारदीय नवरात्रों में प्रारंभ हो सकती है।
श्राइन बोर्ड का कहना है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि है। इसके साथ कोई समझौता नहीं किया जा सकता। श्रद्धालुओं को मां वैष्णो देवी की यात्रा को लेकर अभी कुछ दिन और इंतजार करना पड़ सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।