Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरिया में होने वाली पैरा वर्ल्ड आर्चरी चैम्पियनशिप-2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे दिव्यांग तीरंदाज पवन कुमार

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 06:07 PM (IST)

    दिव्यांग तीरंदाज पवन कुमार ने राष्ट्रीय पैरा आर्चरी टीम में जगह बनाकर जम्मू-कश्मीर और श्राइन बोर्ड को गौरवान्वित किया है। दृष्टिबाधित पवन कुमार को श्राइन बोर्ड ने 7 लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी है। वह 20 से 29 सितंबर तक ग्वांगजू कोरिया में होने वाली पैरा वर्ल्ड आर्चरी चैंपियनशिप-2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

    Hero Image
    श्राइन बोर्ड युवाओं को खेलों में प्रोत्साहित कर रहा है, और पवन कुमार का चयन इसका प्रमाण है।

    संवाद सहयोगी, जागरण, कटड़ा। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के खेल पहल के तहत तैयार किए गए दिव्यांग तीरंदाज पवन कुमार ने अपनी पहचान बनाई है और अब राष्ट्रीय पैरा आर्चरी टीम में जगह पाकर जम्मू-कश्मीर एवं श्राइन बोर्ड का गौरव बढ़ाया है। पवन कुमार, जो दृष्टिबाधित हैं, को श्राइन बोर्ड ने उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु 7 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की है।अ

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पवन कुमार 20 से 29 सितंबर तक ग्वांगजू, कोरिया में आयोजित होने वाली पैरा वर्ल्ड आर्चरी चैंपियनशिप-2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह उनके लिए एक बड़ा अवसर है और उन्हें इस चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करने की उम्मीद है।

    यह भी पढ़ें- कश्मीर के रैनावाड़ी इलाके में दर्दनाक सड़क हादसे में 12 वर्षीय स्कूली छात्रा की मौत, 4 अन्य घायल

    श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सचिन कुमार वैश्य ने कहा कि बोर्ड लगातार युवाओं को खेलों में प्रोत्साहित कर रहा है। उन्होंने कहा कि पवन कुमार का चयन इस बात का प्रमाण है कि सही मार्गदर्शन और संस्थागत सहयोग से दिव्यांग खिलाड़ी भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकते हैं।

    गौरतलब है कि श्राइन बोर्ड स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स वर्तमान में 150 से अधिक उभरते खिलाड़ियों को विभिन्न खेल विधाओं में प्रशिक्षित कर रहा है। श्राइन बोर्ड की आर्चरी अकादमी को ‘खेलो इंडिया’ कार्यक्रम के तहत मान्यता भी प्राप्त है।

    श्राइन बोर्ड की आर्चरी अकादमी को ‘खेलो इंडिया’ कार्यक्रम के तहत मान्यता भी प्राप्त है। इस अवसर पर श्राइन बोर्ड के संयुक्त सीईओ सतीश कुमार शर्मा, सहायक सीईओ ध्रुव गुप्ता और पवन कुमार के परिजन भी मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें- कश्मीर में संकट के बीच सीएम उमर की पेरिस यात्रा, विरोधियों ने लोगों की समस्याओं को अनदेखा करने का लगाया आरोप