Jharkhand News: बोकारो के विस्थापित छात्र-छात्राओं को BSL देगा स्कॉलरशिप, इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
बोकारो इस्पात संयंत्र ने विस्थापित परिवारों के बच्चों के लिए बिरसा मुंडा छात्रवृत्ति योजना शुरू की है। सत्र 2025-27 के लिए 25 छात्रों को लाभ मिलेगा। मैट्रिक पास और इंटरमीडिएट में दाखिला लेने वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं। चयनित छात्रों को दो साल तक 500 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे। आवेदन 30 सितंबर 2025 तक जमा किए जा सकते हैं।

जागरण संवाददाता, बोकारो। बोकारो इस्पात संयंत्र के निर्माण के कारण विस्थापित हुए लोगों के बच्चों को बेहतर पठन पाठन के लिए बीएसएल प्रबंधन बिरसा मुंडा छात्रवृति योजना की शुरूआत की है। सत्र 2025-27 के लिए शुरू की गई। इस योजना का लाभ विस्थापित परिवार के कुल 25 छात्र-छात्राओं को दिया जाएगा।
इसके लिए उन्हें अपना आवेदन मानव संसाधन विकास केंद्र के कमरा संख्या 1 में आगामी 30 सितंबर 2025 तक जमा करना होगा। आवेदन जमा होने के बाद छात्र-छात्राओं के योग्यता का मूल्यांकन कर उन्हें छात्रवृति का लाभ दिया जाएगा।
विस्थापित परिवार के वैसे वैध या सौतेले पुत्र-पुत्री जो की साल 2025 में मैट्रिक की परीक्षा पास कर इंटरमीडिएट की पढ़ाई के लिए मान्यता प्राप्त महाविद्यालय या विश्वविद्यालय में दाखिला प्राप्त किए हो। उन्हें बीएसएल प्रबंधन की ओर से प्रतिमाह स्कॉलरशिप के तौर पर 500 रुपये का भुगतान दो साल तक किया जाएगा।
जो की ऑनलाइन उनके बैंक खाते में भेज दी जाएगी। स्कॉलरशिप का लाभ लेने के लिए दस्तावेज के तौर पर अभिभावक एवं छात्र-छात्राओं के आधार कार्ड की प्रतिलिपि, डीपीएलआर द्वारा निर्गत विस्थापित प्रमाण पत्र तथा मैट्रिक का अंक प्रमाण पत्र देना अनिवार्य होगा।
वहीं, स्कॉलरशिप धारक के प्रदर्शन एवं आचरण का वार्षिक विवरण रिपोर्ट जो की उनके विद्यालय या महाविद्यालय द्वारा जारी की गई हो, उसे भी विहित प्रपत्र के साथ आवेदन में जमा करना आवश्यक किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।