Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जंगल में ड्रोन कैमरे से तलाशी के भी प्रशासन के हाथ खाली, तीसरे दिन नहीं मिला लैब तकनीशियन का सुराग

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 11:39 AM (IST)

    बोकारो में 27 अगस्त से लापता लैब तकनीशियन संतोष कुमार का तीसरे दिन भी कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने सेक्टर छह से सेक्टर 11 तक ड्रोन कैमरे से तलाशी की लेकिन नतीजा शून्य रहा। संतोष की पत्नी ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस को उनकी बाइक सेक्टर 11 पेट्रोल पंप के पास मिली थी।

    Hero Image
    तीसरे दिन नहीं मिला लैब तकनीशियन का सुराग

    जागरण संवाददाता, बोकारो। 27 अगस्त की सुबह ड्यूटी जाने के लिए अपने सेक्टर छह बी स्थित आवास से निकले लैब तकनीशियन संतोष कुमार का तीसरे दिन भी पुलिस को सुराग नही मिल सका।

    शनिवार को सेक्टर छह कब्रिस्तान से लेकर सेक्टर 11 के जंगल में पुलिस चप्पे-चप्पे को खंगाली। ड्रोन कैमरे की भी पुलिस ने मदद ली। चार घंटे इस जंगल के ऊपर ड्रोन कैमरा घूमा लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका।

    सेक्टर छह से लेकर सेक्टर 11 के हर संभावित ठिकानों पर तलाशी के बाद भी नतीजा शून्य रहने पर पुलिस अब दूसरे बिंदु पर भी जांच को आगे बढ़ाने की योजना बनाई है।

    बता दें कि पिंड्राजोरा सरकारी अस्पताल में बतौर लैब तकनीशियन काम करने वाले संतोष 27 अगस्त की सुबह घर से ड्यूटी जाने के लिए निकले थे। घर में ही इनका मोबाइल छूट गया था। संतोष अपने कार्यालय नहीं पहुंचे तो स्वजन इधर-उधर खोजने लगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनहोनी की आशंका बढ़ी तो उसी दिन तकनीशियन की पत्नी रूबी कुमारी ने थाने में उनके गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस इसके बाद जांच शुरू की।

    स्वजनों के साथ मिलकर पुलिस ने जांच शुरू की तो इनकी बाइक सेक्टर 11 पेट्रोल पंप के पास लावारिश मिली। वह एक महिला के साथ बाइक पर जाते पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरों मेें जाते दिखे।

    पुलिस ने अंतिम बार बाइक पर बैठकर जाती दिखी महिला को खोज निकाला। इससे पूछताछ हुई लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लग सका। पुलिस ने टीवी टावर के पास स्थित एक दुकान के सीसीटीवी कैमरों को के अलावा अन्य जगहों के कैमरों को खंगाला, लेकिन सेक्टर 11 पेट्रोल पंप के बाद उनका कोई सुराग हाथ नहीं लग सका।

    शुक्रवार को पुलिस खोजी कुत्तों की मदद ली। सफलता नहीं मिलने पर शनिवार को ड्रोन की मदद ली गई। सभी कवायद करने के बाद भी पुलिस के हाथ पूरे मामले में खाली हैं।

    गायब लैब तकनीशियन की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। सीसीटीवी कैमरों की मदद ली गई। सफलता नहीं मिलने पर खोजी कुत्ते व ड्रोन की भी मदद ली गई है। पुलिस अन्य कई बिंदुओं पर भी जांच कर रही है। -आलोक रंजन, सिटी डीएसपी बोकारो।