बोकारो के गोमिया में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में गांजा और अवैध शराब बरामद
बोकारो के गोमिया में पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में गांजा और अवैध शराब बरामद की। जरीडीह थाना क्षेत्र के कारोबारी से मिली सूचना के आधार पर सियारी में कार्रवाई की गई। इस दौरान 80 किलो गांजा और भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो संदिग्ध गिरफ्तार किए गए। मकान मालिक सुजीत कुमार साव भागने में सफल रहा।

जागरण संवाददाता, गोमिया (बोकारो)। बेरमो अनुमंडल पुलिस ने रविवार की देर रात छापेमारी कर भारी मात्रा में गांजा व अवैध शराब बरामद किया। बेरमो एसडीपीओ बशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया कि जरीडीह थाना क्षेत्र के कारोबारी सोनू कुमार राय द्वारा दी गई सूचना पर गोमिया थाना क्षेत्र के सियारी में कार्रवाई की गई, जहां से 80 किलो गांजा व भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर बेरमो एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित छापेमारी टीम ने गांधीग्राम सियारी बिछवा टोली गांव के समीप सुजीत कुमार साव के घर छापेमारी कर गांजा व शराब बरामद किया। हालांकि मकान मालिक सह कारोबारी सुजीत कुमार साव अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।
एसडीपीओ सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मादक पदार्थ व इसके कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी की जा रही है। इसी क्रम में रविवार की देर रात जरीडीह थाना क्षेत्र के एक कारोबारी के घर छापेमारी की गई।
गिरफ्तार कारोबारी से पूछताछ में उसने गोमिया थाना क्षेत्र के सियारी बिचा टोली निवासी सुजीत कुमार साव का नाम बताया। बताया कि वहां से भारी मात्रा में गांजा की आपूर्ति अन्य थाना क्षेत्रों व दुकानों में की जाती है।
मिली सूचना के आधार पर जरीडीह व पेटरवार थाना पुलिस के सहयोग से छापेमारी की गई, जहां से एक-एक किलो के 80 पीस गांजा के बंडल जिसका वजन कुल 80 किलो था, के साथ ही भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद की गईं।
पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। मौके पर एसडीपीओ के अलावा जरीडीह थाना प्रभारी बिपिन महतो, पेटरवार थाना प्रभारी राजू कुमार मुंडा, गोमिया थाना प्रभारी रवि कुमार मेहता अपने दल-बल के साथ मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।