Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: BSL के नए निदेशक प्रभारी के लिए अगले महीने होगा इंटरव्यू, जारी हुई उम्मीदवारों की सूची

    Updated: Sun, 27 Jul 2025 04:35 PM (IST)

    सेल के बोकारो इस्पात संयंत्र में नए निदेशक प्रभारी की नियुक्ति के लिए साक्षात्कार जल्द होगा। वर्तमान निदेशक बीके तिवारी के सेवानिवृत्त होने के बाद यह प्रक्रिया शुरू की गई है। निदेशक वाणिज्यिक पद के लिए भी साक्षात्कार 6 अगस्त को होगा जिसमें संजय अग्रवाल प्रमुख दावेदार हैं। अन्य पदों के लिए भी आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

    Hero Image
    बीएसएल में नए निदेशक प्रभारी के लिए अगले माह साक्षात्कार। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड सेल के बोकारो इस्पात संयंत्र में नए निदेशक प्रभारी पद के लिए अगले माह उम्मीदवारों का साक्षात्कार होगा। साक्षात्कार ऑनलाइन होगा, जहां सेल सहित अन्य सार्वजनिक उपक्रम कंपनी के कई अधिकारी इस पद के लिए अपनी दावेदारी को पेश करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीएसएल के वर्तमान निदेशक प्रभारी बीके तिवारी 31 अगस्त 2025 को सेवानिवृत्त होने वाले है। इसलिए लोक उद्यम चयन समिति इससे पूर्व ही यहां नए निदेशक प्रभारी के चयन को लेकर विभागीय प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।

    इसके लिए बाकायदा पद की अर्हता रखने वाले उम्मीदवारों से बीते वर्ष 23 नवंबर 2024 को आवेदन जमा लिया जा चुका है। इनमें मात्र 12 उम्मीदवार को ही उनकी योग्यता का मूल्यांकन कर साक्षात्कार में शामिल होने का अवसर दिया जाएगा।

    हालांकि, साक्षात्कार के बाद भी बीएसएल में स्थायी रूप से नए निदेशक प्रभारी के चयन में ढाई से तीन माह का समय लगना तय है। तब तक सेल मुख्यालय राउरकेला इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी को बीएसएल में डायरेक्टर इंचार्ज का अतिरिक्त प्रभार देने पर विचार मंथन कर रही है।

    निदेशक वाणिज्यिक पद की रेस में संजय अग्रवाल सबसे आगे

    महारत्न कंपनी सेल में नए निदेशक वाणिज्यिक पद के लिए उम्मीदवारों का साक्षात्कार 6 अगस्त 2025 को होगा। इसके बाद परिणाम की घोषणा इसी दिन कर दी जाएगी। साक्षात्कार ऑनलाइन दोपहर 3.30 बजे से लेकर शाम 5.30 बजे तक चलेगा।

    जहां सेल के अलावा अन्य दूसरे कंपनी के कुल 12 अधिकारी इस पद के लिए अपनी दावेदारी को पेश कर रहे है। इनमें सेल के अधिशासी निदेशक विपणन संजय अग्रवाल की दावेदारी को सबसे मजबूत माना जा रहा है।

    सेल के निदेशक वाणिज्यिक वीएस चक्रवर्थी 30 जून 2025 को रिटायर हो गए। इनके जगह सेल के निदेशक वित्त एवं लेखा एके पंडा को निदेशक वाणिज्यिक का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

    अब जबकि यहां स्थायी रूप से नए निदेशक वाणिज्यिक के चयन की प्रक्रिया को प्रारंभ कर दी गई है तो एके पंडा को शीघ्र ही डायरेक्टर कमर्शियल पद के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया जाएगा। हालांकि इसमें एक से डेढ़ माह का समय लगना तय है, क्योंकि चयनित अधिकारी के अंतिम चयन को मंजूरी मिलने में कैबिनेट कमेटी से वक्त लग जाता है।

    निदेशक वाणिज्यिक पद के उम्मीदवारों की सूची

    सेल में निदेशक वाणिज्यिक पद के लिए सेल सीएमओ के ईडी मार्केटिंग संजय अग्रवाल, सीजीएम नीरज मित्तल, सीजीएम अनिल कुमार अरोरा, सीजीएम तुषार कंठ, सीजीएम एम अरविंद, आरआइएनएल के डीजीएम आशीष दवे, एनटीपीसी के एडिशनल जीएम रविंद्र एच, मेकॉन के सीजीएम राजेश कुमार दत्ता, एनएमडीसी के चीफ विजिलेंस आफिसर बी विश्वनाथ तथा ओडिसा माइनिंग कारपोरेशन लिमिटेड के सीजीएम विवेक निशांत शामिल है।

    अखिल भारतीय सेवा के अधिकारी भी कर सकते हैं आवेदन

    स्टील सेक्टर की एक प्रमुख केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम में निदेशक (प्रभारी) के पद के लिए सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड ने आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस पद के लिए इंजीनियरिंग स्नातक अनिवार्य है और एमबीए धारकों को अतिरिक्त लाभ मिलेगा।

    आवेदकों के पास वरिष्ठ प्रबंधन स्तर पर तकनीकी और संचालन का अनुभव होना चाहिए। भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और भारतीय वन सेवा के अधिकारी, जो केंद्र सरकार में संयुक्त सचिव या समकक्ष पद पर कार्यरत हैं, इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    यह नियुक्ति तत्काल समायोजन के आधार पर की होगी। नियुक्त होने वाले अधिकारी को कम से कम 180000–340000 तक वेतनमान सेल देता है। सामान्य तौर पर यह वेतनमान झारखंड में प्रधान सचिव से लेकर मुख्य सचिव स्तर के अधिकारी को प्राप्त होता है।