भंडारीदह में शक्तिपुंज एक्सप्रेस का ठहराव शुरू, बोकारो में 6 अगस्त से रुकेगी मदार एक्सप्रेस
भंडारीदह रेलवे स्टेशन पर शक्तिपुंज एक्सप्रेस का ठहराव फिर से शुरू हो गया है। सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। कोरोना काल में इस ट्रेन का ठहराव बंद कर दिया गया था जिसके कारण स्थानीय लोगों में काफी उत्साह है। सांसद ने स्टेशन के सौंदर्यीकरण का भी आश्वासन दिया है।

संवाद सहयोगी, भंडारीदह (बेरमो)। भंडारीदह रेलवे स्टेशन पर शक्तिपुंज एक्सप्रेस का ठहराव शनिवार से शुरू हो गया। सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने यहां हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। हावड़ा से जबलपुर जाने वाली शक्तिपुंज एक्सप्रेस (11448) को भंडारीदह रेलवे स्टेशन पर बाजे-गाजे के साथ स्वागत किया गया।
ट्रेन के ठहराव को लेकर रेल विभाग द्वारा आयोजित समारोह में गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित हुए। ट्रेन के पहुंचते ही सांसद चौधरी ने लोको पायलट व मैनेजर को बुके व मिठाई देकर व हरी झंडी दिखा कर ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया।
इस दौरान कई जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। हावड़ा से जबलपुर जाने वाली शक्तिपुंज एक्सप्रेस (11448) शाम 18:56 बजे आएगी व 18:58 बजे प्रस्थान करेगी। जबकि जबलपुर से हावड़ा जाने वाली शक्तिपुंज एक्सप्रेस (11447) का ठहराव भंडारीदह में तीन अगस्त से होगा। यह दोपहर 15:36 बजे आएगी व 15:38 बजे प्रस्थान करेगी।
कोरोना काल में बंद हुआ था ठहराव
बता दें कि कोरोना काल के दौरान भंडारीदह में इस ट्रेन का ठहराव बंद कर दिया गया था। इस ट्रेन का ठहराव फिर शुरू होने से भंडारीदह सहित आसपास क्षेत्र के लोग काफी उत्साहित हैं। समारोह में सांसद चौधरी ने कहा कि भंडारीदह में शक्तिपुंज एक्सप्रेस के ठहराव को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री से मांग की थी, जो पूरी हुई।
उन्होंने कहा कि भंडारीदह व आसपास के गांवों के लोगों को बड़ा तोहफा मिला है। कोरोना काल में इस संसदीय क्षेत्र के जिस भी स्टेशन से ट्रेनों का ठहराव बंद हुआ है, उसे जल्द चालू कराया जाएगा। आगामी 6 अगस्त को बोकारो थर्मल स्टेशन में कोलकाता-मदार एक्सप्रेस का ठहराव शुरू होगा।
कहा कि भंडारीदह रेलवे स्टेशन में सुविधाओं का घोर अभाव दिखाई दे रहा, इसको लेकर जल्द पहल करते हुए स्टेशन का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। इस दौरान महिला नेत्री यशोदा देवी, मुखिया बीणा देवी, पूर्व मुखिया नकुल महतो, वरिष्ठ नेता सुरेंद्र गिरि, नवीन कुमार महतो, बिगन महतो, रविंद्र गिरि आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।