कोयलांचल में घरवालों को बंधक बना कर डकैती बन गया चलन, खौफ में लोग; पुलिस के हाथ खाली
बेरमो में बेखौफ अपराधी घरों में घुसकर डकैती की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं जहां वे परिवारों को बंधक बनाकर लूटपाट करते हैं। पिछले डेढ़ साल में कई ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन पुलिस केवल एक मामले का ही खुलासा कर पाई है। इस स्थिति से स्थानीय लोग दहशत में हैं और अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं।

रवि कुमार, जागरण, नावाडीह (बेरमो): बेरमो कोयलांचल के थाना क्षेत्रों में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। आए दिन घर में घुसकर परिवार को बंधक बनाकर और मारपीट कर लाखों की डकैती की वारदातें हो रही हैं। हैरानी की बात यह है कि ज्यादातर मामलों में पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है।
ताजा मामला नावाडीह थाना क्षेत्र के मानपुर का है, जहां एक व्यवसायी के घर में घुसकर लाखों की डकैती को अंजाम दिया गया। इस घटना के बाद से ही पुलिस के हाथ खाली हैं। पिछले डेढ़ साल में इस तरह की पांच से ज़्यादा घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस सिर्फ एक मामले का ही खुलासा कर पाई है। इसके अलावा, कई घरों में चोरी के बाद बाहर से कुंडी लगाकर फरार होने के मामले भी सामने आए हैं, जिसने लोगों में दहशत फैला दी है।
हाल ही में, 18 अगस्त को नावाडीह के डाही में कोमल ट्रेडर्स के मालिक धानेश्वर साहू के घर हुई भीषण डकैती के बाद यह मुद्दा फिर से गरमा गया है। घटना के बाद सीआईडी और बोकारो एसपी हरविंदर सिंह ने घटनास्थल का मुआयना किया और जल्द से जल्द खुलासे का आश्वासन दिया है।
पहले भी ऐसी वारदात
केस 1: झामुमो नेता के घर लूट
अगस्त 2020 की रात, झामुमो नेता तापेश्वर महतो के घर भी लूटपाट हुई थी। पांच साल बीत जाने के बाद भी पुलिस इस मामले का खुलासा नहीं कर पाई है। अपराधी नकद और जेवरात लेकर फरार हो गए थे, जिनकी पहचान आज तक नहीं हो सकी।
केस 2: खरपीटो विद्युत सब स्टेशन पर बार-बार हमला
जुलाई 2021 में, खरपीटो विद्युत सब स्टेशन में नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने कर्मचारियों को रिवाल्वर दिखाकर लाखों के पार्ट्स चुरा लिए थे। इसके बाद मार्च 2022 और मई 2024 में भी इसी तरह की वारदातें हुईं। इन मामलों में 2022 में पुलिस ने सिर्फ एक अपराधी को गिरफ्तार किया था। उसके बाद तत्कालीन थाना प्रभारी के तबादले के बाद से अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी।
केस 3: मनरेगा इंजीनियर के घर डकैती
जून 2024 में, गुंजरडीह निवासी मनरेगा कनीय अभियंता परमेश्वर महतो के घर भी डकैती हुई थी। इस मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया था और केस का खुलासा भी किया।
केस 4: चावल विक्रेता के घर लूट
नवंबर 2024 को, चिरुडीह निवासी चावल विक्रेता पुरुषोत्तम साव के घर भीषण डकैती हुई। हथियारबंद अपराधियों ने रिवाल्वर दिखाकर 60 हजार रुपये नकद और 3.5 लाख रुपये के जेवरात लूट लिए थे। इस दौरान उन्होंने पुरुषोत्तम साव, उनकी पत्नी और बेटे के साथ मारपीट भी की। पुलिस इस मामले में भी कोई सुराग नहीं लगा पाई है।
केस 5: कुंडी लगाकर चोरी की वारदातें
23 नवंबर 2024 को पेक नारायणपुर के बेलरगढ़ा में लतीफ अंसारी के घर से अज्ञात अपराधियों ने 65 हजार रुपये नकद और 2.5 लाख के जेवरात चोरी कर लिए। ठीक दो दिन बाद, 25 नवंबर 2024 को नावाडीह के गोरमारा में लखन महतो, पार्वती देवी और रेशमी देवी के घरों में भी इसी तरह चोरी की वारदात हुई।
दोनों ही मामलों में चोर बाहर से कुंडी लगाकर फरार हो गए। इन वारदातों में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी न होने से स्थानीय लोग अब भी दहशत में हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।