Chatara News: स्कूली छात्रों के लिए बैंक खाता खुलवाने का विशेष अभियान, 21 हजार बच्चों के भरे गए फॉर्म
चतरा जिले में उपायुक्त कीर्तिश्री जी. के निर्देशानुसार सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों के बैंक खाते खोलने का विशेष अभियान चल रहा है। इस अभियान में अब तक 21 हजार बच्चों के फॉर्म भरे जा चुके हैं जिनमें से 2200 से अधिक खाते खोले जा चुके हैं। इसका उद्देश्य है कि सरकार द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति सीधे बच्चों के खाते में पहुंचे।

जागरण संवाददाता, चतरा। जिले में सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं का बैंक खाता खोलने का विशेष अभियान युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है। उपायुक्त कीर्तिश्री जी. के निर्देश पर यह अभियान आठ सितंबर से शुरू हुआ।
दस दिनों में 21 हजार बच्चों का फार्म भरा गया है। यह अभियान गंभीरता से और उत्साह के साथ चलाया जा रहा है। उपायुक्त ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य यह है कि सरकार द्वारा दी जाने वाली छात्रवृत्ति, पोशाक व अन्य शैक्षिक लाभ की राशि सीधे बच्चों के खाते में पहुंचे।
प्रशासन का मानना है कि इससे बिचौलियों की भूमिका खत्म होगी और राशि समय पर विद्यार्थियों तक पहुंचेगी। जिले के कुल 1569 सरकारी विद्यालयों में एक साथ शिविर लगाकर कक्षा एक से 12 तक के विद्यार्थियों के खाते खोले जा रहे हैं। उनमें से 2200 से ज्यादा बच्चों के खाते खुल चुके हैं। बाकी आवेदनों पर बैंक तेजी से काम कर रहे हैं।
उपायुक्त ने बताया कि खाते खोलने के दौरान जिन छात्रों के आधार कार्ड या जन्म प्रमाणपत्र से जुड़ी समस्याएं सामने आईं, उन्हें भी शिविर में ही सुलझाया जा रहा है। जिला प्रशासन का कहना है कि किसी भी पात्र विद्यार्थी को योजना से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा।
अभियान की सफलता सुनिश्चित करने के लिए उपायुक्त प्रतिदिन शाम सात बजे अधिकारियों के साथ आनलाइन बैठक कर प्रगति की समीक्षा कर रही हैं। इस बैठक में प्रखंड वार रिपोर्ट ली जाती है और बैंकों व शिक्षा विभाग के अधिकारियों को समय पर काम पूरा करने का निर्देश दिया जाता है।
उपायुक्त ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शिविरों में पहुंचें और आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराएं। साथ ही उन्होंने शिक्षकों, विद्यालय प्रबंधन समितियों, बैंक प्रतिनिधियों और पंचायत प्रतिनिधियों से भी सहयोग की अपेक्षा की है, ताकि जिले के हर पात्र विद्यार्थी का खाता खोला जा सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।