Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand: बालू तस्करी को लेकर बड़े अधिकारी को किया गया सस्पेंड, चौकीदार भी निलंबित; अब थानेदार पर भी गिरेगी गाज

    By Jagran NewsEdited By: Piyush Pandey
    Updated: Sun, 02 Feb 2025 03:11 PM (IST)

    चतरा जिला प्रशासन ने बालू तस्करी को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। उपायुक्त रमेश घोलप ने बालू तस्करी में संलिप्त राजस्व उपनिरीक्षक और सोकी पंचायत के चौकीदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उपायुक्त की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। बालू खनन को रोकने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है और उचित कार्रवाई भी कर रही है।

    Hero Image
    बालू तस्करी में संलिप्त राजस्व कर्मचारी और चौकीदार निलंबित। (सांकेतिक तस्वीर)

    संवाद सहयोगी, चतरा। चतरा जिला प्रशासन ने बालू तस्करी में संलिप्त पदाधिकारियों और कर्मियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।

    उपायुक्त रमेश घोलप ने मयूरहंड के राजस्व उपनिरीक्षक सुदर्शन कुमार एवं मयूरहंड प्रखंड के सोकी पंचायत के चौकीदार धनेश्वर रविदास को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

    जबकि जिला खनन पदाधिकारी मनोज टोप्पो, खान निरीक्षक व मयूरहंड अंचल अधिकारी मनीष कुमार को स्पष्टीकरण मांगा गया है। स्पष्टीकरण में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

    थाना प्रभारी को हटाने की अनुशंसा

    वहीं पुलिस अधीक्षक विकास कुमार को पत्र लिखते हुए मयूरहंड थाना प्रभारी अमित कुमार को हटाने की अनुशंसा की गई है।

    दरअसल उपायुक्त रमेश घोलप को मयूरहंड के सोकी पंचायत में बालू की अवैध तस्करी में स्थानीय अधिकारियों और कर्मियों के संलिप्त होने की लगातार शिकायत मिल रही थी।

    जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए सिमरिया अनुमंडल पदाधिकारी सन्नी राज के नेतृत्व में तीन सदस्यों की जांच टीम बनाई गई। गठित टीम के सदस्यों ने मामले की सूक्ष्मता से जांच की।

    जिसमें जिला खनन पदाधिकारी, खान निरीक्षक, अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी, राजस्व उपनिरीक्षक और चौकीदार संलिप्त पाए गए। अनुमंडल पदाधिकारी ने जांच रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपा। जिसके आधार पर उपायुक्त ने उपर्युक्त के खिलाफ कार्रवाई की है।

    उपायुक्त ने स्पष्ट रूप से कहा है कि बालू की अवैध तस्करी में संलिप्त दोषी अधिकारी, कर्मी और माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    अवैध बालू खनन के खिलाफ छापेमारी, दो ट्रैक्टरों को किया जब्त

    वहीं दूसरी ओर उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देशानुसार लातेहार जिले के अंतर्गत अवैध खनन एवं परिवहन पर रोक लगाने के उद्देश्य से औचक छापेमारी कर जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी क्रम में शनिवार को अवैध खनन एवं परिवहन के विरूद्ध खनन विभाग द्वारा सघन जांच एवं छापेमारी के क्रम में सिकनी कोलियरी के पास दो ट्रैक्टरों को अवैध बालू परिवहन में जब्त कर संबंधित थाना प्रभारी को सुपुर्द कर दिया गया।

    जिला खनन पदाधिकारी नदीम सफी ने बताया कि खनन टीम द्वारा दोनों अनुमंडल अंतर्गत अवैध खनन एवं परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए निरंतर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।

    जांच के क्रम में चंदवा थाना क्षेत्र के सिकनी कोलियरी के पास अवैध बालू परिवहन कर रहे दो ट्रैक्टरों को खनन विभाग के द्वारा जब्त किया गया है। जब्त वाहन पर कर्रवाई की जा रही है।

    जिला खनन पदाधिकारी नदीम शफी ने कहा है कि जिले में अवैध खनन,परिवहन एवं भंडारण करने वाले किसी भी कीमत में बख्सें नहीं जाएगें। उन्होंने कहा कि अवैध खनन करने वालों पर विभाग पूरी नजर बनाए हुए है।

    उन्होंने यह भी बताया कि उपायुक्त के निर्देशानुसार अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन करते पकड़े जाने पर संबंधित व्यक्ति पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

    अवैध खनन एवं परिवहन पर रोक लगाने के लिए अंचल अधिकारी बालूमाथ द्वारा बालूमाथ अंचल में कोयला वाहनों की जांच की गई और अंचल अधिकारी महुआडांड द्वारा नदी घाटों और ट्रैक्टर की जांच की गयी।

    लातेहार जिले में अंचलाधिकारियों द्वारा वाहन चालकों की ई–चालान की जांच की गई और आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

    यह भी पढ़ें- 

    Jharkhand News: झारक्राफ्ट पर बड़ा एक्शन, 95.93 लाख रुपये की वसूली के लिए कोर्ट ने खाता किया अटैच

    काली कमाई को रियल एस्टेट में करता था निवेश, कोयला खदान हमले की रची साजिश; अमन साहू के भाई के खिलाफ चार्जशीट फाइल