Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Deoghar News: इलाज के दौरान महिला की मौत, परिजनों में ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप

    Updated: Wed, 02 Jul 2025 01:39 PM (IST)

    देवघर के जसीडीह थाना क्षेत्र में एक 25 वर्षीय महिला सीता देवी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के परिवार ने पति पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    महिला की मौत के बाद अस्पताल में मौजूद परिजन। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, देवघर। जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र के धोबिया टोला गांव निवासी एक महिला की मौत हो गई। मृतका 25 वर्षीय सीता देवी के मायके वालों का आरोप है कि उसकी बेटी की हत्या कर दी गई है। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीता देवी को गंभीर हालत में इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

    जिले के रिखिया थाना क्षेत्र के लकड़ीगंज गांव निवासी उनके पिता का कहना है कि उसकी बेटी की शादी करीब पांच वर्ष पूर्व विक्रम चौधरी से हुई थी।

    इस शादी से उसे दो छोटे-छोटे बच्चे एक बेटी और एक बेटा भी है। शादी के बाद उसके ससुराल वाले मारपीट करते थे। उसके पति को शराब पीने की बुरी आदत थी। नशा करने के बाद वह अक्सर गाली-गलौज व मारपीट किया करता था।

    इसको लेकर पहले गांव में और फिर जसीडीह थाना में पंचायत कर दोनों पक्ष के बीच सुलह कराया गया था। इसी वर्ष 20 जनवरी को जसीडीह थाना में सुलह में कहा कि सीता के साथ मारपीट नहीं करेगा। वह शराब नहीं पिएगा।

    उसके बाद दोनों को घर भेज दिया गया था। मृतका के पिता का आरोप है कि कुछ दिनों तक सब ठीक रहा। लेकिन बाद में फिर से उसकी बेटी को प्रताड़ित किया जाने लगा।

    आरोप है कि मारपीट करने के बाद जहर देकर उसकी हत्या कर दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

    पुलिस को मामले में किसी नतीजे पर पहुंचने से पहले पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।